समर वेडिंग सीजन लगभग शुरू हो चुका है। हालांकि, अभी बहुत कम शादियां हो रही हैं, मगर आने वाले महीनों में शादी के ढेरों मुहूर्त हैं। ऐसे में आपको भी किसी न किसी की शादी तो इस वेडिंग सीजन अटेंड करनी ही होगी। खासतौर पर यदि आपकी दोस्त की शादी है तो आपने जोर-शोर से शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी। अगर आप इस वेडिंग सीजन अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वेडिंग लुक्स तलाश रही हैं तो आपको एक झलक बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इन लेटेस्ट वेडिंग लुक्स पर जरूर डालनी चाहिए।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड की शादी थी। इस शादी में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं। अपनी दोस्त की शादी में आलिया के एक से बढ़ कर एक लुक्स सामने आए थे। यह सभी लुक्स समर वेडिंग के हिसाब से बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
तो चलिए हम आपको आलिया के लेटेस्ट वेडिंग लुक्स दिखते हैं, जिन्हें आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं-
आजकल शरारा सूट का फैशन काफी ट्रेंड में है और आपको बाजार में शरार सूट में कई वैरायटी भी मिल जाएंगी। इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फैशन डिजाइनर Sukriti and Aakriti का डिजाइनर शरारा सूट पहना है। आइवरी कलर का यह शरारा सूट समर सीजन के हिसाब से बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आपको अपनी दोस्त की महंदी या हल्दी पार्टी में हिस्सा लेना हो तो आप इस तरह का शरारा सूट बाजार में किसी भी अच्छे शोरूम से पर्चेज कर सकती हैं।
फैशन टिप्स-
इसे जरूर पढ़ें: मौनी रॉय के वेडिंग लुक्स से ब्राइड्स ले सकती हैं ये 4 टिप्स
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई बेहद स्टाइलिश रफल साड़ी पहनी है। फ्यूशिया पिंक कलर की इस साड़ी में रोज गोल्ड हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर आप भी रफल साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको बाजार में इसमें कई वैरायटी मिल जाएगी। मगर जरूरी है कि आपको रफल साड़ी में खुद को अच्छे से स्टाइल करना आता हो।
फैशन टिप्स-
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: इस तरह का ब्राइडल लेहंगा चुनेंगी तो हाइट लगेगी ज्यादा
ऐसा कहा जाता है कि गर्मियों के मौसम में ऐसे रंग का चुनाव करना चाहिए कि वह आंखों को ठंडक पहुंचाएं। मगर रंग के साथ-साथ आपको ऐसे फैब्रिक का भी चुनाव करना चाहिए, जिन्हें कैरी करना समर सीजन में आसान हो। नेट फैब्रिक इन्हीं में से एक है। इस तस्वीर में आलिया भट्टा ने Papa Dont Preach by Shubhika लेबल का बेहद खूबसूरत ऑरेंज कलर का लहंगा चुना है। इस तरह का लेहंगा आप अपनी दोस्त की शादी में पहन सकती हैं। आलिया ने नेट के इस लहंगे के साथ मैचिंग नेट का दुपट्टा भी कैरी किया और आलिया ने चोली भी बटरफ्लाई कट वाली पहनी है। समर सीजन के लिहाज से यह लहंग बहुत ही अच्छा विकल्प है।
फैशन टिप्स-
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के फैशन हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।