जब भी Indian bridal jewellery की बात होती हो तो उसमें necklaces की एक अलग जगह होती है। आप यूं कह सकते हैं कि necklace के बिना पूरा ब्राइडल ज्वेलरी सेट ही अधूरा है। इस कारण ही हैदराबादी चोकर से लेकर ट्रेडिशनल ‘रानी हार’ के कई वैरिएशन बड़ी संख्या में मार्केट में जगह बनाए हुए हैं। अगर फिर भी दुल्हन अपने लिए पसंदीदा neckpiece डिसाइड नहीं कर पा रही है तो उनके लिए बॉलीवुड काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। याद है एशवर्या राय ने जिस तरह का जड़ाऊ हार जोधा अकबर फिल्म में पहना था... जो कई सालों तक ब्राइड्स के लिए फैशन ट्रेंड बन गया था। उसी समय से ब्राइड्स के ज्वैलरी सेट में हैवी नेकलेस का ट्रेंड शुरू हुआ है।
अब तो दिवाली भी आने वाली है और उसके बाद वेडिंग सीज़न शुरू हो जाएगा। ऐसे में आप जरूर ज्वेलरी खरीदने की सोच रही होंगी। अगर हां, तो इन फेमस इंडियन ज्वेलरी डिजाइनर की ही ज्वेलरी खरीदें। ये ज्वेलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। ये रहीं 5 neckpieces जो आपका दिल जीत लेंगी—