हिना खान से लेकर मलाइका अरोड़ा रिप्ड जींस में फ्लॉन्ट कर चुकी हैं अपना स्टाइल

अगर आप समर्स में रिप्ड जींस को एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

main lifestyle tips

जींस महिलाओं का एक फेवरिट आउटफिट है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता। मौसम चाहे केई भी हो, महिलाएं जींस पहनना काफी पसंद करती हैं। शायद ही कोई महिला हो, जिसके वार्डरोब में जींस ना हो। इतना ही नहीं, जींस की कई वैरायटी और स्टाइल मार्केट में अवेलेबल है। इन्हीं में से एक है रिप्ड जींस। जिसका क्रेज पिछले कुछ वक्त से महिलाओं में देखा जा रहा है। वैसे सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रिप्ड जींस पहनना काफी पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने समर लुक में रिप्ड जींस पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। मलाइका अरोड़ा से लेकर अदिति राव हैदरी तक रिप्ड जींस में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के रिप्ड जींस लुक-

हिना खान

inside  Bollywood Actress ripped jeans

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान का यह रिप्ड जींस लुकभी काफी ग्रेसफुल है। इस लुक में हिना ने फ्लोरल डेनिम रिप्ड जींस के साथ येलो फ्लोरल लेस स्लीवलेस क्रॉप टॉप को स्टाइल किया है। समर्स के लिए हिना का यह लुक एकदम परफेक्ट है। हिना के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप हाई पोनीटेल बना सकती हैं और मेकअप में पिंक शेड को शामिल कर सकती हैं।

अदिति राव हैदरी

inside  ripped jeans in summer

अगर आप रिप्ड जींस में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इस लुक को देख सकती हैं। इस लुक में अदिति ने ब्लू टॉप के साथ रिप्ड जींस को पेयर किया है। वहीं अपने लुक को एक एलीगेंट टच देने के लिए अदिति ने पिंक केप को भी स्टाइल किया है। हील्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप डे टाइम डेट में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप लाइट मेकअप से अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करें। वहीं लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स या नेकपीस की लेयरिंग आपको एक स्टाइलिश टच देगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-पैंट साड़ी पहनने से पहले इन स्‍टाइलिंग टिप्‍स को जरूर पढ़ें

मलाइका अरोड़ा

inside , summer fashion

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने रिप्ड जींस को केजुअल लुक में कैरी किया है। उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ रिप्ड जींस और व्हाइट स्नीकर्स को कैरी किया है। आप डे टाइम में आउटिंग के लिए मलाइका अरोड़ा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप टैंक टॉप के साथ डेनिम जैकेट को भी पेयर कर सकती हैं। वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए आप ओपन हेयर के अलावा पोनीटेल भी बना सकती हैं।

करीना कपूर

inside , fashion tips

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का यह रिप्ड जींस लुक सिंपल होने के बावजूद भी बेहद स्टाइलिश है। इस लुक में करीना ने ब्लैक टीशर्ट के साथ रिप्ड जींस को पेयर किया है। वहीं अपनी टी-शर्ट को एक स्टाइलिश टच देने के लिए उन्होंने फ्रंट नॉटेड लुक दिया है। आप भी अपने वार्डरोब से सिंपल टी-शर्ट लेकर उसे फ्रंट या साइड नॉट से एक स्टाइलिश टच दें और उसे रिप्ड जींस के साथ कैरी करें। आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्रेसलेट्स की लेयरिंग अपने हाथों में कर सकती हैं। इससे आपको एक चिक लुक मिलेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Summer Fashion Tips: व्‍हाइट शर्ट के साथ ज्‍वेलरी क्‍लब करने के नए अंदाज बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से सीखें

अनन्या पांडे

inside  jeans look of actress

वहीं अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के रिप्ड जींस लुक की बात हो तो उन्होंने रिप्ड जींस को ट्यूब टॉप के साथ पहना है। हालांकि उनकी रिप्ड जींस पर स्माइली का पैच वर्क जींस को और भी स्टाइलिश बना रहा है। ऐसे में अगर आप भी रिप्ड जींस में एक फन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो जींस में पैच वर्क कर सकती हैं और अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं। ट्यूब टॉप विद रिप्ड जींस के साथ हूप्स ईयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं। आप इसे अपनी एसेसरीज में शामिल करें। अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए आप इसके साथ स्नीकर्स को पेयर कर सकती हैं।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिप्ड जींस लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP