लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 नए अंदाज सीखें

लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के नए अंदाज तलाश रही हैं तो एक नजर सेलिब्रिटीज लुक पर जरूर डालें। 

mouni  roy  to  hina  khan    latest  lehenga  dupatta  draping  styles

शादियों का मौसम एक बार फिर से आ रहा है। बाजारों में कई तरह के नए और ट्रेडिशनल आउटफिट्स भी नजर आने लगे हैं। मगर महिलाओं की पहली पसंद की बात की जाए तो वह लहंगा ही है। लेटेस्‍ट डिजाइंस, कलर्स और फैब्रिक के लहंगे भी इस समर वेडिंग सीजन महिलाओं के लिए अच्‍छा विकल्‍प हैं। मगर लहंगे को और भी नया लुक देने के लिए आप उनके दुपट्टे को स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं।

आपको बता दें कि अब ढेर सारी पिंस की मदद से दुपट्टे को ड्रेप करने का फैशन खत्‍म हो चुका है। इसकी एक वजह यह भी है कि अब मार्केट में बहुत सारी एक्‍सेसरीज मौजूद हैं, जिनकी मदद से लहंगे के दुपट्टे को स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया जा सकता है।

अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन किसी शादी में शामिल होना है और आप भी लहंगा पहनने वाली हैं तो आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे लहंगा लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें देख कर आप दुपट्टा ड्रेपिंग के नए अंदाज सीख पाएंगी।

how  to  drape  dupatta  on  lehenga

नेट के दुपट्टे को कैरी करने के आसान टिप्‍स

इस तस्‍वरी में आलिया भट्ट ने फैशन लेबल 'Papa Dont Preach by Shubhika' का खूबसूरत पीच कलर का लहंगा पहना है। आलिया का लहंगा नेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस लहंगे के साथ आलिया ने बटरफ्लाई कट वाली बेहद स्‍टाइलिश चोली पहनी है। लहंगा दुपट्टा भी नेट फैब्रिक का है। आलिया ने इस दुपट्टे को फ्रि स्‍टाइल दोनो कंधों पर डाल रखा है। आप भी अगर लहंगे के साथ नेट का दुपट्टा कैरी कर रही है तो आपको भी उसे पूरा ओपन करके कैरी करना चाहिए। इस तरह से नेट का दुपट्टा कैरी करने से आपकी खूबसूरत चोली भी फ्लॉन्‍ट होती है।

फैशन टिप्‍स- अगर आपका नेट का दुपट्टा एकदम प्‍लेन है तो आप उसे समेट कर गले से चिपका कर भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: होने वाली ब्राइड्स के लिए बेहतरीन फैशन टिप्‍स

radhika madan dupatta draping

कटवर्क या रफल स्‍टाइल दुपट्टे को कैसे करें कैरी

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस राधिका मदान ने फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा का डिजाइन किया हुआ येलो लहंगा पहना है। लहंगे के साथ राधिका ने डिजाइनर डीप वी-नेकलाइन वाली चोली पहनी है। अपनी चोली को फ्लॉन्‍ट करने के लिए राधिका ने दुपट्टे को बेहद डिफ्रेंट अंदाज में कैरी किया है और डिजाइनर बेल्‍ट भी साथ में कल्‍ब की है। राधिका के इस दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल को आप भी कैरी कर सकती हैं।

फैशन टिप- अगर अपके लहंगे के साथ का दुपट्टा कटवर्क स्‍टाइल या फिर रफल लुक वाला है तो दुपट्टा ड्रेपिंग का यह स्‍टाइल बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

shraddha kapoor dupatta draping

हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे को इस तरह करें कैरी

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर ने PadmaSitaa फैशन लेबल का डिजाइनर स्प्रिंग सी ब्‍लू कलर का लहंगा पहना है। श्रद्धा के लहंगे पर हैवी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है और ऐसी ही एम्‍ब्रॉयडरी श्रद्धा के सिल्‍क दुपट्टे पर भी की गई है। अपने दुपट्टे को श्रद्धा ने बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया हुआ है। उन्‍होंने दुपट्टे को अपने लेफ्ट शोल्‍डर पर ओपन स्‍टाइल में कैरी किया है और राइट साइड पर कमर पर दुपट्टे को पिनअप किया है। इस तरह से दुपट्टा को कैरी करना बेहद आसान भी है।

फैशन टिप- अगर लहंगा पहनने पर बैली फैट नजर आता है तो आप इस तरह से दुपट्टे को कैरी करके उसे छुपा भी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: दोस्‍त की समर वेडिंग के लिए आलिया भट्ट के इन ट्रेडिशनल लुक्‍स से लें टिप्‍स

hina  khan  tips  for  lehenga  dupatta  draping

फ्री स्‍टाइल अंदाज में दुपट्टे को करें कैरी

अगर आप सिंपल-सोबर लहंगे के साथ डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो आप फेमस एक्‍ट्रेस हिना खान के स्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में हिना खान ने फैशन डिजाइनर Prathyusha Garimella का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत डार्क पर्पल कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ हिना ने मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है जिस पर खूबसूरत गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी को साफ देखा जा सकता है। अपने दुपट्टे को हिना ने राइट शोल्‍डर पर फ्री स्‍टाइल लुक में कैरी किया है। आप भी हिना खान के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन टिप- इस तरह से दुपट्टा कैरी करने पर आप लहंगे, चोली और दुपट्टे तीनों पर किए गए काम को फ्लॉन्‍ट कर सकती हैं। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि इस लुक को केवल लाइट वेटेड लहंगे के साथ ही कैरी करें।

mouni  roy  lehenga  dupatta  style

दुपट्टा ड्रेप करने का डिजाइनर स्‍टाइल

टीवी एवं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मौनी रॉय कितनी फैशनेबल हैं यह तो हर कोई जानता है। मगर मौनी जब एथनिक आउटफिट्स पहनती हैं तो कमाल की नजर आती हैं। इस तस्‍वीर को ही देख लें, मौनी ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर पायल सिंघाल का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ मौनी ने दुपट्टे को राइट शोल्‍डर पर कैरी किया है और डिजाइनर कमर बंध पहन कर उसे डिवाइड किया है।

फैशन टिप- अगर आप भी मौनी रॉय की तरह लाइट वेट का प्रिंटेड लहंगा पहन रही हैं तो उसके दुपट्टे को इस तरह से कैरी कर सकती हैं। अगर आप लहंगे के साथ स्‍लीवलेस चोली कैरी कर रही हैं तो यह दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल और भी ज्‍यादा अच्‍छा नजर आएगा।

Recommended Video

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP