समर्स में दिखना है कूल और स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें काफ्तान

अगर आप समर्स में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो कंफर्टेबल और स्टाइलिश हो तो ऐसे में आप इन डीवाज की तरह काफ्तान को कैरी कर सकती हैं।

summer fashion clothes

समर्स में हम सभी कुछ ईजी-ब्रिज़ी आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। ऐसे आउटफिट जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको एक कूल लुक भी दे। ऐसे में काफ्तान ड्रेस यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेस काफ्तान ड्रेस में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर रही हैं। काफ्तान ड्रेस की खास बात यह है कि इन दिनों यह सिर्फ नाइट वियर के रूप में ही अवेलेबल नहीं हैं। बल्कि आप टॉप से लेकर ट्यूनिक्स व काफ्तान ड्रेस की मदद से अपने स्टाइल को यूनिक बना सकती हैं। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप समर्स में काफ्तान ड्रेस को किस तरह स्टाइल करें तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ काफ्तान लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

नेहा धूपिया

neha dhupiya fashion

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रेड कलर की काफ्तान ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। अगर आप नाइट पार्टी में काफ्तान ड्रेस पहनना चाहती हैं तो नेहा धूपिया के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप बिग बेल्ट को भी स्टाइल करें ताकि आपके अटायर में स्ट्रक्चर एड हो सके। वहीं नाइट पार्टी को ध्यान में रखते हुए आप बोल्ड मेकअप खासतौर से अपने आई मेकअप को थोड़ा यूनिक टच दे सकती हैं। एसेसरीज में लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनना अच्छा रहेगा।

हिना खान

hina khan summer clothes

हिना खान को काफ्तान ड्रेस पहनना काफी पसंद है। खासतौर से, हॉलिडे लुक में काफ्तान ड्रेस को जरूर शामिल करती हैं। अगर आप भी समर्स में बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो हिना खान के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में हिना ने वी नेकलाइन काफ्तान ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। अगर आप हिना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो बन लुक के अलावा पोनीटेल विद स्कार्फ या ओपन हेयर लुक भी कैरी कर सकती हैं। हालांकि अपने फेस के अनुसार एक स्टाइलिश गॉगल्स पेयर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल लुक में गॉर्जियस दिखने के लिए डायना पेंटी से लें स्टाइलिंग टिप्स

करीना कपूर खान

kareena kapoor fashion

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर को काफ्तान ड्रेस पहनना बेहद पसंद है। अपने केजुअल लुक से लेकर सैफ अली खान के बर्थडे यहां तक कि अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में भी करीना कई बार काफ्तान ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। इस लुक में उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड लॉन्ग काफ्तान ड्रेस को स्टाइल किया है। आप समर्स में केजुअल्स से लेकर आउटिंग में करीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि डे टाइम में इसे पहनते समय आप मेकअप को थोड़ा लाइट रखें और हेयर एसेसरीज की मदद से अपने लुक को स्पाइस अप करें।

नीना गुप्ता

indian actress

आमतौर पर लड़कियां काफ्तान ड्रेस पहनती हैं, लेकिन अगर समर में केजुअल में अपने लुक में एक स्टाइलिश ट्विस्ट चाहती हैं तो नीना गुप्ता की तरह कलरफुल काफ्तान टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। आप काफ्तान टॉप को जींस के अलावा प्लाजो व शॉर्ट्स आदि के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको समर में कूल व कंफर्टेबल लुक देंगे।

इसे भी पढ़ें:पैंट साड़ी पहनने से पहले इन स्‍टाइलिंग टिप्‍स को जरूर पढ़ें

सोनाक्षी सिन्हा

indian actress fashion

आमतौर पर काफ्तान को एक वेस्टर्न वियर माना जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से आईडिया लेकर उसे एक एथनिक ट्विस्ट भी दे सकती हैं। इस लुक में सोनाक्षी ने एंब्रायडिड काफ्तान के साथ मैचिंग बॉटम को पेयर किया है। वहीं चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को एथनिक टच दिया है। आप किसी फंक्शन में इस तरह से एथनिक लुक में काफ्तान पहन सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप अपनी ज्वैलरी पर खासा ध्यान दें।

Recommended Video

तो अब आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के काफ्तान ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP