वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

वेडिंग रिसेप्शन में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो टीना दत्ता के इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन।

tina dutta stylish looks main

उतरन फेम टीना दत्ता टीवी की ऐसी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ स्टाइलिश लुक्स से भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है। कलर्स के शो 'उतरन' में टीना दत्ता ने तपस्या ( रश्मि देसाई) के दोस्त की भूमिका निभाई थी। इस शो में तपस्या के साथ-साथ उनके इच्छा के किरदार को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। टीना दत्ता अपने अपीयरेंस को लेकर काफी सजग रहती हैं। चाहें वेस्टर्न लुक हो या एथनिक, टीना अपने इंप्रेसिव स्टाइल से अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहती है। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और शादी के अलग-अलग तरह के फंक्शन्स जैसे कि मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन आदि के लिए महिलाएं जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। अगर आप वेडिंग रिसेप्शन के लिए इंस्पिरेशन चाहती हैं तो टीना दत्ता के एथनिक लुक्स इसके लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं। आइए देखते हैं टीना दत्ता के ऐसे 5 एथनिक लुक्स, जिनसे आप वेडिंग रिसेप्शन के लिए आइडिया ले सकती हैं-

tina dutta actress

वेडिंग रिसेप्शन में लहंगे काफी खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप इस मौके पर लहंगा पहनना चाहती हैं तो टीना दत्ता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। टीना दत्ता ने यहां मरून कलर के लहंगे के साथ येलो ब्लाउज और दुपट्टा पहना है, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है। इस लुक के साथ टीना ने अपना मेकअप सिंपल रखते हुए मैट लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ा है। लेकिन रिसेप्शन के हिसाब से आप इसके साथ हैवी ज्वैलरी पहन सकती हैं। खासतौर पर इसके साथ चोकर और कानों में हैवी झुमके काफी खूबसूरत लगेंगे। अगर आप वेडिंग रिसेप्शन के लिए घर बैठे सस्ते दामों पर डिजाइनर लहंगा पाना चाहती हैं तोNir Fashion Women's Pink Color Embroidered Lehenga Choliतो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹1,799.00 है, लेकिन सेल में यह आपकोसिर्फ ₹ 649.00 में मिल जाएगा।इसके लिए आपको ₹75.00 डिलीवरी चार्जेस के तौर पर देने पड़ेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

फ्लोरल साड़ी दिखेगी कमाल

tina dutta in floral saree

अगर आप वेडिंग रिसेप्शन के अपने लुक को कंफर्टेबल और क्लासी बनाना चाहती हैं तो टीना दत्ता की तरह फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं। टीना दत्ता के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने फ्लोरल साड़ी के साथ मैटेलिक ज्वैलरी पहनी है। गले में चोकर और हाथों में मैचिंग ऑक्सिडाइज्ड कंगन उनके इस लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। साथ ही उनके लहराते हुए खुले बाल भी उनके इस लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।

View this post on Instagram

HAPPY ASHTAMI

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) onOct 5, 2019 at 10:04pm PDT

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

रेड बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी

tina dutta in saree

ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पर रेड बॉर्डर देखने में काफी खूबसूरत लगता है और इस तरह की साड़ियां रिसेप्शन में बहुत सुंदर नजर आती हैं। अगर आपको इस तरह की साड़ी अच्छी लगती है तो आप टीना दत्ता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां टीना ने इस साड़ी के साथ एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज पहना है। जड़ाऊ चोकर और कानों में झुमके उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इस लुक के साथ उनका जूड़ा और सिर पर पल्लू उन्हें आदर्श बहू वाला लुक दे रहा है।

View this post on Instagram

Saari @yadunandanfashions Accessories @fashionista_shc Mua @addyartistry @reneebyaashka 📸 @bbhupi25

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) onOct 9, 2019 at 12:12am PDT

अगर टीना के इस लुक की बात करें तो यहां वो रेड कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन कलर के मोर के प्रिंट बने हुए हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने क्रीम कलर का ब्लाउज पहना है, जिसकी बाहर पर गोल्डन एंब्रॉएड्री बहुत खूबसूरत लुक दे रही है। इस लुक के साथ टीना के कानों के बड़े इयरिंग्स काफी जंच रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP