कनाडा की इस दुल्हन ने अपनी शादी के लिए पहना ऑरेंज लहंगा, देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें

कनाडा की इस दुल्हन ने अपनी शादी में ऑरेंज कलर का खूबसूरत लंहगा पहना। पति के साथ देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें।

ravleen canada bride with husband main

पहले के समय में महिलाएं अपनी शादी के लिए ज्यादातर लाल रंग के लहंगे पहना करती थीं, लेकिन समय के साथ दुल्हनों ने अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ एक्साइटिंग एक्सपेरिमेंट करने शुरू कर दिए। आज के समय में लाल रंग के अलावा भी दुल्हन ऑफ व्हाइट, ग्रीन, ब्लू, पिंक और पीच कलर के लहंगों में खूब नजर आती हैं। यानी फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने के बजाय महिलाएं अपनी पसंद को तरजीह दे रही हैं। अपने वेडिंग डे को खास बनाने वाली कनाडा की ऐसी ही एक दुल्हन ने शादी के लिए ऑरेंज लहंगे को चुना।

लहंगे में व्हाइट और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन

orange lehenga latest fashion

दुल्हन रवलीन ने अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल डे के लिए ऑरेंज कलर का शेडेड लंहगा चुना। रवलीन के लहंगे में ऑफ व्हाइट और ऑरेंज का खूबसूरत फ्यूशन नजर आ रहा था। उनके लहंगे में गोल्डन एंब्रॉएड्री और क्रिस क्रॉस पैटर्न की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस लहंगे को रवलीन ने ऑरेंज ब्लाउज के साथ पहना था और शियर दुपट्टा इस लहंगे के साथ खूब जंच रहा था।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

orange lehenga trend

इस दुल्हन ने अपने लहंगे के साथ खूबसूरत चोकर और मैचिंग इयरिंग्स पहनी थीं और नाक में सुंदर सी नोज रिंग पहनी थी। अगर मेकअप की बात की जाए तो रवलीन का मेकअप ड्रेस के मुताबिक परफेक्ट दिख रहा था। इस लुक के साथ उन्होंने जूड़ा बनाया था। उनके माथे पर सजा मांग टीका और साइड का पासा उनके वेडिंग लुक को कंप्लीट बना रहा था। उन्होंने अपनी आंखों को बोल्ड लुक दिया था, गालों को हाईलाइट किया था और होंठों के लिए डार्क लिप्सटिक चुनी थी।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

ravleen canada bride with family

रवलीन के साथ उनके होने वाले पति Guran भी मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे थे। Guran ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैच करती हूं पगड़ी और स्टोल कैरी किया था।

canada bride in orange lehenga

रवलीन और उनके होने वाले दूल्हे ने साथ में अलग-अलग तरह के खूबसूरत पोज दिए। इस तस्वीर में रवलीन ने हाथों में तलवार पकड़ी हुई है और उनके हाथों की मेंहदी, कंगन और अंगूठियां बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।

orange lehenga bride beautiful looks

रवलीन की ये तस्वीर भी बेहद खास है, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले पति Guran के गले में हाथ डाले हुए हैं। इस तस्वीर में दोनों की शक्लें नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन रवलीन के हाथों के चूड़े और उनका साइड व्यू इस तस्वीर को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।

ravleen bride orange lehenga

अगर आप वेडिंग सीजन में खास दिखने के लिए स्पेशल तैयारियां कर रही हैं और स्टाइलिंग टिप्स चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको वेडिंग सीजन के लेटेस्ट ट्रेंड्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के ग्लैमरस लुक्स के बारे में दिलचस्प अपडेट्स जानने को मिलती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP