herzindagi
suhana khan bikini look vacation article

फ्रांस में सुहाना खान ने पहनीं बिकनी, तस्वीर पर फैंस ने किया भद्दा कमेंट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को बिकनी में देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं। इतना ही नहीं की फैंस तो सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीर पर गंदे-गंदे कमेंट भी कर रहे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-05, 13:33 IST

सुहाना खान इन दिनों अपने पापा शाहरुख खान और पूरी फैमिली के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना खान ने बिकनी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। 

अब बॉलीवुड स्टार्स छुट्टियों पर हों तो चर्चा हो होनी ही है। ऐसे में अगर सुपरस्टार किंग खान की बेटी की बिकनी तस्वीर भी सामने आ जाए तो लोग अपने सारे काम भूलकर उन्हीं को मुफ्त की सलाह देने में जुट जाते हैं। 

 

@iamsrk @gaurikhan Cutiee still on vacation 😍❤🏊

A post shared by AbRam Khan (@iamabramkhan) onJul 4, 2018 at 5:40am PDT

सुहाना खान के साथ इस तस्वीर में उनके छोटे भाई अबराम भी दिख रहे हैं। सुहाना ने मैरुन कलर की बिकनी पहनी है आंखों में काला चश्मा और खुले बालों वाला हेयरस्टाइल बनाया है। सुहाना का ये हॉट लुक बेहद ग्लैमरस है। अपनी फैमिली के साथ यूरोप में सुहाना अपनी छुट्टियों को कैसे इन्जॉय कर रही हैं ये आप उनकी ये तस्वीर देखकर जान ही सकती हैं। वैसे सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के नीचे कई गंदे कमेंट्स भी सुहाना खान को लेकर कुछ लोगों ने लिखे हैं। 

शाहरुख खान हैं फैमिली वकेशंस पर

suhana khan kiss father shahrukh

शाहरुख खान इन दिनो अपनी फैमिली के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। बार्सिलोना के बाद इन दिनों किंग खान अपनी बेटी सुहाना और दोनों बेटों आर्यन और अबराम के साथ हैं। गौरी खान अपनी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं। पापा शाहरुख खान को किस करते हुए सुहाना की ये तस्वीर भी फैंस को बहुत पसंद आई। वैसे इन दिनों शाहरुख खान फिल्म जीरो में बिज़ी हैं लेकिन आकाश अंबानी की सगाई के फंक्शन के बाद ये अपनी फैमिली को यूरोप घूमाने के लिए लेकर आए हैं। 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान-अबराम ने पहनें सेम जैकेट्स

shahrukh khan family europe vacation

Image Courtesy: @iamabramkhan/Instagram

शाहरुख खान ने यूरोप में अपने दोनों बेटो आर्यन खान और अबराम के साथ पिक्चर भी क्लिक करवायी। इस तस्वीर में आर्यन और अबराम ने सेम टू सेम ब्लू जैकेट पहनी है। अबराम खान अपनी फैमिली में सबके लाडले हैं। हर कोई उन्हें अपनी गोदी में उठाना पसंद करता है। सुहाना खान भी फैमिली हॉलीडे पर अपने छोटे भाई के साथ खूब तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। आर्यन भी अपने पापा शाहरुख खान की तरह सुपरस्टाइल है। आर्यन हाल ही में अपनी मम्मी गौरी खान और शाहरुख के साथ आकाश अंबानी की सगाई पर हैंडसम लुक में दिखे थे। आकाश अंबानी की सगाई पर आर्यन खान के लुक्स बॉलीवुड के सभी स्टार्स को टक्कर दे रहे थे। 

यूरोप घूम रही सुहाना का ग्लैमरस लुक  

suhana khan vacation

अपनी फैमिली के साथ यूरोप घूम रही सुहाना खान की सभी तस्वीरों में उनका हॉट लुक ही नज़र आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह सुहाना भी अपनी छुट्टियों को सुपर स्टाइलिश तरीके से इन्जॉय कर रही हैं। लेकिन इन छुट्टियों पर शाहरुख खान की फैमिली के अलावा इन तस्वीरों में और कौन हैं इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चला। 

suhana khan bikini look vacation fashion

सुहाना खान 18 साल की हो चुकी हैं। जब से सुहाना के ग्लैमरस फोटो आने शुरु हुए हैं तब से सब उनके लुक्स और फैशन की तारीफ कर रहा है। सुहाना खान भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। शाहरुख खान कई साल पहले सुहाना की इस ख्वाहिश के बारे में बता चुके हैं। सुहाना के मम्मी गौरी खान ने भी उनके बर्थ डे पर ये बात शेयर की थी कि सुहाना जल्द ही एक मैगज़ीन के कवरपेज पर भी दिखेंगीं। सुहाना खान इस जंप सूट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।