कंगना रनौत आज के समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। कंगना की गैंगस्टर लाइफ इन ए मेट्रो, क्वीन, फैशन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्में काफी ज्यादा चर्चित रहीं। सिल्वर स्क्रीन पर इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेने के बाद भी कंगना अपनी फैमिली खासतौर पर अपनी बहन रंगोली चंदेल के काफी करीब हैं। जहां कंगना रनौत ने बॉलीवुड में करियर बनाने के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल का सामना किया, वहीं रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक की शिकार हुईं और उन्होंने भी जिंदगी के सबसे मुश्किल लम्हों को जिया।
आज के समय में जहां कंगना नई तरह की फिल्में एक्सप्लोर कर रही हैं, तो वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल उनकी मैनेजर बनकर उनकी मदद कर रही हैं। कंगना और रंगोली की बॉन्डिंग बेहद स्ट्रॉन्ग है और इन्होंने हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ दिया है। कंगना और रंगोली की इन क्यूट तस्वीरों में उनकी बॉन्डिंग साफ झलकती है।
इसे जरूर पढ़ें: विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' से लेकर कंगना रनौत की 'थलाइवी' तक, साल 2020 में दिखेगा इन 5 एक्ट्रेसेस का जलवा
रंगोली चंदेल और कंगना रनौत ने साथ-साथ लाइफ की सबसे बड़ी मुश्किलें झेंलीं। रंगोली ने एक लड़के के लव प्रपोजल को ठुकरा दिया था और उस लड़के ने गुस्से में आकर रंगोली के चेहरे पर 1 लीटर तेजाब फेंक दिया। इस बारे में रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कॉलेज में मेरी एक तस्वीर क्लिक की गई थी, इस तस्वीर के क्लिक किए जाने के कुछ वक्त बाद ही मेरे चेहरे पर 1 लीटर तेजाब फेंका गया। इसके बाद मेरी 54 सर्जरी हुई थीं। इसी दौरान कंगना को बुरी तरह पीटा गया। इसकी वजह क्या थी? इसकी वजह ये थी कि हमारे पेरेंट्स ने खूबसूरत, बुद्धिमान और कॉन्फिडेंट बेटियों को जन्म दिया। रंगोली ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में कहा, 'कंगना, मेरे पेरेंट्स और मेरे पति ने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और मुझमें फिर से जीने की चाह जगाई।' जब मैं डिप्रेशन में थी, तो कंगना ने मुझे फिर से रिकवर करने में मदद की।'
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा की फोटो पर कमेंट करने पर रंगोली चंदेल क्यों हो गईं ट्रोल, जानिए वजह
रंगोली ने किस तरह एसिड अटैक होने के बावजूद कॉन्फिडेंस के साथ फिर से नई शुरुआत की, इसे लेकर कंगना फिल्म बनाने की इच्छा रखती हैं। इस बारे में कंगना ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा था, 'मैंने रंगोली से कहा है कि मैं तुम पर फिल्म बनाना चाहती हूं। मैं तुम्हारी लाइफ के लिए अधिकार चाहती हूं। मैं तुम्हारा अपना और हम सभी का किरदार निभाना चाहती हूं। रंगोली ने इसके लिए हां कह दी, लेकिन ये भी कहा कि यह फिल्म बड़ी फ्लॉप होगी।'
एक मैगजीन के लॉन्च पर कंगना ने कहा था, 'मुझे वाकई लगता है कि रंगोली की जिंदगी मेरी जिंदगी से कहीं ज्यादा दिलचस्प है। उसका पति उसे पागलों की तरह प्यार करता है, लेकिन मेरी जिंदगी इतनी एक्साइटिंग नहीं रही है।'
बहनों के बीच अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ा हो जाता है। कभी ड्रेसेस को लेकर तो कभी किसी आदत को लेकर, बहनें अक्सर ही आपस में लड़ती हैं, लेकिन कंगना रनौत और रंगोली चंदेल आपस में झगड़ा नहीं करते। रंगोली कंगना का पीआर का काम संभालती हैं और उनकी मैनेजर भी है।
रंगोली चंदेल अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। रंगोली चंदेल कंगना पर उंगली उठाने वालों की अक्सर सोशल मीडिया पर आलोचना करती हैं। इसे लेकर रंगोली चंदेल ट्रोलिंग की शिकार भी हो चुकी हैं। रंगोली के ट्वीट्स और सोशल मीडिया रिएक्शन्स पर कंगना रनौत के बहुत से फैन्स उन्हें सलाह दे चुके हैं कि उन्हें प्रोफेशनल पीआर हायर करना चाहिए, क्योंकि रंगोली के रिएक्शन्स से उनकी इमेज को नुकसान पहुंच रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।