मौसम बदल रहा है और मौसम के साथ-साथ लोगों की वॉर्डरोब में मौजूद कपड़ों का कलेक्शन भी बदल रहा है। जाहिर है, गर्मियों के मौसम में हर कोई हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना चाहता है, मगर मौसम कोई भी हो स्टाइल के साथ समझौता करना भी कोई नहीं चाहता। खासतौर पर महिलाएं हर मौसम में कम्फर्ट के साथ खुद को स्टाइल करने का तरीका तलाश ही लेती हैं।
जब बात समर फैशन की आती है तो एक चीज हर महिला की वॉर्डरोब में मिल जाती है और वह है व्हाइट शर्ट। व्हाइट शर्ट गर्मियों के मौसम में आरामदायक तो होती ही है, साथ ही इसे कई तरह से स्टाइल करके फैशनेबल लुक पाया जा सकता है। खासतौर पर आप ईयरिंग्स और डिजाइनर नेकपीस के साथ व्हाइट शर्ट को बेहतरीन लुक दे सकती हैं।
आप माधुरी दीक्षित के इस नए लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। माधुरी दीक्षित का एथनिक लुक हो या वेस्टर्न, वह हर लुक में खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं कि वह फैशन ट्रेंड बन जाता है।
इस तस्वीर में भी माधुरी दीक्षित ने PATINE क्लोदिंग ब्रांड की व्हाइट शर्ट और प्रिंटेड फ्लोर लेंथ स्कर्ट पहनी है। व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के लिए माधुरी ने शर्ट के ऊपर से 2 लेयर वाला डिजाइनर पोलकी नेकपीस पहना है। जो उन्हें बेहतरीन लुक दे रहा है।
माधुरी की तरह आप भी व्हाइट शर्ट के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट करके देख सकती हैं। इतना ही नहीं, व्हाइट शर्ट को ज्वेलरी की मदद से नया अंदाज देने के लिए आप इन एक्ट्रेसेस के भी लुक्स को भी देख सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 नए अंदाज सीखें
व्हाइट शर्ट के साथ पहने चोकर नेकलेस
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशनिस्ता सोनम कपूर ने भी इस तस्वीर में व्हाइट शर्ट के साथ सिल्वर रफल स्कर्ट पहनी है और अपने आउटफिट को स्टाइल करने के लिए गले में 2 लेयर वाला लाइट वेटेड चोकर हार पहना है। अपने चोकर हार को फ्लॉन्ट करने के लिए सोनम ने शर्ट को अनबटन रखा है और नॉट बांध ली है। अगर आपके पास भी ओवर साइज्ड व्हाइट शर्ट है तो आप इसे सोनम कपूर की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
फैशन टिप- आप अगर शर्ट को अनबटन रखने में असहज महसूस कर रही हैं तो आप लार्ज कॉलर वाली व्हाइट शर्ट पहने और ऊपर के 1 बटन को खोल कर रखें।
काजोल से लें व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के टिप्स
इस तस्वीर में काजोल ने भी व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पेंसिल फिट स्कर्ट पहन रखी है। शर्ट को स्टाइल करने के लिए काजोल ने गले में पतली गोल्डन चेन के साथ ब्रॉड लुक वाला पेंडेंट पहना हुआ है। वहीं शर्ट के ऊपर के 2 बटन को ओपन रख कर कॉलर को पीछे की ओर लूज छोड़ दिया है। व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने का यह अंदाज भी बेहद अलग है। बेस्ट बात तो यह है कि आपको इस लुक को कैरी करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
फैशन टिप- लूज व्हाइट शर्ट के साथ आप यह एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। अगर आपके पास ब्रॉड पेंडेंट नहीं है तो आप पतली लेयर्ड वाली चेन भी पहन सकती हैं। यह आपको मार्केट में बेहद आसानी और कई वैरायटी में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: होने वाली ब्राइड्स के लिए बेहतरीन फैशन टिप्स
फिटेड व्हाइट शर्ट को कैसे करें स्टाइल
अगर आपके पास बेसिक व्हाइट शर्ट है और उसकी फिटिंग अच्छी है तो आप तापसी पन्नू की तरह शर्ट को एक सुंदर से नेकपीस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। तापसी ने शर्ट के कॉलर को बंद करके कॉलर के अंदर से एक हैवी वी-शेप वाला नेकपीस पहना है। यह शर्ट के कॉलर को हाइलाइट कर रहा है और तापसी के लुक को बेहतरीन बना रहा है।
फैशन टिप- केवल व्हाइट शर्ट के साथ ही नहीं बल्कि किसी भी सॉलिड कलर की शर्ट के साथ आप इस लुक को अपना सकती हैं। बेस्ट होगा कि आप ऐसा नेकपीस चुने जो आपके कॉलर से सटा हुआ नजर आए।
देखें अदिति राव हैदरी का व्हाइट शर्ट लुक
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी बेसिक व्हाइट शर्ट को बेहद खूबसूरत ढंग से स्टाइल किया है। तस्वीर में अदिति ने व्हाइट शर्ट को नॉट अंदाज दिया और उसके साथ ब्लू कॉटन स्कर्ट पहनी है। वहीं गले में कुछ पहनने की जगह अदिति ने कानों में हैवी डायमंड ईयरिंग्स पहनी हैं। इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
फैशन टिप- जरूरी नहीं है कि आप हैवी डायमंड ईयरिंग पहन कर ही अपना यह लुक पूरा कर सकती हैं। आप चाहें तो कानों में बड़े शेप के गोल या किसी अलग शेप के डैंगलर्स भी कैरी कर सकती हैं। आजकल बाजार में आपको कई शेप में डैंगलर्स आसानी से मिल जाएंगे।
Recommended Video
यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों