पैंट साड़ी पहनने से पहले इन स्‍टाइलिंग टिप्‍स को जरूर पढ़ें

अगर आप भी किसी अवसर पर पैंट साड़ी पहनना चाहती हैं तो एक बार इन स्‍टाइलिंग टिप्‍स पर जरूर गौर करें। 

erica pant saree looks

शादी का फंक्‍शन हो या बर्थ डे पार्टी। हर अवसर पर महिलाएं नए तरह के आउटफिट्स पहन कर खुद को स्‍टाइलिश अंदाज देने से पीछे नहीं हटती हैं। मगर साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर मौके पर कैरी किया जा सकता है। साड़ी की एक खासियत यह भी है कि बाजार में आपको तरह-तरह की डिजाइनर साड़ी अलग-अलग पैटर्न में मिल जाएंगी। आप अवसर के हिसाब से इनका चुनाव कर सकती हैं।

आज कल बाजार में साधारण 5 मीटर की साड़ी के अलावा भी बहुत तरह के पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। इनमें रफल साड़ी, स्‍कर्ट साड़ी, लहंगा साड़ी और पैंट साड़ी को पहनने का क्रेज महिलाओं में बहुत देखा जा रहा है। खासतौर पर पैंट साड़ी आजकल हॉट ट्रेंड बन चुकी है। कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को आप पैंट साड़ी लुक में देख सकती है। इसमें भी कई वैरायटी और पैटर्न मौजूद हैं।

अगर आप भी किसी अवसर पर पैंट साड़ी पहनना चाहती हैं तो पहले आपको इन एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स को देखना चाहिए और इससे स्‍टाइलिंग टिप्‍स लेने चाहिए। इसके बाद ही आपको पैंट साड़ी पहननी चाहिए।

sara ali khan pant saree looks

कस्‍टम मेड हैंडलूम पैंट साड़ी

इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने बेहद सिंपल और सोबर पैंट साड़ी पहनी है। Aapro फैशन लेबल की इस डिजाइनर हैंडलूम कस्‍टम मेड साड़ी के साथ सारा ने व्‍हाइट क्रॉप टॉप पहना है। किसी भी डे पार्टी में आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी की बेस्‍ट बात यह है कि यह एक वेस्‍टर्न आउटफिट का लुक दे रही है।

स्‍टाइलिंग टिप- बेस्‍ट होगा कि आप इस तरह की साड़ी को अपने हिसाब से कस्‍टमाइज करा कर किसी अच्‍छे बुटीक डिजाइनर से बनवाएं।

इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्‍स

kriti sanon pant saree looks

प्‍लाजो साड़ी लुक

आजकल बाजार में शरारा और प्‍लाजो का फैशन लौट आया है। महिलाएं भी इन्‍हें तरह-तरह से स्‍टाइल करके पहन रही हैं। अगर आप चाहें तो प्‍लाजो या शरारा के साथ 2 से 3 मीटर लंबे दुपट्टे को साड़ी की तरह ड्रेप करके पहन सकती हैं। यह आपको पैंट साड़ी जैसा ही लुक देगा। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने भी SHIVAN & NARRESH फैशन लेबल की डिजाइनर पैंट साड़ी पहनी है। इसके लिए उन्‍होंने नीचे फ्रिल डिटेलिंग वाली पैंट और ऊपर मैच करता हुआ क्रॉप टॉप पहना है और साथ में दुपट्टे जितनी बड़ी साड़ी को स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।

स्‍टाइलिंग टिप- आप इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए अपने किसी डिजाइनर प्‍लाजो और उसके साथ मैचिंग दुपट्टे को पेयरअप कर सकती हैं।

sonaksi sinha pant saree looks

सिल्‍वर दुपट्टा विद गोल्‍डन प्‍लाजो

इस तस्‍वीर में सोनाक्षी सिन्‍हा ने सिल्‍वर शिमरी फैब्रिक वाले दुपट्टे को गोल्‍डन प्‍लाजो के साथ कैरी किया है। दुपट्टे को सोनाक्षी ने साड़ी लुक दिया है और कंधे पर ओपन फॉल पल्‍लू स्‍टाइल में पिनअप किया है। इस पैंट साड़ी लुक के लिए सोनाक्षी ने दुपट्टे की मैचिंग का स्‍ट्रेप लुक वाला ब्‍लाउज पहना है। सोनाक्षी का यह अंदाज बहुत ही यूनीक नजर आ रहा है और इसे रीक्रिएट करना भी आसान है। आप इस लुक को किसी भी वेडिंग पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

स्‍टाइलिंग टिप- आप प्‍लाजों की जगह फिटेड लेगइन भी पहन सकती हैं या फिर पेंसिल फिट पैंट के साथ भी इस साड़ी लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं।


यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP