एक्टिंग कोर्स के दौरान रोटी और अचार से गुजारा करती थीं कंगना, आज लाखों के हैंडबैग करती हैं कैरी

फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज एक क्वीन साइज जिन्दगी जीती हैं। वह अक्सर लाखों के हैंडबैग कैरी किए हुए नजर आती हैं।

kangana ranaut expensive handbags m

कंगना को बॉलीवुड की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। वह सच में एक क्वीन लाइफ जीना पसंद करती हैं। बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ी जा चुकी कंगना को हमेशा से अपनी तरह से जिन्दगी जीना पसंद है। फिर भले ही किसी मुद्दे पर खुलकर बात करना हो या फिर खुद को स्टाइल करना। कंगना का अपना एक अलग ही स्टाइलिंग सेंस है, जो उनके आउटफिट से भी झलकता है।

इतना ही नहीं, कंगना अपने कपड़ों के साथ-साथ एसेसरीज पर भी उतना ही फोकस करती हैं। उन्हें महंगे हैंडबैग्स कैरी करने का काफी शौक है। कई बार तो उनके आउटफिट से भी ज्यादा महंगे उनके हैंडबैग्स होते हैं। वह एक या दो बार नहीं, बल्कि कई मौकों पर लक्जरी हैंडबैग्स कैरी किए हुए नजर आ चुकी हैं।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कंगना के एसेसरीज वार्डरोब में मौजूद ऐसे ही कुछ महंगे और लक्जरी हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं-

ब्लू टोट बैग

kangana ranaut expensive handbags christian dior blue tote bag

इस एयरपोर्ट लुक में कंगना ने लाइट कलर के सूट के साथ christian dior ब्रांड का ब्लू कलर टोट बैग कैरी किया है। यह साइज में काफी बड़ा है, इसलिए ट्रेवलिंग के लिहाज से एकदम परफेक्ट है।

इसे जरूर पढ़ें:कंगना का हर स्टाइल होता है खास, इन लुक्स को कर सकती हैं आप भी फॉलो

कंगना के इस टोट बैग की कीमत $ 2750 है, जो लगभग 2 लाख रूपए के करीब है। आपके लिए कंगना की तरह लाखों का बैग खरीदना शायद कठिन हो, लेकिन आप ट्रेवलिंग में एक बिग साइज टोट बैग कर सकती हैं।

मैट पिंक स्मॉल बैग

kangana ranaut expensive handbags coach matt pink bag

कंगना के इस हैंडबैग की कीमत लाखों में ना सही लेकिन हजारों में तो है। इस लुक में कंगना ने पिंक कलर के आउटफिट के साथ अमेरिकी ब्रॉन्ड Coach के स्मॉल साइज बैग को कैरी किया है। जिसका प्राइज टैग $347.50 है, जो लगभग 26000 रूपए है। आप भी इस समर अगर चाहें तो कंगना की तरह मैट शेड हैंडबैग्स को कैरी करके अपने लुक को खास बना सकती हैं।

बेज टोट बैग

kangana ranaut expensive handbags hermes birkin bag

कंगना अपने स्टाइल के साथ कंफर्ट (कंगना रनौत के ब्यूटी लुक्स) का भी पूरा ध्यान रखती हैं। अमूमन वह एयरपोर्ट लुक में बिग साइज हैंडबैग या टोट बैग में नजर आती हैं। इस लुक में भी कंगना ने Hermes Birkin ब्रांड के बेज कलर के टोट बैग को कैरी किया है, जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रूपए है।

वैसे खास बात यह है कि कंगना के पास यह बैग तीन अलग-अलग कलर बेज, ब्राउन और ब्लैक कलर में है। जिसे वह अलग-अलग समय पर कैरी कर चुकी हैं।

ब्लैक लेदर बैग

kangana ranaut expensive handbags prada black leather bag

कंगना को क्लासिक लेदर बैग कैरी करना काफी अच्छा लगता है। इस लुक में भी कंगना ब्लैक हैंडबैग में नजर आ रही हैं, हालांकि इस बैग की कीमत हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में है। कंगना का यह ब्लैक लेदर बैग इटैलियन लक्जरी फैशन हाउस Prada से आया है और अगर आप इसे खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको करीबन 2 लाख रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

इसे जरूर पढ़ें:कंगना रनौत और रंगोली चंदेल की बॉन्डिंग है बेहद स्पेशल, देखिए इनकी क्यूट तस्वीरें

पीच शेड हैंडबैग

kangana ranaut expensive handbags lady dior peach bag

व्हाइट साड़ी, रेड लिप्स और राउंड ब्लैक गॉगल्स के साथ यह पीच शेड हैंडबैग कंगना के लुक में एक एलीगेंस एड कर रहा है। कंगना का यह बैग Lady Dior के लक्जरी ब्रांड का है, जिसकी कीमत $4,950 यानी 4 लाख रूपए है। अगर आप कंगना की तरह इस महंगे हैंडबैग को नहीं खरीद सकती हैं, तो भी अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए लाइट कलर या पेस्टल शेड्स के हैंडबैग को जरूर कैरी करें।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP