नीना गुप्ता के इस वीडियो से लीजिए खुश रहने की इंस्पिरेशन

बॉलीवुड और टीवी की पॉपुलर एक्टर नीना गुप्ता से सीखिए कि बढ़ती उम्र में भी अपनी लाइफ को एक्साइटिंग और खुशनुमा कैसे बनाए रखें। 

main neena gupta tv actress

60 साल की उम्र में ज्यादातर महिलाएं ये सोचती हैं कि उनकी उम्र ढल चुकी है। उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली फाइन लाइन्स, लाइफ स्टाइल डिजीज, घटता स्टेमिना महिलाओं को ये अहसास दिलाने लगते हैं कि अब उनमें पहले जैसी ऊर्जा नहीं रही। और इसी अहसास के चलते वे खुद को बूढ़ा मानने लगती हैं, लेकिन ऐसी महिलाओं की भी कमी नहीं, जो फॉरेवर यंग रहने में यकीन रखती हैं। खुशमिजाज और आत्मविश्वास से भरपूर ऐसी महिलाएं उम्र के हर दौर में खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखने में यकीन रखती हैं। नीना गुप्ता भी ऐसी ही इंस्पिरेशनल महिलाओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में कई तरह के स्ट्रगल्स का सामना करने के बावजूद कभी भी हार नहीं मानी।

neena gupta happy

नीना गुप्ता लंबे समय बाद फिल्म 'बधाई हो' में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए चर्चित हुई थीं, जिसमें उनके बेटे के रोल में आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे। इन दिनों वह अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। नए साल पर अपने फैन्स को खुश करते हुए नीना गुप्ता ने एक ऐसा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह हॉल्टर नेक और स्पेगेटी स्ट्रेप पैटर्न वाले येलो ड्रेस में नजर आईं। इस वीडियो में वह बेहद रोमांटिक अंदाज में स्लो मोशन में दौड़ती नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

Happy New Year!!

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) onJan 4, 2020 at 5:12am PST

ये वीडियो देखकर बॉलीवुड की वो सदाबहार फिल्में याद आने लगती हैं, जिनमें हीरोइन हीरो से मिलने के लिए पूरे एक्साइटमेंट में उसकी तरफ बढ़ती है। यहां नीना गुप्ता वीडियो में अकेली ही नजर आ रही हैं, लेकिन वह काफी खुश नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नीना गुप्ता की तरह 60 की उम्र में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो उनके इन 5 लुक्स से लें इंस्पिरेशन

इस वीडियो के आखिर में नीना गुप्ता हाथों को फैलाए नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है। नये साल पर अपने फैन्स को खुश और इंस्पायर करने का उनका यह तरीका बहुत अनूठा है।

जिस तरह कैटरीना कैफ फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में जिंदगी जीने का नया फलसफा देती हैं और लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए इंस्पायर करती हैं, कुछ उसी अंदाज में नीना गुप्ता ने वीडियो शेयर कर ये मैसेज देने का प्रयास किया कि खुश रहने के लिए बाहरी चीजों की जरूरत नहीं है। असली खुशी अपने भीतर ही है।

इसे जरूर पढ़ें:नीना गुप्ता की ये फिल्म ‘Oscar 2019’ के लिए हुई नॉमिनेट

खुश रहकर मिलेगी जिंदगी में कामयाबी

neena gupta stylish actress

खुश रहना हमारी लाइफ के लिए सबसे ज्यादा अहम है। जब हम खुश होते हैं तो हम अपनी फुल एनर्जी के साथ काम करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी आसानी से झेल लेते हैं।

भीतर से खुश होने पर हम दूसरों को खुश होने का मौका देते हैं और रिलेशनशिप्स में हम ज्यादा संतुष्टि महसूस करते हैं। इससे जो पॉजिटिविटी मिलती है, उसमें हम किसी से बेजा कंपटीशन नहीं करते, बल्कि खुद को बेहतर बनाते हुए हर किसी से अच्छी चीजों की सीख लेते हैं, वहीं अपनी गलतियों को भी भविष्य में नहीं दोहराने के बारे में संजीदगी से सोचते हैं। नए साल की बेहतरीन शुरुआत के बाद हमें पूरी उम्मीद है कि नीना गुप्ता के इस वीडियो से इंस्पिरेशन लेते हुए महिलाएं अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएंगी और अपनी लाइफ को खुशगवार बनाएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP