'बढ़ो बहू' की रिताशा राठौर हैं बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

रिताशा राठौर जिस तरह से अपनी बॉडी को लेकर पॉजिटिव फील करती हैं, उससे महिलाएं ले सकती हैं मिसाल।

rytasha rathore inspiring for overweight women main

हमारे देश में लंबे समय से महिलाएं बॉडी शेमिंग की शिकार होती रही हैं। कभी बहुत पतला होने तो कभी बहुत मोटा होने के लिए महिलाओं को कितने ही ताने सुनने पड़ते हैं। ऑफिस हो या आसपड़ोस के लोग, दोस्त हों या घरवाले, सभी महिलाओं को उनकी फिजीक के लिए किसी ना किसी बात पर टोक देते हैं और उन्हें अपनी तरफ से बिन मांगे 'नेक सलाह' देते रहते हैं। लेकिन पहले के तुलना में आज के दौर की महिलाएं काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। कल्कि कोचलिन, भारती सिंह, सोनाली बेंद्रे जैसी कितनी ही सेलेब्स ने अपनी बॉडी पॉजिटिविटी के जरिए महिलाओं को इंस्पायर किया है। इन दिनों टीवी सेलेब्स में से एक और नाम चर्चित हो रहा है और वो हैं बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौर का।

rytasha rathore inspiring women inside

रिताशा राठौर ओवरवेट हैं और ब्यूटी के परंपरागत पैमानों पर वह खरी नहीं उतरतीं। लेकिन इस बात से बेपरवाह रिताशा बिंदास तरीके से जीने में यकीन रखती हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं या फिर उनकी फिजीक को लेकर क्या बोलते हैं। वह अपनी पसंद की ड्रेसेस पहनती हैं और सोशल मीडिया पर अपने बिकिनी के फोटो भी अक्सर शेयर किया करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: भारती सिंह ने इस खूबसूरत अंदाज में दिया बॉडी शेमिंग का जवाब और बदला सोचने का नजरिया

रिताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में ढेर सारी तस्वीरें अब तक पोस्ट की हैं, जो यह जाहिर करती हैं कि वह अपनी बॉडी को लेकर किसी तरह की झिझक या संकोच महसूस नहीं करतीं। इन दिनों रिताशा की बिकिनी में खिंचाई एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह समंदर किनारे ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है, 'मैं बैली फैट को लेकर परेशान नहीं हूं। मैं जैसी दिख रही हूं, वैसी ही हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मैं जीना छोड़ दूंगी और किसी चट्टान के पीछे छिप जाऊंगी। मैं बिकिनी और 2 पीस पहनती रहूंगी और रेत पर मस्ती करती रहूंगी। मैं अपने लिए खुश हूं। आप भी खुश रहिए।'

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को है अपनी बॉडी पर गर्व, इनसे लें इंस्पिरेशन

रिताशा के एक और पोस्ट पर गौर करें तो उसमें उन्होंने एक बड़ी सी स्माइल के साथ मैसेज लिखा है, 'दुनिया में सबसे हॉट लड़की कौन है?, मैं हूं, यह बिल्कुल सही है।' रिताशा के इस पोस्ट से जाहिर है कि वह कितनी ज्यादा पॉजिटिव अप्रोच वाली महिला हैं। कुछ वक्त पहले रिताशा ने थाईलैंड में हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की थीं। इसी तरह जब वह अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने गईं तो वहां से भी उन्होंने अपने वैकेशन की तस्वीरें पोस्ट की।

रिताशा टीवी शो बढ़ो बहू के अपने किरदार से घर-घर में फेसम हो गई थीं। इस शो में उन्होंने एक गांव में रहने वाली बहू का किरदार निभाया था। इस शो में उनके को-स्टार प्रिंस नरुला थे और इस अनोखे कपल की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। रियल लाइफ में रिताशा इस किरदार से बिल्कुल अलग हैं। वह अपने काम पर ध्यान देने के साथ हॉलीडे पर भी जाती हैं और अक्सर अपनी छुट्टियों के दौरान रिलैक्स करते हुए की तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट करती हैं।

rytasha rathore comfortable in her skin inside

रिताशा Cathedral and John Connon School में पढ़ीं हैं। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं स्कूल में भी बड़ी दिखती थी और मैं जानती थी कि मेरी पर्सनेलिटी शानदार है। लेकिन परेशानी बस इतनी थी कि मैं जिस लड़के को लाइक करती थी, उससे मुझे पॉजिटिव रेसपॉन्स नहीं मिला।'

थिएटर के बाद एक्टिंग की तरफ बढ़े कदम

View this post on Instagram

Can I please live like this forever? #OOTD #Thailand #Travelgram #YoungWildFree #NatsRyts2018 #HappyDay #Krabi

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash) onJul 10, 2018 at 9:14am PDT

रिताशा ने शौकिया तौर पर जब कुछ नाटकों में हिस्सा लिया तो उन्हें महसूस हुआ कि एक्टिंग से उन्हें प्यार है और इसी के बाद एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने सिंगापुर के LASALLE College of Arts का रुख किया।

नहीं सोचा था टीवी एक्ट्रेस बनने के बारे में

rytasha rathore se jina sikhein moti mahilayein inside

रिताशा ने मीडिया को दिए इंटरव्यूजम में यह बात कुबूल की है कि उन्होंने कभी टीवी पर आने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, 'मैं कभी टीवी पर नहीं आना चाहती थी। चीजें खुद-ब-खुद होती चली गईं। मुझे जब बढ़ो बहू के लिए ऑफर मिला तो मैं इससे परेशान नहीं थी, लेकिन मैं यह जरूर सोच रही थी कि मैं शो के लिए क्या इतना वक्त दे पाऊंगी।

खुद को स्वीकार करना नहीं था आसान

रिताशा के लिए अपनी बॉडी को स्वीकार करने की प्रकिया काफी लंबी चली। उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर सेहत के लिहाज से देखा जाए तो मुझे वेट लूज करना चाहिए, लेकिन अगर सिर्फ खूबसूरती की बात करूं तो मैं अपनी इस फिजीक में पूरी तरह से खूबसूरत नजर आती हूं। मुझे लगता है कि एक्टिंग सीखने के बाद मेरा नजरिया बदल गया।'

आमतौर पर रिताशा की तरह ओवरवेट महिलाएं बॉडी शेमिंग के कारण अपनी बॉडी को लेकर कॉन्शस हो जाती हैं और टेंशन में रहती हैं। अपने दिल की बात किसी से शेयर करने में उन्हें प्रॉब्लम फील होती है और इसीलिए वे अक्सर खामोश रहती हैं, लेकिन इससे उनकी प्रॉब्लम कम होने के बजाय बढ़ती ही है। अगर ऐसी महिलाएं रिताशा की तरह अपने अंदाज में जिंदगी जीना सीख लें तो ना सिर्फ वे रिलैक्स रहेंगी, बल्कि अपने आसपास के लोगों के साथ खुश रह पाएंगी और एक बेहतर जिंदगी जीने में सक्षम होंगी। अपनी बॉडी से प्यार महिलाओं को ना सिर्फ आत्मविश्वास से भरता है, बल्कि उन्हें स्ट्रॉन्ग भी बनाता है। ऐसी महिलाएं हर तरह की मुश्किल को आसानी से हैंडल कर सकती हैं और जीवन में आगे बढ़ने का सपना देख सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP