अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी फैशन की शौकीन हैं तो खादी को अपने वार्डरोब में एड कर लें क्योंकि खादी की सिर्फ साड़ी और सूट ही नहीं बल्कि स्टाइलिश पेंट और ब्लाउज़ भी काफी फैशन में हैं। ये तो सब जानते हैं कि भारत में खादी को महात्मा गांधी से जाना जाता है। खादी का फैशन यूं तो सदियों पुराना है लेकिन बदलते समय के साथ-साथ अब खादी का फैशन भी काफी बदल गया है।
अब खादी की सिर्फ साड़ियां या कुर्ते ही नहीं मिलते बल्कि खादी के डिज़ाइनर कपड़े और स्टाइलिश कूल मॉर्डन आउटफिट भी मिलने लगे हैं। खादी की डिज़ाइनर पेंट से लेकर जींस के साथ पहनने वाले खादी के टॉप, कुर्ते और सूट भी हमेशा डिमांड में ही रहते हैं। खादी का फैशन क्लासी है इसे किसी भी उम्र की महिला या लड़की पहन सकती हैं इतना ही नहीं खादी के कपड़े किसी भी इवेंट पर आपको परफेक्ट लुक ही देते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि खादी का फैशन इन दिनों मार्केट में कैसे ट्रेंड कर रहा है।
जींस पेंट पहनने वाली लड़कियां अब टाइट पेंट की जगह खादी की पेंट पहनना पसंद कर रही हैं। मार्केट में खादी की पेंट और पजामा के इतने डिज़ाइन हैं कि आप उन्हें देखने के बाद खुद को इसे खरीदने से रोक ही नहीं पाएंगी। खादी की पेंट आपको मॉर्डन और कूल लुक तो देती ही है लेकिन सबसे खास बात ये है कि खादी के पेंट और पजामा बेहद आरामदायक होते हैं। इन्हें पहनकर आप आसानी से कहीं भी उठ बैठ सकती हैं। सारा दिन फॉर्मल पेंट या जींस पहनने वाली लड़कियां जो एक बार खादी पेंट या पजामा पहनना शुरु कर देती हैं फिर वो इसे ही अपना फैशन बना लेती हैं।
खादी की साड़ी के साथ जरुरी नहीं है कि आप खादी का मैचिंग ब्लाउज़ ही पहनें आप खादी की साड़ी के साथ भी मॉर्डन डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। खादी की साड़ी हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहना करती थी। लेकिन खादी की साड़ी का फैशन तब से अब तक बना हुआ है। बस बदलते समय के साथ खादी की साड़ी को स्टाइल करने का फैशन बदल गया है। आप किसी भी डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ खादी साड़ी पहन सकती हैं।
Read more: सिल्क की पुरानी साड़ी के साथ पहनें ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ और दिखें स्टाइलिश
मसाबा गुप्ता, रिंकू सोबती जैसे इंडिया के कई जाने माने फैशन डिज़ाइनर खादी के कपड़े डिज़ाइन करना पसंद करते हैं यही वजह है कि अब खादी के कुर्ते को सिर्फ कुर्ते या सूट की तरह ही नहीं बल्कि स्टाइलिश कुर्ते की तरह पहना जा रहा है। हर मॉर्डन लड़की इस तरह के डिज़ाइनर खादी कुर्ते पहनना पसंद करती है। अगर आपके वॉर्डरोब में ऐसा कुर्ता है तो आपको कभी भी बाहर जाने से पहले टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
खादी का कुर्ता हर उम्र की लड़की पर जचता है और ये काफी क्लासी और रॉयल लुक भी देता है। ज्यादातर लड़कियां खाती के कुर्ते को कोलापुरी चप्पल या फ्लेट सैंडल के साथ पहनना पसंद करती हैं।
खादी के शॉर्ट कुर्ते लड़कियां जींस पेंट और कॉटन पेंट के साथ पहनना भी पसंद करती हैं यही वजह है कि अब खादी के फेब्रिक में भी कई डिज़ाइनर कुर्ते मिलने लगे हैं। खादी के मॉर्डन ब्लाउज़ हर लड़की की पहली पसंद होते हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर बॉलीवुड की हीरोइन्स सभी खादी के ऐसे कुर्ते पहनना पसंद करती हैं।
तो अब तक अगर आप खादी को अगर बोरिंग फैशन या पुराना फैशन समझ रही थी तो आपको ये बता दें कि खादी का फैशन एवरग्रीन है। लेटस्ट डिज़ाइनर के खादी के आउटफिट पहनकर आप भी मॉर्डन और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।