गर्मी के मौसम में लड़कियां अपने स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट लेवल के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं। आमतौर पर इस मौसम में वह कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो बेहद कंफर्टेबल भी हो और उसे वह कई डिफरेंट तरीके से कैरी कर सकें। इससे वह एक ही आउटफिट से कई लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे में लेगिंग्स यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह बेहद ही कंफर्टेबल वियर माना गया है। खासतौर से, समर्स में तो यह हर महिला के वार्डरोब में होना ही चाहिए। अमूमन महिलाएं लेगिंग्स को सिर्फ लॉन्ग कुर्ती के साथ पेयर करती हैं और उसे एक सूट के रूप में पहनना पसंद करती हैं। यकीनन यह लेगिंग्स को कैरी करने का एक सेफ ऑप्शन है, लेकिन आपके पास लेगिंग्स स्टाइलिंग के ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज हम आपको समर्स में लेगिंग्स को पेयर करने के कुछ डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
क्रॉप टॉप और केप के साथ
यह लेगिंग्स को पहनने का एक स्टाइलिश तरीका है। आप गर्मी के दिनों को ध्यान में रखते हुए क्रॉप टॉप के साथ लेगिंग्स को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आप डेनिम जैकेट या लॉन्ग केप से लेयरिंग भी जरूर करें। वहीं अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए आप स्नीकर्स और बेसबॉल कैप को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
टैंक टॉप के साथ
समर्स में लड़कियां टैंक टॉप पहनना काफी पसंद करती हैं। ऐसे में टैंक टॉप के साथ भी लेगिंग्स को पेयर करना अच्छा आईडिया है। इस लुक में आप टैंक टॉप पर साइड नॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं या फिर ब्लैक लेगिंग्स की जगह कलरफुल लेगिंग्स को भी पेयर कर सकती हैं। आप ओपन हेयर के अलावा पोनीटेल हेयरस्टाइल, गॉगल्स और लाइट मेकअप से अपने लुक को खास बना सकती हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा के साथ
अगर आप लेगिंग्स को जिम वियर के रूप में पहन रही हैं तो इन्हें स्पोर्ट्स ब्रा के साथ भी पेयर किया जा सकता है। हालांकि आउटिंग के समय आप स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ब्राइट व कलरफुल जैकेट को जरूर पेयर करें। यह आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा। वहीं आउटिंग के दौरान आप सनग्लासेस, स्नीकर्स व फंकी एसेसरीज से अपने लुक को स्पाइसअप कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सारा अली खान के इन लहंगा लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स
क्रॉप्ड टी के साथ
समर्स में अगर आप लेगिंग्स को एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसे क्रॉप्ड टी के साथ पहनना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आप ब्लैक क्रॉप्ड टी के साथ कलरफुल फ्लोरल लेगिंग्सको पेयर कर सकती हैं। यह आपके लुक को अधिक स्टाइलिश बनाएगा। वहीं स्पोर्टी टच के लिए आप स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं।
पार्टीवियर टॉप के साथ
अगर आप लेगिंग्स को पार्टीज में कैरी करना चाहती हैं तो यह उसे स्टाइल करने का एक अच्छा आईडिया है। आप पार्टी वियर टॉप के साथ लेगिंग्स को पेयर करें। आप डिफरेंट कट्स व स्टाइल के टॉप को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसके साथ फेमिनिन लुक क्रिएट करने के लिए आप हील्स कैरी करें। वहीं स्टेटमेंट ज्वैलरी और डिफरेंट हेयरस्टाइलिंग की मदद से अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगूली के बेस्ट साड़ी लुक्स, आप भी लें इंस्पिरेशन
सूट के साथ
लेगिंग्स को पहनकर आप एक एथनिक लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। आप इसे लॉन्ग कुर्ती से लेकर अनारकली सूट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आप चुनरी को भी लेयर करें। इससे आपको एक एलीगेंट लुक मिलेगा। वहीं मेकअप व एसेसरीज की मदद से आप अपने लुक को और भी गार्जियस बना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- Instagram and social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों