हमारे देश में बॉलीवुड का क्रेज इतना ज्यादा है कि महिलाओं को सिर चढ़कर बोलता है। एक्ट्रे्सेस के लुक्स, स्टाइल, बोलचाल हर चीज को महिलाएं पूरी डेडिकेशन के साथ अपनाती हैं। आपको याद होगा माधुरी दीक्षित का 'हम आपके हैं कौन' का नीला लहंगा, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। अगर यह कहा जाए कि हमारे देश में फैशन की शुरुआत बॉलीवुड से होती है तो गलत नहीं होगा। फिल्मों में जो भी ड्रेसेस नजर आती हैं, उनमें से ज्यादातर फैशन का हिस्सा बन जाती हैं।
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में चाहें पार्टी में जाना हो या डेट पर, किसी फंक्शन में जाना हो या दोस्तों के साथ आउटिंग पर, हम अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस के लुक को फॉलो कर रहे होते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि फिल्मों में नजर आने वाली इन शानदार ड्रेसेस का शूटिंग पूरी होने के बाद में क्या होता है?
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं
इन ड्रेसेस का क्रिएटिविटी के साथ होता है इस्तेमाल
कई प्रोडक्शन हाउस अपनी ड्रेसेस को फिर से इस्तेमाल करते हैं लेकिन नए अंदाज में। हालांकि सारे प्रोडक्शन हाउस इस ट्रेंड को फॉलो नहीं करते। जब कोई सेलेब्रिटी डिजाइन किसी फिल्म के लिए लिया जाता है, तो आमतौर पर वह अपने डिजाइन कपड़े वापस ले जाता है। अगर आपको अनुष्का शर्मा का 'बॉम्बे वेल्वेट' फिल्म में पहना एमरेल्ड ग्रीन गाउन याद हो तो उसे डिजाइन अपने साथ वापस ले गए थे। अगर ये ड्रेसेस प्रोडक्शन हाउस के पास रहते हैं तो उन्हें मिक्स एंड मैच करके इस्तेमाल किया जाता है। दूसरी फिल्मों में ये ड्रेसेस एक्सट्राज को पहनाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में ये फैशन हैक्स अपनाएं और दिखें सबसे स्टाइलिश
दोबारा से डिजाइन की जाती हैं ड्रेसेस
कुछ ड्रेसेस को नया लुक देने के लिए फिर से डिजाइन किया जाता है, लेकिन यह काम बहुत बारीकी और क्रिएटिविटी के साथ किया जाता है। इसमें पुरानी ड्रेस के हर सामान का बेहतरीन इस्तेमाल कर फ्रेश लुक क्रिएट करने पर फोकस किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:ये सेलेब्स हमें सिखा रहे हैं कि बेल्टेड साड़ीज के साथ कैसे एक्सपेरिमेंट किया जाए

नीलाम भी होती हैं ये ड्रेसेस
आपको याद होगा कि रोबोट फिल्म में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत ने कितनी अलग तरह की ड्रेसेस पहनी थीं। ये ड्रेसेस इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई थीं कि बाद में एक एनजीओ के लिए फंड्स इकट्ठा करने के लिए इसके ड्रेसेस की नीलामी की गई थी। कई बार चैरिटी के लिए सेलेब्रिटीज ये ड्रेसेस महंगे स्टोर्स को नीलाम कर दी जाती हैं। वहीं कुछ ड्रेसेस को मेमेंटो के तौर पर संभाल कर रखा जाता है।
ड्रेसेस बन जाती हैं यादों का हिस्सा
कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ एक्ट्रेसेस या दूसरे कास्ट मेंबर्स को ये ड्रेसेस फिल्म की खूबसूरत यादों को ताजा रखने के लिए दे दी जाती हैं। ये ड्रेसेस जब भी पहनी जाती हैं को फिल्म से जुड़ी हुई मेमोरीज एक बार फिर से जवां हो जाती हैं।
सेलेब्रिटीज की आइकॉनिक ड्रेसेस का लंबा इतिहास है और आप जितना इसके बारे में जानेंगे, उतना ही ज्यादा आपको मजा आएगा। अगर आप अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेस की फेमस ड्रेसेस के बारे में जानना चाहती हैं, तो ऑनलाइन उस पर सर्च जरूर करें। मुमकिन है कि आपको कोई ऐसी बात जानने को मिल जाए जो आपके लिए बिल्कुल नई हो।
अगर ये खबर आपको पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें, फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों