बॉलीवुड एक्ट्रेस पूडा हेगड़े आज्अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बात करेंगे उनके एथनिक लुक के बारे में। एक्ट्रेस अपने वेस्टर्न ही नहीं बल्कि एथनिक लुक में भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बता दें कि वेडिंग सीजन जल्द शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप भी लहंगा पहनने वाली हैं तो पूजा हेगड़े के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पूजा हेगड़े ने ये लहंगा हाल ही में मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में पहना था। इस लहंगे में पूजा काफी ग्लैमरस लुक दे रही थीं।
इस लुक में एक्ट्रेस बिल्कुल राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं। वेडिंग फंक्शन में एथनिक लुक की बात आती हैं तो महिलाओं की पहली पसंद लहंगा होता है। वहीं वेडिंग फंक्शन में आप अपने लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं तो उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
पूजा हेगड़े रितिक रोशन के साथ आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो में नजर आई थीं। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन पूजा हेगड़े को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की बड़ी तादाद है। पूर्व मॉडल रही पूजा हेगड़े ने हाल ही में रैंप पर वापसी की और उनका ग्लैमरस अंदाज उनके फैन्स को भा गया।
इसे जरूर पढ़ें:साड़ी पहनने की हैं शौकीन, तो जान लें तरह-तरह के फैब्रिक्स के बारे में
सांवली सलोनी पूजा की ये तस्वीरें उस दौरान की हैं, जब एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा की एक फैशन इवेंट में शो स्टॉपर बनीं थी। बाद में उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं थी। इस ग्रे कलर के लहंगे के साथ पूजा ने डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था, जिसकी केप स्टाइल स्लीव्स काफी डिफरेंट लुक दे रही थीं। इस ब्लाउड पर बैक साइड में नजर आ रही प्लीट्स भी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। इसके साथ बिना प्लीट्स वाला फ्लोरल पैटर्न वाला लहंगा पूजा पर काफी खूबसूरत लग रहा था।
इसे जरूर पढ़ें:पेंडेंट के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं यह पांच तरह की चेन्स, जानिए इनके बारे में
View this post on Instagram
Hallelujah baby 😉 @manishmalhotra05 🙌🏼 #showstoppertime #runwayready
इस लुक के साथ पूजा ने डायमंड, पर्ल, और एमरेल्ड वाली चोकर पहनी थी और इसके साथ मैचिंग चोकर उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रही थी। मेकअप आर्टिस्ट अभिषेक रंजन बताते हैं, 'इस लुक में पूजा हेगड़े की स्मोकी आइज और उनका ब्रेडेड हेयर स्टाइल इंप्रेसिव लग रहा है, लेकिन बड़े साइज की चोकर पहनने से पूरा फोकस उसी पर जा रहा है। पूजा की बड़ी ग्रीन इयरिंग्स उन्हें एलिगेंट लुक दे रही हैं। इसके साथ ही उनके गालों पर हल्का सा ब्लश उनके गुड लुक्स को हाईलाइट कर रहा है। ड्रेस से मेल खाता इस तरह का लाइट मेकअप वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है।'
View this post on Instagram
इससे पहले भी पूजा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ येलो कलर का लहंगा पहना था। इस बेल्टेड लहंगे के साथ नेट वाला येलो ब्लाउज और एंब्रॉएड्री वाला नेट दुपट्टा और उसके साथ मैटेलिक डैंगलर्स पूजा के लुक को ग्लैमरस बना रहे थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर वेडिंग फंक्शन को स्पेशल बनाया जा सकता है। और पूजा हेगड़े के ये लहंगे इस लिहाज से परफेक्ट हैं। अगर आप इस वेडिंग सीजन के लिए फैशन और स्टाइल टिप्स चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको फैशन और मेकअप से जुड़े आसान टिप्स मिलते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप नजर आएंगी बेहद खूबसूरत।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।