नीता अंबानी को स्टाइल क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्टाइल भी इनके आगे कम लगता है। अपनी बेटी की शादी में जिस तरह से नीता अंबानी के एक दो नहीं बल्कि कई लहंगा लुक लोगों को देखने को मिले उसे आपने मिस कर दिया तो हम आपको नीता अंबानी के सारे लहंगों का लुक दिखा रहे हैं जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के हर फंक्शन पर पहने हैं। अंबानी फैमिली गुजराती है और गुजराती बहूएं सबसे ज्यादा लहंगे पहनना पसंद करती हैं और शादी अगर बेटी की हो वो भी देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी तो फिर उनके मम्मी पापा को तो स्टाइलिश दिखना ही होगा।
यूं तो बेटी की शादी में सबसे ज्यादा मां बिज़ी होती है लेकिन फिर भी नीता अंबानी ने जिस तरह से अपने सभी मेहमानों की खातिरदारी की और उसके साथ स्टाइल को भी मेंटेन किया उसके लिए उनकी हर जगह तारीफें तो खूब हो रही हैं। तो आइए अब आपको एक-एक करके नीता अंबानी के सारे लहंगा लुक दिखाते हैं जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के फंक्शन्स में कैरी किए।
ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी का लुक
ये तो सब जानते हैं कि ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी उदयपुर के होटल द ओबोरॉय उदयविलास में हुई थी और यहां पर हिलेरी क्लिंटन से लेकर बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार नज़र आया था। अंबानी और पीरामल फैमिली के साथ शाहरुख और आमिर खान ने भी डांस किया था। नीता अंबानी ने अपनी बेटी की इस संगीत सेरेमनी पर गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने पर्पल कलर का दुपट्टा कैरी किया था। नीता अंबानी का मेकअप उनके फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने किया था और उनके लिए ये लहंगा खास फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया था। नीता अंबानी ने अपने इस लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया।
ईशा अंबानी की शादी के संगीत में नीता अंबानी का लहंगा लुक
नीता अंबानी की बेटी का शादी के संगीत का फंक्शन उदयपुर में दो दिनों तक चला था जिसमें नीता अंबानी ने स्टेज पर परफोर्म भी किया था। नीता अंबानी का ये खूबसूरत लहंगा भी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया था। इस पिक्चर को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक किया और उनका मेकअप मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने किया। इस लहंगे में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही थी। उनकी ये रॉयल ब्यूटी उनकी बेटी की रॉयल वेडिंग में सबसे ज्यादा छायी रही। नीता अंबानी ने अपने सभी मेहमानों के साथ ईशा अंबानी की प्री वेडिंग को भी खूब इन्जॉय किया।
Read more:मिक्की का मेकअप प्रियंका चोपड़ा से लेकर नीता अंबानी तक हर बड़ी सेलिब्रिटी करवाना चाहती है
नीता अंबानी ने ईशा की शादी पर अबू जानी-संदीप खोसला का लहंगा पहना
ईशा अंबानी की शादी का लहंगा तो फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन किया था जिसके साथ उन्होंने नीता अंबानी की वेडिंग साड़ी को दोबारा डिज़ाइन करके ईशा के वेडिंग लहंगे के साथ टीम अप किया था। नीता अंबानी को इंडियन रॉयल ब्यूटी कहा जाता है। बेटी की शादी में उसकी मां सबसे खास होती है जिसे ना सिर्फ अपने मेहमानों का बल्कि बेटी के ससुराल के सभी मेहमानों का भी खास ख्याल रखना होता है ऐसे में नीता अंबानी का स्टाइलिश दिखना एक चैलेंज था क्योंकि ये तो सब जानते हैं कि इस बीच अपने लिए टाइम निकाल पाना किसी भी मां के लिए कितना मुश्किल होता है।
नीता अंबानी ने ईशा अंबानी की शादी में फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा ही पहना। इस ऑफ व्हाइट लहंगे के बॉर्डर पर मर्जेंटा पिंक कलर का डिज़ाइनर बॉर्डर था जिस पर ज़री का वर्क किया गया था। लहंगे पर महंगे क्रिस्टल्स लगे थे और लहंगे के दुपट्टे के साथ एक जाली वाला खास मर्जेंटा पिंक दुपट्टा डिज़ाइन किया गया था जो नीता अंबानी को रॉयल लुक दे रहा था। नीता अंबानी शादी के दिन अपनी बेटी ईशा के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट वरदान नायक से ही मेकअप करवाया था। इस लहंगे के साथ नीता अंबानी ने हाथ फूल पहना था डायमंड के कड़े और नेकलेस के अलावा नीता अंबानी ने मांग टीका और नथ भी पहनी थी इस ज्वेलरी और लहंगे की कीमत कई करोड़ों में बतायी जा रही है।
ईशा अंबानी की वेडिंग रिसेप्शन पर नीता अंबानी का लहंगा लुक
नीता अंबानी अपनी सासू मां कोकिला बेन के साथ जब ईशा अंबानी की शादी के बाद उनकी वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंची तो उन्होंने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ सॉफ्ट पिंक दुपट्टा कैरी किया था। अंबानी परिवार और पीरामल फैमिली ड्रेस कोड में ही थी। पार्टी के थीम के हिसाब से ही इन्होंने अपने आउटफिट के कलर भी रखे थे।
Read more: Isha Ambani Bridal Look: ईशा के ब्राइडल लहंगे में छुपा था मां नीता का प्यार, जानिए कैसे
ईशा आनंद पीरामल की वेडिंग रिसेप्शन पर नीता अंबानी का लहंगा लुक
नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की दो रिसेप्शन पार्टी हुई। अंबानी फैमिली ने अपनी जिओ कंपनी के लोगों के लिए जो खास वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की उसमें नीता अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल ने फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिज़ाइनर लहंगे पहने। ईशा अंबानी ने ब्राइडल रेड लहंगा पहना था तो उनकी मम्मी पर्पल कलर के वेलवेट लहंगा में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर उनकी शादी के रिसेप्शन तक हर फंक्शन पर सिर्फ लहंगा ही पहना। नीता अंबानी के लहंगों का लुक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के स्टाइल से भी ज्यादा पॉपुलर रहा। नीता अंबानी दो दिनों तक उदयपुर में चले ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन पर गोल्डन और ऑरेंज कलर के दो अलग-अलग लहंगे पहनें तो मुम्बई में एंटीलिया में हुई बेटी की शादी के पर उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का एक और दुपट्टा अलग से कैरी किया। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के बाद इनके दो वेडिंग रिसेप्शन हुए जिसमें नीता अंबानी अपनी सासू मां कोकिला बेन के साथ पिंक कलर के डिज़ाइनर लहंगे में ही दिखीं तो जिओ के इम्पॉयज़ के लिए भी अंबानी परिवार ने खास जश्न रखा जिसमें नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने वेलवेट लहंगा पहना।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों