नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई का जश्न पिछले तीन दिनों से चल रहा है। देश के सबसे बड़े बिज़नेस टायकून मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सगाई की शानदार पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, रनबीर कपूर से लेकर तमाम सुपरस्टार दिखे। लेकिन इन सभी सुपरस्टार से भी ज्यादा लाइम लाइट अगर किसी को आकाश अंबानी को श्लोका मेहता की सगाई पर मिली तो वो थे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा। आर्यन और नव्या नवेली की आकाश अंबानी की सगाई पर इतनी चर्चा क्यों हुई ये बताते हैं लेकिन उससे पहले ये वीडियो देखिये
मुकेश अंबानी के घर को उनके बेटे आकाश अंबानी के सगाई के खास मौके पर बेहद खूबसूरत सजाया गया है।
आर्यन खान अपने पापा शाहरुख खान की तरह ही आकाश अंबानी की सगाई पर स्मार्ट लुक में आए थे। गौरी खान अपने बेटे का हाथ पकड़कर पार्टी में पहुंची। आर्यन ने रॉयल ब्लू कलर का सूट पहना था। ब्लैक शूज़, ब्लैक टाई और व्हाइट शर्ट के साथ ये रॉयल ब्लू सूट में आर्यन खान बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार से भी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे। गौरी खान ने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी।
अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा आकाश अंबानी की सगाई पर साड़ी पहनकर पहंची थी। उनकी ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन की थी। इसके अलावा श्वेता बच्चन की ये डिज़ाइनर रफ्फल इंडो वेस्टर्न साड़ी भी अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन की थी। वैसे आपको ये भी बता दें कि नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता तीनों ने भी सगाई के खास मौके पर अबू जानी और संदीप खोसला के डिज़ाइन किए हुए लहंगा ही पहने हैं।
#aliaabhatt arrived at the Party of #akashambani & #shlokamehta in #ambanihouse
आलिया भट्ट गोल्डन कलर का डिज़ाइनर लहंगा पहनकर आकाश अंबानी की सगाई पर पहुंची। हमेशा की तरह आलिया भट्ट इस पार्टी में भी सबसे ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी। उनका ये इंडियन अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आया।
सारा अली खान ने भी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा ही पहना था। देशे के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के घर बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर बड़ा सुपरस्टार अपनी फैमिली के साथ पहुंचा।
रनबीर कपूर भी अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में हुई इस इंगेजमेंट पार्टी में अपनी मम्मी नीतू कपूर और डायरेक्टर फ्रेंड आयान मुखर्जी के साथ पहुंचे। रनबीर कपूर ने नेहरु नेक जैकेट और व्हाइट पैंट पहनी थी।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के फंक्शन पर पहुंची थी। ऐश्वर्या राय ने साड़ी पहनी थी जबकि उनकी बेटी मर्जेंचा कलर का लहंगा पहनकर पार्टी में आयी थी। अभिषेक बच्चन ने नेवी ब्लू कलर की इंडो वेस्टर्न सूट पहना था।
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा भी इस पार्टी में आयी। रेखा गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनकर नीता अंबानी के घर पहुंची थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।