herzindagi
neena gupta bold statement for masaba gupta and her birth

नीना गुप्ता ने कहा 'अगर समय में वापस जा सकती तो नहीं करती ये गलती', मसाबा को लेकर पहले भी दिए हैं बड़े बयान

नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को लेकर बड़ी बात कह दी है। वो पहले भी इस तरह का खुलासा कर चुकी हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-01-16, 15:35 IST

जहां बात बोल्ड एंड ब्यूटीफुल की आती है वहां नीना गुप्ता का नाम याद आता है। 60 के पार हो गई है उनकी उम्र और फिर भी वो अपने पहनावे, अपने बोल्ड स्टेटमेंट और अपनी अदाकारी से सभी को चौंका देती हैं। नीना गुप्ता सीरियस रोल भी कर सकती हैं, वो कॉमेडी भी कर सकती हैं, वो संजीदा मां से लेकर कठोर सास तक सब कुछ बन सकती हैं। वहीं फैशन के मामले में भी उन्हें कई लोग अपना आइडॉल मानते हैं। नीना अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर भी मश्हूर रही हैं और ऐसे में हाल ही में उन्होंने मसाबा गुप्ता को लेकर एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया है।  

अगर समय में वापस जा सकतीं नीना तो ये करतीं- 

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता से ये पूछा गया कि ऐसा कौन का फैसला उन्होंने अपनी जिंदगी में लिया है जिसे लेकर वो पछता रही हैं या उस फैसले को दोबारा लेने के बारे में सोचती हैं। इसपर नीना गुप्ता का जवाब था, 'मैं शादी के बिना बच्चा पैदा नहीं करती।'  

neena gupta bold statement for masaba gupta

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एक चर्चित फैशन डिजाइनर हैं और वो अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। नीना ने मसाबा को 80 के दशक में जन्म दिया था। नीना और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के रिश्ते के बाद मसाबा का जन्म हुआ था। उसके बाद विवियन रिचर्ड्स ने मिरियम से शादी कर ली और नीना गुप्ता ने अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की।  

इसे जरूर पढ़ें- नीना गुप्‍ता अपनी निजी जीवन में हैं बिंदास और बेबाक, जानें कैसा रहा उनका अब तक का सफर  

अपने इस उत्तर को लेकर नीना ने बाद में समझाया कि आखिर वो क्यों ऐसा कह रही हैं, 'हर बच्चे को दोनों पेरेंट्स की जरूरत होती है। मैं हमेशा मसाबा के सामने सच बोलती हूं ताकि इसके कारण हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़े। पर मुझे पता है कि इस फैसले के कारण उसने काफी कुछ झेला है।' 

neena gupta old photo with baby masaba

मसाबा गुप्ता ने 2015 में फिल्म मेकर मधु मंटेना से शादी की थी। हालांकि, 2018 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसे लेकर भी नीना ने कुछ कहा, ' मैंने उसे कहा सोच लो, उसके बाद मैंने उसके फैसले का सम्मान किया।' 

 

2008 में नीना गुप्ता ने की थी शादी-  

नीना गुप्ता ने अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी 2008 में की थी। उस समय मसाबा गुप्ता 19 साल की थीं। मसाबा गुप्ता कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता विवियन रिचर्ड्स के साथ बिताए गए समय की तस्वीरें शेयर करती हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

Please meet 19year old muscular ‘chaata -wala’ at mum’s wedding 10yrs back. HOT as hell & I’m sulking because I thought pandits in the US did compact versions of stuff. But no,brotherman went on & chaata-wala baked under the American sun. I have a feeling mom’s reminding me that the Umbrella was for her. 😂♥️😂 love you both!

A post shared by Mufasa✨🌙 (@masabagupta) onJul 9, 2018 at 8:22pm PDT

पहले भी नीना ने दिए हैं ऐसे बोल्ड स्टेटमेंट- 

नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में पहले भी मसाबा गुप्ता को लेकर काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिए हैं। कुछ समय पहले नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने मसाबा गुप्ता को फिल्मों में आने से रोका था। नीना ने कहा था, 'मैंने मसाबा से कहा, अगर तुम्हे एक्टिंग करनी है तो अब्रॉड जाओ, जिस तरह की तुम्हारी शक्ल है और बॉडी है, तुम्हें यहां इंडियन फिल्मों में बहुत कम रोल मिलेंगे। भले ही तुम अच्छी एक्टर बन जाओ। फिर भी तुमको हिरोइन वाला रोल नहीं मिलेगा। हेमा मालिनी नहीं बन पाओगी, आलिया भट्ट नहीं बन पाओगी।'

 

इसे जरूर पढ़ें- नीना गुप्ता के इस वीडियो से लीजिए खुश रहने की इंस्पिरेशन

इस स्टेटमेंट के बाद नीना गुप्ता ने ये भी कहा था कि उन्होंने शाहरुख और सलमान से कहा था कि वो मसाबा को समझाएं कि वो फिल्मों में न आए।

जहां तक नीना गुप्ता की फिल्मोग्राफी का सवाल है तो उन्हें फिल्म 'बधाई हो' के लिए काफी तारीफ मिली है। उनकी अगली फिल्म है 'पंगा' जहां वो एक एक्स कबड्डी प्लेयर यानी कंगना रनौत की मां का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, नीना गुप्ता 'शुभ मंगल एक्स्ट्रा सावधान' में एक किरदार भी निभा रही हैं जहां वो अपनी बधाई हो की टीम और आयुष्मान खुराना के साथ दोबारा काम करने जा रही हैं। इसके अलावा, वो रणवीर सिंह की फिल्म '83' में भी एक छोटे से रोल में हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।