रश्मि देसाई टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं। रश्मि देसाई हिंदी सहित कई भाषाओं की छोटी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्मों में खासतौर पर वह काफी फेमस हुई थीं। टीवी पर उन्हें पहली बड़ी सफलता शो उतरन के जरिए मिली, जिसमें उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था। एंड टीवी के एक और शो हमारी अधूरी कहानी में भी उनका किरदार काफी चर्चित हुआ था। रश्मी झलक दिखलाजा सीजन 5, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए सीजन 7 में भी नजर आई थीं। इसके बाद शो 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहना मिली। रश्मि देसाई टीवी का सबसे कामयाब चेहरा मानी जाती हैं, इसीलिए उन्हें अपने काम के लिए सबसे ज्यादा कीमत भी मिलती है। सूत्रों के अनुसार बिग बॉस में भी उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में सबसे ज्यादा फीस मिल रही है। जाहिर है रश्मि देसाई की पर्सनेलिटी बेहद इंप्रेसिव है और टीवी पर दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। इस फेस्टिव सीजन अगर आप खुद को रश्मि देसाई की तरह ग्लैमरस अंदाज में पेश करना चाहती हैं तो उनके इस खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। रश्मि वैसे तो वेस्टर्न ड्रेसेस को भी स्मार्ट तरीके से कैरी करती हैं, लेकिन साड़ी में वह खुद को बहुत एलिगेंट और स्टाइलिश अंदाज में पेश करती हैं। खासतौर पर उनके अलग अंदाज में स्टिच कराए गए ब्लाउजेज से सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। तो आइए जानते हैं उनके 5 स्टाइलिश ब्लाउज लुक्स के बारे में, जिनसे आप ले सकती हैं इस्पिरेशन।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
3/4 लंबाई वाले ब्लाउज
रश्मि देसाई साड़ियों में बिल्कुल पारंपरिक भारतीय नारी वाला लुक देती हैं। उनकी तरह ग्लैमरस दिखने के लिए आप अपनी कॉटन की चेक साड़ी के साथ 3/4 लंबाई वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज सिंपल होने के बावजूद बहुत क्लासी लुक देते हैं। रश्मि के इस लुक की बात करें तो यहां वह सिंपल और बेहद सोबर दिख रही हैं। उन्होंने साड़ी और मैचिंग ब्लाउज के साथ गोल्डन डैंगलर्स और चोकर पहना है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। इस तरह के लुक की अच्छी बात ये है कि इसमें आप पूरी तरह से कंफर्टेबल रहेंगी और सुंदर भी दिखेंगी।
इसे जरूर पढ़ें:बेटी के लिए खूबसूरत ड्रेस लेना चाहती हैं तो आराध्या बच्चन के इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
वी नेक गले वाला हाफ कॉलर्ड ब्लाउज
अगर आप अपने ब्लाउज को अलग और स्मार्ट लुक देना चाहती हैं तो आप वी नेक वाला हाफ कॉलर्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। अगर रश्मि के इस लुक की बात करें तो यहां वह पोल्का डॉट वाले ब्लैक कलर के ब्लाउज में नजर आ रही हैं, जो रेड कलर की साड़ी पर कंट्रास्ट लुक दे रहा है। साड़ी का बॉर्डर, पल्लू और साथ में ब्लैक कलर का ब्लाउज उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ उन्होंने अपना लुक सिंपल ही रखा है। हल्का सा मेकअप और स्टोन्स वाले झुमके उनके इस लुक को और सुंदर बना रही हैं। आप भी फेस्टिव सीजन में उनके इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से इस्पिरेशन ले सकती हैं। वैसे बिग बॉस के घर में त्योहार के दौरान रश्मि देसाई कुछ इसी तरह के ग्लैमरस अंदाज में नजर आ सकती हैं।
आप अगर अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के साथ आरामदायक अहसास भी चाहती हैं तो रश्मि देसाई के इस लुक से ले सकती हैं इस्पिरेशन। यहां उन्होंने ग्रीन और ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज पहना है, जिस पर मैचिंग ऑरेंड और रेड कलर का बॉर्डर नजर आ रहा है। इस 3/4 लंबाई वाले ब्लाउज की स्लीव्स पूरी तरह फिटेड नहीं हैं, बल्कि ये कुर्ते की बांह की तरह ढीली ढाली हैं। इस तरह का ब्लाउज आपके ओवरऑल लुक को अलग बना देता है। इस एथनिक लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए रश्मि ने ब्लैक स्टोन वाले गोल्डन इयरिंग्स पहने हैं और बालों को खुला छोड़ दिया है।
क्रिस क्रॉस बैक वाला हॉल्टर नेक
अगर आप फेस्टिव सीजन में दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो आप हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। हॉल्टर नेक साड़ी के साथ हमेशा ही बहुत सुंदर दिखते हैं। इस लुक में रश्मि देसाई ने रेड कलर की वाइब्रेंट लुक देने वाली साड़ी के साथ ग्रीन कलर का हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज की खास बात ये है कि इसमें गोल्डन बॉर्डर और पीछे से क्रिस क्रॉस पैर्टन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसके साथ बड़े गोल्डन डैंगलर्स से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।
नेट एंब्रॉएड्री वाला स्लीवलेस ब्लाउज
इस सीजन में महिलाएं हैवी लहंगा पहनना भी खूब पसंद करती हैं। अगर आप त्योहार पर लहंगा पहनना चाहती हैं तो रश्मि देसाई की तरह नेट एंब्रॉएड्री वाला स्लीवलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। उनके इस लुक की खास बात ये है कि नेट एंब्रॉएड्री वाला स्लीवलेस शियर ब्लाउज उनके लहंगे के साथ खूब फब रहा है। लहंगे पर हल्की एंब्रॉएड्री, मैचिंग हैडबेंड और सीधी मांग के साथ खुले बाल उनके इस लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों