अनीता हसनंदानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अनीता हसनंदानी ने 'कृष्णा कॉटेज', 'कुछ तो है' और 'कोई आप सा' जैसी चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और टीवी पर भी उनके शोज काफी ज्यादा पॉपुलर रहे हैं। इनमें 'कभी सौतन कभी सहेली', 'काव्यांजली', 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', 'डांसिंग क्वीन', 'कयामत', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज शामिल हैं। सलमान खान के शो 'नच बलिए' में अपने पति रोहित रेड्डी के साथ उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफें की गईं। अनीता हसनंदानी की स्क्रीन प्रजेंस इतनी जबरदस्त है कि दर्शन उनकी अदाओं के मुरीद बन जाते हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके चाहने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। अनीता अपनी डांस-परफॉर्मेंस के साथ-साथ उन्हें अपने कॉमेडी वीडियो और फैशनेबल लुक्स वाली तस्वीरों पर भी ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप अपने लिए खूबसूरत ड्रेसेस लेना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी के इन 10 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए फेस्टिव सीजन की इंस्पिरेशन
अगर आप त्योहारों पर अपने लिए ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप अनीता हसनंदानी की तरह ग्रीन कलर की शियर साड़ी वाला ये लुक अपना सकती हैं। इस ड्रेस में अनीता हसनंदानी के ब्लाउज का डिजाइन भी देखने लायक है। ब्लाउज की स्ट्राइप्स और साड़ी का गोल्डन कलर, दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं और यह लुक आसानी से ध्यान आकर्षित करता है।
View this post on Instagram
एंब्रॉएड्री वाली हैवी ड्रेसेस फेस्टिव सीजन में खूब जंचती हैं। अगर आप इस तरह का लुक पाना चाहती हैं तो अनीता हंसनंदानी की तरह पेस्टल कलर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगे के साथ चुनरी और ब्लाउज पर भी ओवरऑल एंब्रॉएड्री है। भारतीय परंपराओं को खूबसूरती से पेश करने वाले इस लुक के साथ जड़ाऊ ज्वैलरी और हल्का सा मेकअप भी खूब खिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: करवा चौथ पर इन 8 वैराएटी के लहंगों से पाएं खूबसूरत लुक
ग्रीन कलर आंखों को बहुत सुकून देता है। इस तस्वीर में ग्रीन कलर के ग्लिटर करने वाले लहंगे में अनीता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस लहंगे के साथ हैवी गोल्डन और ग्रीन कलर की जड़ाऊ ज्वैलरी, मांग टीका और हैवी मेकअप उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा है।
अगर आप अपने लुक को कैजुअल रखना चाहती हैं और कंफर्टेबल एथनिक वियर पहनना चाहती हैं तो अनीता की तरह ब्लू साड़ी और ब्लैक ब्लाउज वाला इस तरह का कंट्रास्ट ड्रेस कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लुक की अच्छी बात ये है कि ब्लू कलर की साड़ी का वाइब्रेंट कलर महिलाओं को खुशनुमा अहसास देता है और सादगी में भी सुंदरता नजर आती है।
अगर आप अपनी आउटफिट को सिंपल और कंफर्टेबल रखना चाहती हैं, साथ ही ग्लैमरस लुक भी पाना चाहती हैं तो अनीता की तरह आप भी ग्लिटर वाले ब्लाउज और एंब्रॉएड्री वाली साड़ी का यह कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। इस एथनिक ड्रेस के साथ अगर आप ज्वैलरी ना भी पहनें तो भी यह काफी खूबसूरत दिखेगा। आंखों पर हल्का सा मेकअप और जरा सा फाउंडेशन आपके इस लुक को सेल्फी के लिए परफेक्ट बना देगा।
त्योहार में ऑरेंज, येलो, ग्रीन और ब्लू कलर पॉजिटिविटी का अहसास कराते हैं। खासतौर पर ऑरेंज कलर काफी ज्यादा वाइब्रेंट लगता है। अनीता हसनंदानी की तरह आप भी ऑरेंज कलर के ब्लाउज के साथ शियर साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक की खास बात ये है कि साड़ी के पल्लू और उस पर नजर आ रही बूटियां काफी सुंदर दिख रहे हैं। साथ ही ऑरेंज ब्लाउज पर ओवरऑल एंब्रॉएड्री और गले पर डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।