गर्मियों के मौसम में माहिलाएं ऐसे ही आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, जो लाइटवेट हों और उन्हें कैरी करना भी आसान हो, साथ ही वह उन्हें ग्लैमरस लुक भी दे सकें। इस पैमाने पर कई आउटफिट्स फिट बैठते हैं। मगर आप यदि साड़ी लवर हैं तो गर्मियों के मौसम में शिफॉन साड़ी से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है।
आप शिफॉन की साड़ी में सहज महसूस करने के साथ सुंदर भी दिख सकती हैं। मगर इसके लिए आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स को अपनाना होगा, जो आपको साधारण सी शिफॉन की साड़ी में भी ग्लैमरस लुक दे सकते हैं।
इसके लिए आप सेलिब्रिटीज लुक को फॉलो कर सकती हैं। आप इस तस्वीर को ही देखें। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर Akshi Jogani की डिजाइन की हुई खूबसूरत शिफॉन चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहनी हैं। इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए मौनी न केवल एलिगेंट स नेकपीस पहना है बल्कि बालों को भी अच्छे से स्टाइल किया है।
मौनी का यह लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं और बेस्ट बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह आप और भी एक्ट्रेसेस के लुक्स को फॉलो कर शिफॉन साड़ी में ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें
शिफॉन साड़ी का रंग चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
- साड़ी शिफॉन की हो या फिर किसी और फैब्रिक की कलर वही चुने, जो आप पर सूट करता है। अगर आप की स्किन टोन डार्क है तो आप पर डार्क कलर्स बहुत ही अच्छे लगेंगे और यदि आप सांवली हैं तो आप ब्राइट और लाइट शेड्स की शिफॉन साड़ी को चुन सकती हैं।
- इस तस्वीर में मीरा राजपूत ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई येलो शिफॉन साड़ी पहनी है। मीरा का स्किन टोन फेयर है इसलिए उन पर ब्राइट येलो कलर की यह साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
- कलर के साथ-साथ साड़ी के प्रिंट पर भी ध्यान दें। अगर आपकी हाइट बहुत अच्छी है तो आप किसी भी तरह के प्रिंट कैरी कर सकती हैं। मगर आपकी हाइट कम है तो हॉरीजॉन्टल प्रिंट्स ही चुने। इससे आपकी हाइट अधिक नजर आएगी।

शिफॉन साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन
- अगर आप सॉलिड कलर की शिफॉन साड़ी पहन रही हैं और वह बेहद सिंपल है तो ब्लाउज डिजाइनर पहन सकती हैं। शिफॉन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही अच्छे लगते हैं और समर सीजन के हिसाब से यह ब्लाउज डिजाइन अच्छा विकल्प भी हो सकती है।
- आजकल सीक्वेन वर्क काफी ट्रेंड में है। इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने सीक्वेन वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज आप भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
- वैसे शिफॉन साड़ी के साथ आप ब्रोकेड या फिर सिल्क फैब्रिक का डिजाइनर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। स्लीवलेस के अलावा आप ब्रालेट ब्लाउज भी शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

इस तरह ड्रेप करें शिफॉन साड़ी का पल्लू
- शिफॉन साड़ी के पल्लू को ड्रेप करने के लिए आप कई अंदाज अपना सकती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस हिना खान ने Pallavi Jaipur फैशन ब्रांड की पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है और साड़ी के पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल कैरी किया है। यह लुक उन्हें बेहद ग्लैमरस टच दे रहा है।
- आप चाहें तो साड़ी के पल्लू को मफलर स्टाइल भी दे सकती हैं। इस तरह का पल्लू स्टाइल कैरी करने में बहुत आसानी होती है।

शिफॉन साड़ी के साथ पहने ऐसी ज्वेलरी
अगर आपको शिफॉन साड़ी में पार्टीवियर लुक चाहिए तो आप हेली शाह की यह तस्वीर देखें। इस तस्वीर में हेली शाह ने सीक्वेंस ब्लाउज और डिजाइनर डयामंड और रूबी मिक्स ज्वेलरी को साड़ी के साथ क्लब करके पहना है। इस लुक को आप भी अपना पार्टीवियर लुक बना सकती हैं।
इन्हें भी कर सकती हैं शिफॉन साड़ी के साथ क्लब
- शिफॉन साड़ी को ग्लैमरस अंदाज देने के लिए आप माधुरी दीक्षित का साड़ी लुक भी देख सकती हैं। सिंपल ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ उन्होंने डिजाइनर केप पहना है। इस तरह का केप आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।
- इसके साथ ही आप माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्ट पहन कर उसे ट्रेंडी लुक भी दे सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल बेल्ट साड़ी लुक काफी फैशन में है।
यह फैशन टिप्स आपको अच्छे लगे हों तो इन्हें शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकक्लस पढ़नें के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों