बिग बॉस 14 विनर रूबीना दिलैक की तरह समर्स में पहनें फ्लोरल प्रिंट

अगर आप समर्स में फ्लोरल प्रिंट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

main PRINTED LOOKS

जब समर्स में ट्रेडिंग प्रिंट्स की बात होती है तो उसे फ्लोरल प्रिंट का नाम जरूर लिया जाता है। यह एक ऐसा स्टाइल है जो कभी भी ट्रेड से आउट नहीं होता। इतना ही नहीं, आम लड़कियों से लेकर सेलेब्स तक फ्लोरल प्रिंट पहनना पसंद करती है। इन्हीं सेलेब्स में से एक है रूबीना दिलैक। बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी रूबीना दिलैक ने सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं, बल्कि घर के बाहर आने के बाद भी फ्लोरल प्रिंट में अपने लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसमें टॉप से लेकर स्कर्ट व साड़ी लुक में रूबीना दिलैक फ्लोरल प्रिंट को कैरी कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार समर्स में फ्लोरल प्रिंट पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में रूबीना दिलैक के फ्लोरल प्रिंट लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको रूबीना दिलैक के फ्लोरल प्रिंट्स लुक के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

को-आर्ड पैंट सूट

inside   CO I PAINT SUIT

इस लुक में रूबीना दिलैक ने थ्री पीस फ्लोरल प्रिंट्स पैंट सूट को पहना है। इस को-ऑर्ड लुक में रूबीना यकीनन काफी रिफ्रेशिंग लग रही हैं। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग हाई वेस्ट पैंट और ब्लेजर को टीमअप किया है। येलो जूती, सटल मेकअप और साइड पार्टेड ओपन हेयर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप डे टाइम में प्रोफेशनल मीटिंग्स से लेकर आउटिंग के दौरान इस तरह फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट को पहन सकती हैं। इस पैंट सूट के साथ स्लीक पोनीटेल और लेयर्ड नेकपीस से अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

फ्लोरल टॉप लुक

inside  FLOURE TOP LOOK

इस लुक में रूबीना दिलैक ने ब्राउन कलर के फ्लोरल प्रिंट्स टॉपके साथ डेनिम रिप्ड जींस को पेयर किया है। इस ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट्स टॉप के साथ चोकर उनके लुक को खास बना रहा है। आप भी समर्स में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो रूबीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस टॉप को आप साड़ी के साथ बतौर ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं एसेसरीज में लेयर्ड नेकपीस के अलावा लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स भी कैरी किए जा सकते हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस लुक

inside  FLOR PRINTED SUIT

अगर आप समर्स में केजुअल में फ्लोरल प्रिंट्स लुक को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में रूबीना दिलैक के इस लुक को देखें। इस लुक में रूबीना ने आइवरी कलर की मिडी ड्रेस को पहना है, जिस पर लाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट्स को बेहद ही खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए रूबीना ने सी-शेल हूप्स ईयररिंग्स और हेयरबैंड को भी स्टाइल किया है। अगर आप आउटिंग के दौरान रूबीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप थिन बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। एक खूबसूरत पेंडेट और वॉच आपके लुक को और भी खास बनाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-रुबीना दिलैक के ये स्कर्ट लुक हैं समर्स के लिए बेस्ट आउटफ़िट, आप भी करें ट्राई

फ्लोरल प्लीटेड स्कर्ट लुक

inside  SCEART LOOK

रूबीना दिलैक का यह फ्लोरल प्रिंट्स लुक बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल है। इस लुक में रूबीना ने व्हाइट टॉप के साथ स्काई ब्लू प्लीटेड स्कर्ट को टीमअप किया है, जिस पर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट्स बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड चोकर और ओपन वेव्स लुकउनके लुक को एन्हॉन्स कर रहे हैं। आप डे टाइम में रूबीना दिलैक के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप जैकेट को स्किप कर सकती हैं और हेयर्स में ओपन लुक की जगह डिफरेंट स्टाइल ब्रेड्स भी बनाए जा सकते हैं।

तो आपको रूबीना दिलैक का कौन सा फ्लोरल प्रिंट लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP