शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना बॉलीवुड में जल्द ले सकती हैं एंट्री

सुहाना खान बॉलीवुड में जल्द ले सकती हैं एंट्री। उनके पिता शाहरुख खान का कहना है कि वह सुहाना को अपने तजुर्बों से सिखाएंगे, लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। 

suhana khan bollywood main

कुछ वक्त पहले शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना एक वीडियो में सिंड्रेला बनी नजर आई थीं। उसी समय से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि सुहाना जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। हालांकि शाहरुख ने हमेशा ही यह कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे फिल्म में करियर शुरू करने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें।

suhana khan bollywood inside

अब ऐसा नजर आ रहा है कि सुहाना ने अपने पापा के दोस्त करण जौहर से फिल्मी ज्ञान लेना भी शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले सुहाना को करण जौहर के ऑफिस के बाहर भी देखा गया था। वहां प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट पहुंचे हुए थे। तब सुहाना को टॉप स्टाइलिस्ट की तरफ से स्टाइल किया गया और उनकी तस्वीरें एक दिग्गज फोटोग्राफर ने खींचीं।

suhana khan bollywood inside

करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि वह शाहरुख खान के दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान की डेब्यू फिल्मों में अहम भूमिका निभाएंगे। एक बार करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'आर्यन को यह फैसला लेना है कि वह फिल्मों में आना चाहते हैं या नहीं। और अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं या तो उनकी फिल्म को डायरेक्ट करूंगा या फिर मैं उनकी गाइडेंस के लिए मौजूद रहूंगा।

suhana khan bollywood inside

बच्चों के फिल्मों में काम करने को लेकर शाहरुख खान कह चुके हैं, 'अगर मेरे बच्चे एक्टिंग करना चाहते हैं तो यह मुझे बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि वे मेरे ही पेशे में कदम रखेंगे और हमारे पास बातचीत के लिए काफी कुछ होगा। जब मैंने एक्टिंग में जाने की सोची तो मैंने थिएटर किया, टेलिविजन के कुछ शोज किए और उसके बाद फिल्मों में आया। इस तरह से फिल्मों में आने से पहले मैंने लगभग 10 साल पढ़ाई की।'

suhana khan bollywood inside

सुहाना को लेकर शाहरुख ने कहा था, 'सुहाना को बॉलीवुड में आने से पहले कम से कम ग्रेजुएट तो होना ही चाहिए। उन्होंने कहा था, 'अगर आप एक्टिंग में जाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन तक की क्वालिफिकेशन जरूर होनी चाहिए ताकि आपकी समझ बेहतर हो। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको थिएटर करना चाहिए। अगर सुहाना इस फील्ड में आती है, जिसमें मैं पहले से हूं तो मैं उसे अपने तजुर्बों से जरूर सिखाऊंगा। और मैं यह कर भी रहा हूं। जो चीजें पहले से हो चुकी हैं, उनसे आप ज्यादा कुछ नहीं सीख सकते, इसीलिए जरूरी यह है कि अपने सफर में आपकी लर्निंग नई हो, आप उसके परे जाएं। मुझे नहीं लगता कि उसे मेरी परछाईं की जरूरत है। वह खुद अपना अपनी मंजिल हासिल कर लेगी।

Read more :मॉर्डन स्टाइल से परांदी वाली चोटी बनाएं और दिखें स्टाइलिश

शाहरुख ने कहा कि मैंने स्कूल के मंच पर सुहाना को अभिनय करते देखा है वह बेहद अच्छी कलाकार है और उसे सिनेमा में दिलचस्पी है। वह इंडस्ट्री में आना चाहती है। लेकिन मैं यही चाहता हूं कि पहले वो अपनी शिक्षा पूरी कर ले। मैंने अपने बच्चों को पढ़ाई की अहमियत बताई है। फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि जो कुछ भी वो करना चाहते हैं उनको मौका मिलेगा पर पढ़ाई जरूरी है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP