नीना गुप्ता अपने स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं। उनका स्टाइल लाजवाब तो है ही, साथ ही वो इस उम्र में भी किसी भी लुक को ऐसे अपना लेती हैं जैसे वो उन्ही के लिए बना हो। हाल ही में 'शुभ मंगल एक्स्ट्रा सावधान' फिल्म के एक इवेंट में वो फ्रॉक पहन कर गईं। 59 साल की नीना मिनी फ्रॉक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। जहां बात नीना के स्टाइल की हो रही है वहीं क्यों न हम उनके स्टाइल से थोड़ा सा इंस्पिरेशन ले लें। जहां हम इतने इंस्पायर्ड हैं वहीं नीना के लुक्स से हम न्यू इयर पार्टी के लिए इंस्पिरेशन तो ले ही सकते हैं। तो चलिए हम बात करते हैं नीना गुप्ता के इन खास लुक्स की।
1. फ्रॉक का जादू-
नीना ने p é r o ब्रांड (ilovepero) की ये फ्रॉक पहनी थी। इसी के साथ, उन्होंने एक खूबसूरत सा नेकलेस पहना था और साथ ही साथ हूप इयररिंग्स और पति द्वारा गिफ्ट किया हुआ बैग पहना था। नीना का ये लुक काफी अच्छा लग रहा था। उनके लुक को कंप्लीट किया उन्होंने मसाबा के स्नीकर्स से।
इस लुक को आप कैजुअल पार्टी आउटफिट की तरह ले सकती हैं और अगर ठंड का डर है तो स्टॉकिंग्स के साथ भी ये लुक काफी अच्छा लगेगा। तो क्यों न इसे ट्राई किया जाए।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हिरोइनों जैसी रखनी है त्वचा? तो फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
2. हॉट पिंक अवतार-
नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा द्वारा डिजाइन किया हुआ ये हॉट पिंगक ड्रेस पहना था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। इस ड्रेस में बर्ड प्रिंट एम्ब्रॉइडरी थी और नीना पर ये ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी।
नीना गुप्ता का ये लुक हमें तो बहुत पसंद आया और इसे यकीनन अपने पार्टी वॉर्डरोब में शामिल किया जा सकता है। आप क्या कहती हैं?
3. ट्यूब ब्लाउज और ग्रीन लुक-
ग्रीन रफल लुक के साथ बनी हुई इस साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने मैचिंग गोल्डन कलर का ब्लाउज पहन रखा है। इस ट्यूब ब्लाउज के साथ बेल स्लीव्ज भी हैं। इसी के साथ, गोल्डन कलर की एम्ब्रॉइडरी साड़ी के पल्लू पर दी गई है।
नीना का ये ड्रेस भी मसाबा गुप्ता ने ही डिजाइन किया था और इसके साथ ही उनका लुक काफी अच्छा लग रहा था। नीना का ये लुक भी न्यू इयर पार्टी की जान बन सकता है।
4. लाइम ग्रीन लुक-
ऑफ शोल्डर ड्रेस जिस तरह से नीना गुप्ता कैरी करती हैं उस तरह से शायद ही कोई करता हो। उन्होंने लाइम ग्रीन ड्रेस के साथ गोल्डन स्नीकर्स पहने और साथ ही साथ चोकर स्टाइल का नेकलेस।
ये लुक पार्टी के लिए अच्छा हो सकता है। ऑफ शोल्डर ड्रेस आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- 2 मिनट में रूखे बालों में शाइन लाने वाला Loreal X Tenso Serum, जानें इसकी कीमत और रिव्यू: HZ tried & Tested
5. शॉर्ट्स का कैजुअल लुक-
अगर आप पार्टी किसी क्लब या पार्टी में है तो नीना का ये लुक काफी अच्छा है। नीना गुप्ता के विंटर बूट्स हमें बहुत स्टाइलिश लग रहे हैं और साथ ही उनका जैकेट भी बहुत अच्छा है। नीना ने जिस कैजुअल तरह से ये लुक अपनाया है वो काफी अच्छा है।
तो आपको इनमें से कौन सा लुक बहुत अच्छा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों