herzindagi
nita ambani isha shloka mehta pre engagement lehenga

नीता अंबानी ने बेटे की प्री इंगेजमेंट पार्टी में किया डांस, जानिए अंदर और क्या-क्या हुआ

नीता अंबानी के घर एंटीलिया में एक बार फिर से जश्न की शाम आई जब उनके बड़े बेटे अकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी हुई। अकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता का उनकी बहन ईशा अंबानी ने स्वागत किया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-01, 01:11 IST

अकाश अंबानी और श्लोका मेहका की प्री इंगेजमेंट पार्टी शानदार रही। नीता अंबानी ने इस खास मौके पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर ब्राइडल लहंगा पहना। दुल्हे की मां को किस तरह से दिखना चाहिए ये फैशन टिप्स आपको नीता अंबानी से जरुर लेने चाहिए। नीता अंबानी इस लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थी उन्होंने गले में 5 लड़ियों वाला कुंदन का हार भी पहना था। इस खास मौके पर नीता अंबानी ने डांस भी किया। जिसका वीडियो हम आपको साथ शेयर कर रहे हैं। 

नीता अंबानी का डांस वीडियो

 

Nita ambani classical dance video from yesterday party #akashambani #shlokamehta #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #anantambani

A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) onJun 29, 2018 at 1:30am PDT

नीता अंबानी अपनी अपने बेटी की शादी के खबर के काफी खुश हैं। एक तो नीता अंबानी बेहद खूबसूरत हैं और जब उन्होंने ये गोल्डन और रेड कलर का लहंगा पहना तो वो इसमें किसी ब्राइडल से कम नहीं लग रही थी।  नीता अंबानी ने ना सिर्फ हैवी लहंगा पहना था बल्कि हैवी ज्वेलरी भी पहन रखी थी।

फैशन डिज़ाइऩर अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइनर लहंगे में नीता अंबानी

nita ambani son akash pre engagement lehenga

नीता अंबानी की डांस परफोर्मेंस से पहले पार्टी के अंदर ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता का स्वागत किया। पानी को लोटा भरकर उनकी नज़र उतारी। ये गुजराती रस्म है जो बहनें अपने भाई और भाभी की नज़र उतारने के लिए करती हैं। इस वीडियो में ईशा इसी गुजराती रस्म को निभा रही हैं जिसके बाद श्लोका ने ईशा अंबानी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया और फिर ईशा अंबानी नेे अपनी होने वाली भाभी श्लोका मेहता को गले लगा लिया। 

पानी का लोटा भरकर ईशा अंबानी ने भाई-भाभी की नज़र उतारी

 

Sister Isha welcoming Shloka.. the lovely ceremonial Gujarati song ... the playful fun with brother Akash and the spontaneous reaction to Shloka paying her respects to the Nanad...beautiful and so warm! 😊👌 This is called true Gujarati family 😊👌 no matter how rich they are but traditions are their speciality and this is what Ambani doing.. 😊👌👏 Amani family prove it that money can't take away your respect for your culture. 👍👌hats off to Ambani family 👏 👌👍 @mukesh_ambaani_ @shloka_mehta_official [email protected]_ @ambaninitaa @isha_ambani_official #shloka #akashambani #akash #ishaambani #ambani #ril #reliance #ambanifamily ##mumbai #india

A post shared by Jubin Shah | 46 🇮🇳 (@jubiin__shah46) onJun 28, 2018 at 8:33pm PDT

नीता अंबानी अपने बेटी के साथ ही खड़ी थी और उसे सब बता रही थी कि कब क्या करना है। ईशा अंबानी ने अपनी भाभी और भाई के साथ खूब मज़ाक किया और रस्म हंसते हंसते निभाई। 

फैशन डिज़ाइऩर अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइनर लहंगे में ईशा अंबानी

isha ambani akash pre engagement party 

ईशा अंबानी ने अभी भाई की प्री इंगेजमेंट पार्टी के खास मौके पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर ब्लश पिंक लहंगा ही पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने डायमंड का चोकर नेकलेस पहन था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग के इयररिंग और मांग टीका भी पहन रखा था। इतना ही नहीं ईशा अंबानी ने भी गले में एक छोटा डिज़ाइनर लड़ियों वाला हार भी पहना था। 

 

ईशा अंबानी की शादी भी पक्की हो चुकी है आनन्द पीरामल के साथ ईशा अंबानी भी इसी साल शादी के फेरे लेने वाली हैं लेकिन ईशा से पहले उनके जुड़वा भाई आकाश अंबानी की शादी होगी। अंबानी फैमिली में पहले बहू का स्वागत किया जाएगा और फिर बाद में बेटी की बिदाई होगी। 

फैशन डिज़ाइऩर अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइनर लहंगे में श्लोका मेहता

shloka mehta akash ambani pre engagement party

श्लोका मेहता अपनी प्री इंगेजमेंट पार्टी में फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहनकर आई थी। श्लोका का हेयरस्टाइल भी सिंपल ही रखा गया था लेकिन बालों को हल्का सा आगे से पीछे की तरफ ले जाकर पिन किया गया था जिस पर फैंसी क्लिप लगा था। श्लोका मेहता ने भी डायमंड की ज्वेलरी ही पहनी थी। 

आकाश अंबानी- श्लोका की प्री इंगेजमेंट पार्टी के अंदर की तस्वीरें

akash ambani shloka engagement inside pictures

अकाश अंबानी ने शेरवानी पहनी थी और श्लोका ने अपनी प्री इंगेजमेंट पार्टी के लिए ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना था। हाथों में मेहंदी लगाए और खूबसूरत जेव्लरी पहनें श्लोका आकाश अंबानी के साथ काफी खुश नज़र आ रही थी। पार्टी के अंदर श्लोका आकाश के साथ इस तरह के बैठी थी। श्लोका और आकाश ने पार्टी में एक दूसरे का हाथ थाम रखा था। 

ambani pre engagement party inside pictures

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के रिश्ते बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से भी काफी अच्छे हैं। यही वहज है कि मशहूर सिंगर कम्पोज़र शंकर साहनी से लेकर  शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रनबीर कपूर, करन जौहर, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई स्टार्स भी अंबानी के घर पार्टी में पहुंचे। नीता अंबानी ने अपने सभी गेस्ट के साथ मुलाकात की और पिक्चर्स भी क्लिक करवायी।

nita ambani with guest in party

नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी की सगाई से पहले हुई पार्टी में गोल्डन और रेड कलर का डिज़ाइनर लहंगा पहना था। लहंगे के साथ नीता अंबानी ने जिस तरह की ज्वेलरी पहनी थी उसे देखकर सब देखते ही रह गए। नीता अंबानी ने मांग में टीका पहनने से लेकर नाक में नथ कानों में झुमके कुंदन से बना 5 लड़िया रानी हार, डायमंड का हाथ फूल जैसा हर ट्रेडिशनल गहना पहना था।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।