मुंबई में हो रहे लैक्मे फैशन वीक 2018 में बड़े-बड़े डिजाइनरों का मेला लगा हुआ है। हर डिजाइनर इस बार महिलाओं के लिए कुछ खास डिजाइन और पैटर्न वाले आउटफिट लेकर आया है। यह फैशन शो वैसे तो 26 अगस्त तक ही चलेगा मगर, इस शो में डिजाइनर्स द्वारा पेश किए गए स्टाइलिश आउटफिट्स महिलाओं की वॉर्डरोब को काफी समय तक अप टू डेट रखेंगे। आम तौर पर फैशन शो में पेश किया जाने वाला कलैक्शन डेली रूटीन की लाइफ के लिए महिलाओं को कम ही पसंद आता है मगर इस बार के लैक्मे फैशन वीक में आए डिजाइनर्स ने इस बात का खास ध्यान रखा है और ऐसे आउटफिट्स पेश किए हैं जो डेली रूटीन लाइफ में पहने जा सकते हैं। कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।
फैशन डिजाइनर अंकुर और प्रियंका मोदी ने लैक्मे फैशन वीक में इस बार अपना ‘जपसेट’ कलेशक्शन पेश किया है। इस कलेक्शन में अंकुर और प्रियंका ने फोक और अरबन स्टाइल के मिश्रण को दर्शाया है। अपने कलेक्शन में डिजाइनर अंकुर और प्रियंका ने लाइट वेट फैब्रिक को एथनिक टच दिया है। इस कलैक्शन में सिल्क, वूल, ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया है। रंगों में फॉरेस्ट ग्रीन, सैंड, वाइन और चिली रेड का यूज किया गया है। इस कलेक्शन में आपको क्राफ्टेड मोल्डेड जैकेट्स, लेयर्ड प्लाजो, लेपल डिजाइन कोट्स, फ्लूइड लेयर्ड हाई-वेस्ट पैंट्स, पॉन्चूज, शरारा पैंट्स और सिमिट्रिकल ड्रैस को शामिल किया है। आपको इस कलेक्शन में हाई वेस्ट एम्ब्रॉयड्री वाली स्कर्ट, सिमेट्रिकल कुर्तियां, फ्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट, प्लीटेड टॉप आदि भी मिल जाएंगे।
लैकमे फैशन वीक में पहली बार शामिल हुए फैशन डिजाइनर डेविड अब्राहिम और राकेश ठाकोरे ने अपने कलेक्शन को ‘कॉकटेल एंड समोसा’ के नाम से शोकेस किया है। इस कलेक्शन को यह नाम उसके देशी और अरबन लुक की वजह से दिया गया है। इस कलेक्शन में नाइट ड्रेसेस को पेश किया गया है जिसमें अरबन लुक के साथ देशी हिंट भी दिया गया है। इस कलेक्शन में बनारसी सिल्क और जरी फैब्रिक से आउटफिट्स तैयार किए गए है। बेस्ट बात तो यह है कि कलेक्शन में किमोनोज, रैप ड्रेस और केप्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें रैप एंड टाई गार्मेंट्स भी शामिल हैं।
लैक्मे फैशन वीक में इस बार सबसे अलग स्टाइल शोकेज किया फैशन डिजाइनर सोहाया मिश्रा ने। सोहाया ने अपने ब्रांड ‘चोला द लेबल’ के अंदर ‘बाय फेलीसिया’ कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर को डिजाइनर से ज्यादा फ्लॉन्ट किया और साथ ही बेहद डिफ्रेंट स्टाइल के आउटफिट्स को पेश किया। अपने कलेक्शन में सोहाया ने रि-साइकिल्ड कॉटन और लेनिन से बनी फ्यूइड पैंट्स, वाइड बॉडीड टॉप और स्टाइलिश कोट को शोकेज किया। इसके साथ मॉडल्स को डिफ्रेंट मेकअप और फंकी ज्वेलरी के साथ रैम्प वॉक करवाई।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।