आकाश अंबानी की सगाई पर नव्या नवेली और आर्यन क्यों हुए पॉपुलर, देखिये अंदर का वीडियो

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई पर बॉ़लीवुड इंडस्ट्री से कई खास मेहमान आए लेकिन अमिताभ बच्चन की पोती और शाहरुख खान का बेटा सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे। देखिये आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई के अंदर का वीडियो 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-01, 01:35 IST
akash ambani engagement main

नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई का जश्न पिछले तीन दिनों से चल रहा है। देश के सबसे बड़े बिज़नेस टायकून मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सगाई की शानदार पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, रनबीर कपूर से लेकर तमाम सुपरस्टार दिखे। लेकिन इन सभी सुपरस्टार से भी ज्यादा लाइम लाइट अगर किसी को आकाश अंबानी को श्लोका मेहता की सगाई पर मिली तो वो थे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा। आर्यन और नव्या नवेली की आकाश अंबानी की सगाई पर इतनी चर्चा क्यों हुई ये बताते हैं लेकिन उससे पहले ये वीडियो देखिये

आकाश अंबानी की सगाई पर देखिये घर के अंदर का वीडियो

A post shared by The Girl Next Dior (@thegirlnextdior_) onJun 30, 2018 at 9:18am PDT

मुकेश अंबानी के घर को उनके बेटे आकाश अंबानी के सगाई के खास मौके पर बेहद खूबसूरत सजाया गया है।

शाहरुख खान का बेटा आर्यन अपनी मम्मी गौरी के साथ आया

aryan khan mother gauri akash ambani engagement

आर्यन खान अपने पापा शाहरुख खान की तरह ही आकाश अंबानी की सगाई पर स्मार्ट लुक में आए थे। गौरी खान अपने बेटे का हाथ पकड़कर पार्टी में पहुंची। आर्यन ने रॉयल ब्लू कलर का सूट पहना था। ब्लैक शूज़, ब्लैक टाई और व्हाइट शर्ट के साथ ये रॉयल ब्लू सूट में आर्यन खान बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार से भी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे। गौरी खान ने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी।

नव्या नवेली नंदा मम्मी श्वेता बच्चन के साथ आकाश अंबानी की सगाई पर आई

navya naveli bachchan akash ambani engagement

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा आकाश अंबानी की सगाई पर साड़ी पहनकर पहंची थी। उनकी ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन की थी। इसके अलावा श्वेता बच्चन की ये डिज़ाइनर रफ्फल इंडो वेस्टर्न साड़ी भी अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन की थी। वैसे आपको ये भी बता दें कि नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता तीनों ने भी सगाई के खास मौके पर अबू जानी और संदीप खोसला के डिज़ाइन किए हुए लहंगा ही पहने हैं।

#aliaabhatt arrived at the Party of #akashambani & #shlokamehta in #ambanihouse

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) onJun 30, 2018 at 11:49am PDT

आलिया भट्ट गोल्डन कलर का डिज़ाइनर लहंगा पहनकर आकाश अंबानी की सगाई पर पहुंची। हमेशा की तरह आलिया भट्ट इस पार्टी में भी सबसे ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी। उनका ये इंडियन अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आया।

आकाश-श्लोका की सगाई में पहुंची सारा अली खान

सारा अली खान ने भी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा ही पहना था। देशे के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के घर बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर बड़ा सुपरस्टार अपनी फैमिली के साथ पहुंचा।

ranbir karoor neetu akash ambani engagement

रनबीर कपूर भी अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में हुई इस इंगेजमेंट पार्टी में अपनी मम्मी नीतू कपूर और डायरेक्टर फ्रेंड आयान मुखर्जी के साथ पहुंचे। रनबीर कपूर ने नेहरु नेक जैकेट और व्हाइट पैंट पहनी थी।

aishwarya rai bachchan akash engagement

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के फंक्शन पर पहुंची थी। ऐश्वर्या राय ने साड़ी पहनी थी जबकि उनकी बेटी मर्जेंचा कलर का लहंगा पहनकर पार्टी में आयी थी। अभिषेक बच्चन ने नेवी ब्लू कलर की इंडो वेस्टर्न सूट पहना था।

rekha akash ambani engagement

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा भी इस पार्टी में आयी। रेखा गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनकर नीता अंबानी के घर पहुंची थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP