herzindagi
bollywood actress wearing fashionable dresses Main

वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 स्टाइलिश ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-12-04, 17:34 IST

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के टॉप फैशन डिजाइनर्स में शुमार किए जाते हैं। 80 के दशक में अपने बेहतरीन डिजाइन्स से बॉलीवुड स्टार्स का लुक बदलने वाले मनीष मल्होत्रा के स्टाइलिश लुक्स की महिलाएं दीवानी हैं। मनीष मल्होत्रा ने करीना कपूर खान, प्रीति जिंटा, मीरा राजपूत से लेकर ऑलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा के लिए ऑनस्क्रीन ब्राइडल ड्रेसेस तैयार की हैं। पिछले 27 सालों से मनीष ने ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों ही स्पेस में खूबसूरत वेडिंग क्रिएशन्स तैयार की हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों ही जगह उनके स्टोर्स हैं, जहां से महिलाएं अपनी शादी के जोड़े की शॉपिंग करना पसंद करती हैं। अगर आप इस बार किसी वेडिंग फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं तो सबसे स्पेशल लुक पाने के लिए आप मनीष मल्होत्रा के इन खूबसूरत वेडिंग लहंगों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

पहनें सीक्वेंस साड़ी 

bhumi pednekar wearing manish malhotra beautiful saree

वेडिंग फंक्शन में ज्यादातर महिलाएं चटख रंग पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को पूरी तरह से डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो भूमि पेडनेकर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी में भूमि ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इस साड़ी का खास बात ये है कि इसमें सीक्वेंस वर्क सादगी को सुंदर बना रहा है। साथ में plunging neckline वाला halter neck blouse design इस साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: फ्रिंज्ड से लेकर सी-थ्रू तक मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए एक से बढ़कर एक फैशनेबल ब्लाउज

गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली साड़ी

kriti sanon wearing manish malhotra beautiful lehenga

मनीष मल्होत्रा की इस गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली साड़ी में कृति सेनन कमाल का लुक दे रही हैं। वेडिंग फंक्शन में जाने के लिए यह लुक परफेक्ट है। इस डिजाइनर साड़ी की खास बात ये है कि इसमें एंटीक जरी का काम बेहद करीने से किया गया है। इसके पल्लू पर भी गोल्डन कलर वाले धागे से बने डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहे हैं।  

 

गोल्डन कलर के लहंगे में जाह्नवी कपूर

jahnvi kapoor wearing manish malhotra beautiful lehenga

शादी जैसे फंक्शन में लहंगे काफी सुंदर नजर आते हैं। अगर आप अपनी लहंगे को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा के इस डिजाइनर लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरती लग रही हैं। इस गोल्डन कलर के लहंगे में क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली एंब्रॉएड्री और उसके साथ कलर्स राइनस्टोन्स वाली चोली स्टनिंग लुक दे रही है। 

 

रेड चिकनकारी वाला लहंगा

sophie chowdhary wearing manish malhotra beautiful lehenga

महिलाएं वेडिंग फंक्शन में अपने लुक को खास बनाने के लिए काफी ज्यादा रिसर्च करती हैं। अगर आप ऐसे फंक्शन में अलग लुक देने वाला लहंगा पहनना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्ड इस नेवी ब्लू कलर के लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसमें रेड चिकनकारी सोफी चौधरी के लुक को चार चांद लगा रही है। इसके साथ उन्होंने स्टोन्स वाला मैचिंग नेकलेस पहनना है और मैट लिपस्टिक लगाई है, जो उनके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Many a times it just takes a gorgeous colour to stand out .. absolutely fabulous on the stunning @hegdepooja #nanishmalhotralabel #poojahedge for Diwali celebrations #styling @chandniprakash and @mmalhotraworld #diwali #festive #diwalimanishmalhotra

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onNov 2, 2019 at 9:17am PDT

अगर आप मेहंदी या संगीत में येलो कलर पहनना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्ड इस येलो कलर के लहंगे से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जो पूजा हेगड़े पर काफी खूबसूरत लग रहा है। नेट वाले इस लहंगे का लुक थोड़ा डिफरेंट है। इसमें दुपट्टा लहंगे पर लगी बेल्ट से निकाला गया है। शियर दुपट्टे पर गोल्डन एंब्रॉएड्री लहंगे के लुक को एनहांस कर रही है। साथ ही ब्लाउज के स्लीव्स में मैचिंग एंब्रॉएड्री और प्लीट्स भी पूजा हेगड़े के इस लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं। 

रेड साड़ी में जैकलीन फर्नांडिस

jacqueline fernandez wearing manish malhotra designed saree

रेड कलर शादियों में सबसे ज्यादा पहना जाता है और यह कलर सबसे खूबसूरत भी माना जाता है। रेड कलर के साथ अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो जैकलीन फर्नांडिस की तरह रेड कलर की साड़ी पहन सकती हैं। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन जैकलीन की यह रेड प्रिंटेड साड़ी हॉल्टर नेक के साथ काफी ग्लैमरस लुक दे रही है। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए जैकलीन ने ग्रीन कलर के इयरिंग्स पहने हैं, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मैट लिपस्टिक लगाई है और हल्का मेकअप किया है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।