herzindagi
shilpa new dress

शिल्पा के इन वेस्टर्न आउटफिट को बनाएं समर वार्डरोब का हिस्सा, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

अगर आप समर्स में वेस्टर्न वियर लुक से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-04-04, 10:02 IST

गर्मियां आते ही लड़कियां अपने वार्डरोब में कुछ वाइब्रेंट कलर्स और डिफरेंट स्टाइल्स के आउटफिट को शामिल करना चाहती हैं ताकि उनके लुक में एक फ्रेशनेस आए। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के वार्डरोब को चेक कर सकती हैं।

इन दिनों शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आ रही हैं और शो में उनका हर लुक नए समर स्टाइल गोल सेट कर रहा है। ऐसे में आप भी शिल्पा के लुक्स को देखकर अपने वार्डरोब को बेहद आसानी से अपडेट कर सकती हैं।

फिर चाहे बात शर्ट और स्कर्ट की हो या फिर जैकेट और पैंट लुक, इस बार उनका समर वार्डरोब यकीनन काफी इंस्पायरिंग और यूनिक है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के कुछ समर लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्‍स

shilpa blue dress

जैकेट विद पैंट लुक

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डीप वी नेक मखमली पेप्लम जैकेट के साथ कलीदार बेल बॉटम पैंट को स्टाइल किया है। ओपन लाइट कर्ल्स हेयर्स और ऑक्सीडाइज ज्वैलरी में शिल्पा का लुक बेहद खास लग रहा है। आप समर्स में किसी खास फंक्शन या पार्टी के लिए शिल्पा के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप ऑक्सीडाइज ज्वैलरी को ही पेयर करें। वहीं मेकअप में आप ब्लू लाइनर लगा सकती हैं या नाइट में स्मोकी आईज लुक भी क्रिएट किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: 'केप्‍स' को अपने आउटफिट के साथ कैसे करें स्‍टाइल, जानें टिप्‍स

pink dress shilpa

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट लुक

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने रेड, पिंक एंड व्हाइट कलर के फुल स्लीव्स प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को पेयर किया है। इस वेस्टर्न वियर को एक इंडियन वियर टच दिया गया है, जिसके कारण आप इसे किसी भी फैमिली फंक्शन में या गेट-टू-गेदर आदि में पहन सकती हैं। अगर आप शिल्पा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हेयर्स को ओपन रखने की जगह पोनीटेल बना सकती हैं और नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं।

shilpa orange dress

ऑरेंज को-ऑर्ड सेट

अगर आप समर में अपने लुक को थोड़ा ब्राइट बनाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में शिल्पा ने प्लंजिंग नेकलाइन बैलून स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट को पेयर किया है। राउंड हूप्स और हाफ बन लुक में वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

आप डे टाइम में शिल्पा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप हाफ बन की जगह ओपन हेयर लुक रख सकती हैं या फिर बालों को फ्रंट ट्विस्टेड लुक भी दिया जा सकता है।

shilpa skirt

शर्ट विद स्कर्ट लुक

शिल्पा शेट्टी का यह लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है। इस लुक में शिल्पा ने व्हाइट एंड रेड कलर की शर्ट के साथ मैचिंग स्कर्ट को पेयर किया है। ब्राउन बेल्ट, हैंड कफ, रिंग्स और ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को एसेसराइज किया है। शिल्पा के इस लुक को आप ब्रंच डेट पर रिक्रिएट कर सकती हैं। शिल्पा के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप अपने आउटफिट के साथ-साथ एसेसरीज पर खासा ध्यान दें। मेकअप को आप थोड़ा लाइट ही रखें और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को स्पाइस अप करें।

तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मिताली जैन

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।