वैसे तो हर बच्चा प्यारा लगता है, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे खासतौर पर ध्यान आकर्षित करते हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर, करिश्मा कपूर की बेटी समाएरा और बेटा कियान राज कपूर, आमिर खान का बेटा आजाद राव, शाहिद और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर, ये सभी बच्चे लाइमलाइट में रहते हैं और इनकी छोटी सी खबर भी सुर्खियों में आ जाती है। लेकिन अगर बात आराध्या बच्चन की करें तो वह अभी से ही स्टाइल आइकन बन चुकी हैं। अमिताभ बच्चन की पोती, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन अभी से ही अपने मम्मी-पापा के नक्शे कदम पर हैं। अगर आराध्या बच्चन की तरह आपकी भी प्यारी सी बेटी है और इस फेस्टिव सीजन में आप उसके लिए सुंदर-सुंदर ड्रेसेस लेना चाहती हैं तो आराध्या बच्चन की खूबसूरत ड्रेसेस से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
सलवार सूट में बेटी दिखेगी प्यारी सी
रेड कलर फेस्टिव सीजन में खूब खिलता है। अगर ऑफ व्हाइट सलवार सूट के साथ रेड कलर के दुपट्टे वाला ड्रेस बेटी के लिए लिया जाए तो यह कॉम्बिनेशन बच्चों पर काफी सुंदर लगेगा। अगर इस तरह के ड्रेस पर एंब्रॉएड्री भी हो तो वह बच्चों पर खूब फबती है।
इसे जरूर पढ़ें:आराध्या बच्चन ही नहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं अपनी मम्मी की चहेती
वन शोल्डर ड्रेस
सिर्फ बड़ों पर ही नहीं बल्कि बच्चों पर भी वन शोल्डर ड्रेस बहुत क्यूट लगती है। इस मैचिंग ड्रेस में आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही पार्टी वियर में नजर आ रही हैं। इससे इंस्पिरेशन लेते हुए आप भी अपनी बेटी के साथ मैचिंग की वन शोल्डर ड्रेस तैयार करा सकती हैं या फिर रेडीमेड ड्रेस ले सकती हैं। अगर आप आकर्षक दामों में बेटी के लिए डिजाइनर ड्रेस पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Girls Fancy Floral Dress, आप घर बैठे आसानी से पा सकती हैं और आकर्षक डील के तहत इसकी प्राइस रेंज सिर्फ ₹499.00 - ₹699.00 के बीच मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:आराध्या और अभिषेक बच्चन के प्यार से सजी है ऐश्वर्या राय की दुनिया
गाउन में सुंदर लगेगी बेटी
अगर बेटी फ्रिल वाले गाउन पहनती है तो फेस्टिव सीजन में घर की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस वन शोल्डर येलो गाउन में आराध्या बच्चन की ड्रेस पर बड़ा सा फूल बना है, वहीं ऐश्वर्या राय भी ब्राइट येलो कलर के मैचिंग ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। अगर त्योहार पर आप भी अपने बेटी के साथ कुछ इसी तरह की मैचिंग ड्रेस पहनें तो सोने पर सुहागा हो जाता है। बेटी के लिए डिजाइनर ड्रेस आकर्षक दामों में यहां से पाएं।
क्यूट दिखेंगे फ्लोरल प्रिंट
बच्चों पर वाइब्रेंट कलर बहुत प्यारे लगते हैं। आराध्या बच्चन की इस ऑफ व्हाइट ड्रेस पर बने रंग-बिरंगे फूल खूब खिल रहे हैं और उनके गाउन पर चमक रहे सितारे भी ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। आप भी अपनी बेटी के लिए फ्लोरल प्रिंट वाली इस तरह की ड्रेस ले सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज जैसे कि हेड बैंड्स, हेयर क्लिप्स, चूड़ियां, पैरों में बैली, पर्स आदि बहुत क्यूट लगेंगे।
लाइट कलर गाउन में झलकेगी खूबसूरती
आराध्या बच्चन स्टाइल के मामले में अपनी मां की परछाईं ही नजर आती हैं। अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी और उनके बेटे कियान के साथ आराध्या बच्चन यहां भी ग्रैंड लुक में नजर आ रही हैं। क्रीम कलर के बेस वाली इस वन शोल्डर ड्रेस में लगे फ्रिल्स और बालों में मैचिंग बैंड आराध्या को फैंसी लुक दे रहा है।
अगर सेलेब्रिटी किड्स की तरह आप भी अपने बच्चों को खूबसूरत तरीके से पेश करना चाहती हैं और अपने लिए भी फैशन और स्टाइल टिप्स से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों