डिनर डेट पर दिखना है बेहद गार्जियस तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें आईडिया

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट प्लॉन कर रही हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से आईडिया लेकर मेकअप कर सकती हैं।

makeup looks main

जब भी पार्टनर के साथ बाहर जाने की बात होती है तो हर लड़की के मन में एक अजीब सी एक्साइटमेंट होती है। उनकी यही इच्छा होती है कि वह दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखें और उनके पार्टनर की निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टिकी हों। इसलिए डेट के लिए तैयार होते समय वह अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप पर भी खासा ध्यान देती हैं। हो सकता है कि आपने भी पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लॉन बनाया हो, लेकिन आपकी समझ में यह ना आ रहा हो कि आप अपने मेकअप से एक डिफरेंट व ब्यूटीफुल लुक कैसे क्रिएट करें। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलग-अलग मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप खुद भी बेहद ब्यूटीफुल और गार्जियस नजर आ सकती हैं-

अनन्या पांडे

ananya pandey Inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में मिनिमल मेकअप में भी अपने स्टाइल से रॉक किया है। उन्होंने लहंगे के साथ हल्का ब्रॉन्जर, वार्म ब्लश और मैटेलिक आईशैडो लुक कैरी किया है, जो उनके लाइट मेकअप लुक में भी एक फ्रेशनेस एड कर रहा है। आप डिनर डेट पर अनन्या के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि आप मैट पिंक लिप्स की जगह न्यूड लिप्स लुक भी रख सकती हैं।

हिना खान

hina khan Inside

आमतौर पर लड़कियां मानती हैं कि डिनर डेट के लिए तैयार होते समय उन्हें शाइनी या शिमरी मेकअप को ही चुनना चाहिए। जबकि ऐसा नहीं है। मैट लुक भी काफी डिसेंट लगता है। इस लुक में हिना ने भी मैट लिप्स के साथ अपनी आईज को हल्का स्मोकी टच दिया है। उन्होंने लिक्विड आईलाइनर की जगह पेंसिल आईलाइनर को अप्लाई करके हल्का स्मज किया है, जिससे उनका लुक बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रहा है। अगर आप डिनर डेट में हिना के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो मस्कारा का हैवी कोट लगाना ना भूलें। वैसे आप चाहें तो अपनी लैशेज को थिक दिखाने के लिए फॉल्स आईलैशेज की मदद भी ले सकती हैं।

दिशा पाटनी

disha patani Inside

अगर आप मेकअप करते समय अपनी आंखों को अधिक ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की तरह ड्यूल टोन आईशैडो लगा सकती हैं। इस लुक में दिशा ने ब्लू और गोल्ड आईशैडो से विंग्ड लुक क्रिएट किया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं। अगर आप दिशा के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो फेस मेकअप को थोड़ा लाइट ही रखें ताकि आपका लुक बैलेंस हो सके और आपकी आंखें अधिक उभरकर नजर आएं।

नोरा फतेही

nora fatehi Inside

अगर आप डिनर डेट पर एक सॉफ्ट और फेमिनिन लुक चाहती हैं तो नोरा फतेही की तरह मोनोक्रोमेटिक लुक भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में नोरा ने लाइट पिंक शेड से बेहद हल्का मेकअप किया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। लाइट पिंक आईशैडो के साथ उन्होंने अपर आईलिड के आउटर कार्नर पर थिक आईलाइनर अप्लाई किया है। वहीं लिप्स को भी उन्होंने लाइट मैट लुक दिया है। अगर आप नोरा के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट कर रही हैं और आपकी स्किन टोन फेयर है तो आप मेकअप के साथ बिल्कुल भी ओवरबोर्ड ना हों। हैवी मेकअप या डार्क कलर्स का चयन आपके पूरे लुक को बिगाड़ देगा।

इसे जरूर पढ़ें:फैशन के वो सुपर टिप्स जो आपको इंडियन आउटफिट में देंगे 'स्लिम लुक'!

तो अब आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के मेकअप लुक को डिनर डेट पर रिक्रिएट करना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit: Instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP