herzindagi
mouni roy style main

एक्ट्रेस मौनी रॉय के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर बहन की शादी में खुद को करें स्टाइल

अगर इस विंटर आपकी बहन की शादी है और आप कुछ खास पहनना चाहती हैं तो पहले एक्ट्रेस मौनी रॉय के इन लुक्स को देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-12-21, 11:19 IST

दो बहनों का रिश्ता बेहद ही अनूठा होता है। बचपन से छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से झगड़ा करने वाली बहनों की वास्तव में एक-दूसरे में जान बसती हैं। अगर एक हम उम्र बहन हो तो फिर किसी दोस्त की जरूरत महसूस ही नहीं होती और अगर जल्द ही उस प्यारी सी बहन की शादी होने वाली हो तो। बहन की शादी फिक्स होते ही मन में एक एक्साइटमेट शुरू हो जाती हैं। बहन की वेडिंग शॉपिंग के साथ-साथ मन में यही चलता है कि आप खुद उसकी शादी में क्या पहनेंगी। क्योंकि बहन के बाद आपका लुक ही ऐसा होना चाहिए, जो बेहद स्टाइलिश व स्टनिंग हो। हो सकता है कि आप वेडिंग डे से कई दिन पहले से ही अपने लिए एक बेहतरीन आउटफिट की तलाश में जुट जाएं। लेकिन अगर आपकी खोज अभी तक पूरी नहीं हुई है और आपको कोई आउटफिट समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप एक्ट्रेस मौनी रॉय के लुक्स को देख सकती हैं। छोटे से बड़े परदे का सफर तय करने वाली मौनी बेहद ही स्टाइलिश अदाकारा है और इसलिए उनके लुक्स वेडिंग फंक्शन में आपके स्टाइल को एन्हॉन्स करने में मदद करेंगे। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय के कुछ बेहतरीन लुक्स-

व्हाइट टाई डाई साड़ी लुक

 mouni roy style inside

एक्ट्रेस मौनी रॉय का यह साड़ी लुक बेहद ही स्टाइलिश है। इस लुक में मौनी ने reetiarneja ब्रांड की टाई डाई साड़ी को कैरी किया है। इस व्हाइट साड़ी के बार्डर पर मल्टीकलर थिन पट्टी इसे और भी स्टाइलिश बना रही है। इसके साथ मौनी ने स्लीवलेस मल्टीकलर ब्लाउज को टीमअप किया है। वहीं अपने लुक को एसेसराइज करने के लिए मौनी ने golecha_jewels ब्रांड की ज्वैलरी को कैरी किया है। गोल्ड टोन्ड व बीड्स चोकर्स व ईयररिंग्स साड़ी लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। वहीं इसके साथ मौनी ने सटल मेकअप किया है और हेयर्स को ओपन ही रखा है।

इसे जरूर पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी में अपने स्टाइल से सबका करना है इंप्रेस तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट

रेड रफल्स साड़ी लुक

 mouni roy style inside

एक्ट्रेस मौनी रॉय का यह लुक आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ बेहद ही एलीगेंट लुक देगा। इस लुक में मौनी ने labelsanyagulati ब्रांड की रेड कलर रफल्स साड़ी को कैरी किया है। इस जार्जेट रफल्स साड़ी के साथ मौनी ने स्लीवलेस सीक्वेंस स्टाइल रेड ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं अपने लुक को एसेसराइज करने के लिए मौनी ने nehalullajewellery ब्रांड के डायमंड मल्टीलेयर नेकपीस कैरी किया है। मेकअप में मौनी ने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: ठंड में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह कैरी करें मोनोक्रोमेटिक लुक और दिखें स्टाइलिश

टॉप विद स्कर्ट लुक

 mouni roy style inside

आप मौनी रॉय के इस लुक को बहन की  सगाई से लेकर नाइट डीजे पार्टी या रिसेप्शन में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में मौनी ने bloomingdalesme ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ मौनी ने ब्लैक स्कर्ट को टीमअप किया है। वहीं मेकअप को मौनी ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

 

फ्लोरल लहंगा लुक

 mouni roy style inside

अगर आप अपनी बहन की शादी में एक ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो मौनी का यह लुक देखें। इस लुक में मौनी ने picchika ब्रांड का मल्टीकलर फ्लोरल लहंगा पहना है, जिसमें उनका लुक काफी फ्रेश और ब्यूटीफुल लग रहा है। इस आउटफिट के साथ मौनी ने golecha_jewels ब्रांड का चोकर व मांगटीका टीमअप किया है। रिसेप्शन से लेकर वेडिंग डे के लिए मौनी रॉय का यह लहंगा लुक एकदम परफेक्ट है।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।