पीछा करना फिल्मों में ही लगता है कूल, असल में है दंडनीय- यूपी पुलिस

यूपी पुलिस ने प्रदेश के हर लड़कों को ट्वीट कर चेतवानी दी है कि पीछा करने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती हैं। 

up police tweet main

फिल्मों से कई लोगों इंस्पायर होते हैं। आशिक तो खासकर फिल्मों से ही इंस्पायर होकर अपने प्यार करने का इजहार करने का तरीका खोजते हैं। लेकिन ये तरीके जितने फिल्मों में देखने में कूल लगते हैं उतना ही रियल लाइफ में आपको फूल(बेवकूफ) बनाते हैं। इसलिए तो बोला जाता है कि फिल्मों की बातें फिल्म में ही अच्छी लगती हैं। रियल लाइफ में ये चीजें केवल आपकी जिंदगी को मुश्किल बना देती हैं।

फिल्मों की इन्हीं सारी चीजों से सावधान करने के लिए बीते दिनों यूपी पुलिस ने ट्वीट कर प्रदेश के लड़कों को चेतावनी दी है। यूपी पुलिस ने प्रदेश के लड़कों को लड़कियों का पीछा ना करने की चेतावनी दी है।

यूपी पुलिस बनेगी 'रांझणा'

उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर फिल्म 'रांझणा' का एक पोस्टर ट्वीट किया है जिस पर लिखा है, "फिल्मों में पीछा करना बेशक कूल लगता हो लेकिन असल ज़िंदगी में यह दंडनीय है।" पुलिस ने इसके साथ लिखा, "छेड़छाड़ करने वालों, यूपी पुलिस आपका 'रांझणा' बनेगी - हर जगह आपका पीछा करेगी...तो अपने तौर-तरीकों का ध्यान रखें।"

up police tweet inside

पुलिस ले रही तकनीकी मदद

अब तक केवल ब्लैकमेलर और बदमाश ही तकनीक का फायदा उठाकर लोगों को परेशान करते थे। लेकिन अब यूपी पुलिस ने भी तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। आए दिन यूपी पुलिस में छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं होते रहती हैं। इसी को कम करने के लिए यूपी पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि अगर रील लाइफ में लड़कियों का पीछा करना कूल लग सकता है लेकिन असल जीवन में यह दंडनीय होता है।

ट्वीट के साथ में पुलिस ने लिखा, 'छेड़खानी करने वाले ध्यान रखें, अगर उन्होंने लड़कियों को परेशान किया तो यूपी पुलिस उनके लिए 'रांझणा' बन जाएगी। हम उनका पीछा करेंगे और कहीं से भी ढूंढ निकालेंगे। हमें उम्मीद है कि आप अपने जीवन की कहानी ऐसी नहीं बनाना चाहेंगे, इसलिए सुधर जाएं।'

इस बात को ट्वीट करने के लिए यूपी पुलिस ने रांझणा फिल्म के एक पोस्टर का इस्तेमला किया है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल शिकायतें लेने के साथ ही चुटीले अंदाज में किए गए गंभीर ट्वीट्स के लिए भी जाने जाते हैं।

up police tweet inside

इसके अलावा ट्वीट के माध्यम से यूपी पुलिस लोगोंं की शिकायतेंं भी सुन रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP