सैफ अली खान की बहन और चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान 90 के दशक की 'दिल मांगे मोर', 'प्यार में ट्विस्ट', 'शादी नंबर वन', जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। 'रंग दे बसंती' में अपने इंटेंस रोल के लिए भी सोहा को काफी तारीफें मिली थीं। हालांकि इसके बाद मिडनाइट्स चिल्ड्रन और Mr Joe B. Carvalho जैसी फिल्मों के बाद उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। दिलचस्प बात ये है कि सोहा अली खान फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी एलिगेंस और स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। सोहा अली खान की स्टाइलिंग की खास बात ये है कि वह कभी भी बहुत ज्यादा भड़कीली ड्रेसेस में नजर नहीं आईं। मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मीला टैगोर की बेटी होने के नाते उनका लुक हमेशा रॉयल नजर आया। फ्लोरल प्रिंट्स से लेकर मिड लेंथ ड्रेसेस तक हर तरह की वेस्टर्न ड्रेसेस उन पर सूट करती है, साथ ही उनका एथनिक स्टाइल भी दिल को छू लेने वाला है। उनके एथनिक वियर्स में हाई नेकलाइन्स और फुल स्लीव ड्रेसेस बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन आप अपने लिए खूबसूरत ड्रेसेस की इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं तो सोहा अली खान का स्टाइल इसके लिए पूरी तरह से मुफीद है। आइए देखते हैं उनके 5 ऐसे एथनिक लुक्स के बारे में, जिनसे आप ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
पेस्टल कलर का लहंगा लगेगा खूबसूरत
पेस्टल कलर आंखों को हमेशा सुकून का अहसास कराते हैं, इसीलिए इन कलर्स वाले लहंगे फेस्टिव सीजन के लिए पूरी तरह से मुफीद लगेंगे। सोहा अली खान के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने हल्की एंब्रॉएड्री वाली लाइट ऑरेंजिश कलर का लहंगा पहना है। लहंगे और चोली पर हल्की एंब्रॉएड्री और साथ में कानों में पहने हैवी झुमके लुक सोहा के लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
क्रीम कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा
फेस्टिव सीजन में महिलाएं ब्लू, ग्रीन, रेड, ऑरेंज जैसे चटख रंगों वाली एथनिक ड्रेसेस तो पहनती ही हैं, लेकिन अगर आप अपने लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो आप क्रीम कलर के लहंगे पर हैवी एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस ले सकती हैं। अगर सोहा अली खान के इस लुक की बात करें तो यह कलर सोहा पर काफी खिल रहा है और इसमें ब्लू और गोल्डन कलर की एंब्रॉएड्री और उस पर मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है। इस लहंगे के साथ सोहा ने इयरिंग्स और हैवी नेकलेस पहना है।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth पर 'कसौटी जिंदगी की' फेम एरिका फर्नांडिस की इन 5 साड़ियों से पाएं दिलकश लुक
कंफर्टेबल कुर्तों में खिली-खिली नजर आएंगी आप
अगर आप घर के कामकाज के साथ त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाना चाहती हैं तो आप सोहा अली खान की तरह ऐसा रेड कलर का कुर्ता और स्ट्रेट पलाजो पहन सकती हैं। यह लुक एथनिक होने के साथ-साथ आपको मॉडर्न फील देगा। आप चाहें तो इसके साथ हल्का सा मेकअप और हैवी ज्वैलरी के साथ इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी
रेड कलर के लहंगे में बनेगी बात
अगर आप त्योहार पर खुद को पूरी तरह से शाही अंदाज में पेश करना चाहती हैं तो सोहा अली खान के इस रेड लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लहंगे की खास बात ये है कि इसमें रेड बेस है और उस पर पर हल्के रंग में एंब्रॉएड्री और उसके साथ बीच-बीच में गोल्डन पट्टी ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। इस ड्रेस के साथ सोहा ने क्रीम कलर का प्रिंटेड ब्लाउज पहना है और साथ में हैवी नेकलेस और इयरिंग्स उनके इस लुक पर काफी फब रहे हैं।
फ्लेयर वाली कुर्ती के साथ धोनी पैटर्न बॉटम्स
अगर आप अपने लुक को डिफरेंट बनाने के साथ उसे कंफर्टेबल भी रखना चाहती हैं तो आप सोहा की तरह ब्लू कलर की फ्लेयर वाली कुर्ती और धोती पैटर्न का बॉटम भी ट्राई कर सकती हैं। ओवरऑल एंब्रॉएड्री वाला यह ड्रेस हाई हील्स और डैंगल इयरिंग्स के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों