herzindagi
priya prakash varrier video viral on social media love

हैदराबाद पुलिस बैन कर सकती है प्रिया प्रकाश का वह गाना, जिसमें उन्‍होंने मारी थी आंख

इंटरनेट सेनसेशन बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर के विंक सॉन्‍ग पर चल सकती है कैंचीं। आखिर क्‍या वजह है कि गाने को फिल्‍म से हटाने के लिए पुलिस ने भेज दिया है नोटिस।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-20, 11:02 IST

प्रिया प्रकाश वारियर, यह नाम इंटरनेट की दुनिया में बीते 2 हफ़तों से छाया हुआ है। केरल की रहने वाली प्रिया अभी मात्र 19 वर्ष की हैं और साउथ की फिल्‍म 'ओरू अदार लव' से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत कर रही हैं। प्रिया कि फिल्‍म मार्च में रिलीज होनी है। फिल्‍म के एक सॉन्‍ग "Manikya Malaraya Poovi" में मात्र 26 सेकेंड की एक क्लिप से प्रिया को इतना फेम मिल चुका है कि लोग बेसबरी से अब इस फिल्‍म में उनकी एक्टिंग देखने का इंतजार कर रहे हैं। मगर हो सकता है फिल्‍म के रिलीज होने पर दर्शकों को निराश होना पड़े क्‍योंकि हैदराबाद ने पुलिस इस गाने को फिल्‍म से हटाने के लिए फिल्‍म डायरेक्‍टर उमर लुलु को नोटिस भेज चुकी है। 

Read More : नैशनल क्रश बन चुकी प्रिया प्रकाश के आंख मारने पर फतवा हुआ जारी

priya prakash varrier video viral on social media viral video song

क्‍या लिखा है नोटिस में

जिस दिन से प्रिया की क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही हे तभी से बहुत सारी धार्मिक संस्‍थाएं अलग-अलग तरीके से इसे गाने का विरोध कर रही हैं। बीते दिनों हैद्राबाद की ही एक मुस्लिम संस्‍थान ने इस प्रिया प्रकाश पर फतवा जारी कर दिया था और गाने को यह कह कर फिल्‍म से हटाने की मांग की थी कि अंग्रेजी में गाने का अनुवाद करने पर कुछ लाइंस मोहम्‍मद साहब और उनकी पत्‍नी पर मजाक जैसी लग रही हैं। इस शिकायत पर हैद्राबाद पुलिस ने डायरेक्‍टर से इन लाइंस को गाने में लेने की पीछे की वजह पूछी थी और जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्‍त दिया था। मगर जब पुलिस को कोई भी जवाब नहीं मिला तो उन्‍होंने इस गाने को फिल्‍म से हटाने के लिए नोटिस भेज दिया। दरअसल जामिया निजामिया के प्रमुख अहमद अली ने अपने बयान में कहा है, हमें फिल्‍म से कोई ऑब्‍जेक्‍शन नहीं है मगर इस गाने में डायरेक्‍टर को लव स्‍टोरी दिखाने के लिए मोहम्‍मद साहब और उनकी बीवी का जिक्र करना जरूरी था क्‍या। यह उनकी बेजती है। इस लिए इस गाने को फिल्‍म से हटाना ही पड़ेगा। 

muslim body issues fatwa on priya prakash varrier's wink video ()

गाना ही है फिल्‍म की जान

इस गाने की 2-3 क्लिप्‍स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन क्लिप्‍स में प्रिया अपने हीरो के साथ इश्‍क लड़ाते नजर आ रही हैं। उनकी नेचुरअल एक्टिंग के सभी कायल हो चुके हैं। यहां तक की बॉलीवुड के कई स्‍टार्स प्रीया की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। वेटरने एक्‍टर रिशी कपूर ने तो प्रिया के लिए भविष्‍यवाणी तक कर दी है। सोशल मिडिया पर हर दम एक्टिव रहने वाले रिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं भविष्‍यवाणी करता हूं कि यह लड़की बहुत तरक्‍की करेगी। मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रिया मेरे समय में क्‍यों नहीं थी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।