कई बार लोगों को ये लगता है कि उनके बाल किसी भी तरह से सेट नहीं हो रहे। अगर ऐसे में ड्राई हेयर वालों की समस्या ही कुछ और होती है। उन्हें तो बालों में शाइन के साथ-साथ उनके बालों की फ्रिजिनेस भी खत्म नहीं होती। ऐसे में हेयर सीरम काफी काम के साबित हो सकते हैं, लेकिन कौन सा हेयर सीरम इस्तेमाल किया जाए? मुझे किसी ने लॉरियल का हेयर सीरम इस्तेमाल करने को कहा। ये हेयर सीरम वैसे तो स्ट्रेट बालों वाले लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, लेकिन कर्ली बालों के साथ मैंने भी इसे अपना कर देखा।
मेरे बाल ड्राई और थोड़े रफ हैं और उनकी नैचुरल शाइन इतनी ज्यादा नहीं है। ऐसे में हेयर सीरम मेरी बहुत बड़ी जरूरत बन जाते हैं। मैंने अपने लिए ये हेयर सीरम मंगवाया। इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा वो जानने से पहले जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती हैं।
दावे (Claims)-
- ये एंटी ब्रेकेज सीरम है
- ये स्ट्रेट हेयर वालों के लिए है
- ये एंटी ड्रायईनेस सीरम है जो बालों की ड्राईनेस खत्म करता है
- ये बालों में शाइन लाता है
- इससे बालों की फ्रिजिनेस खत्म होती है
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हिरोइनों जैसी रखनी है त्वचा? तो फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
पैकेजिंग (Packaging)-
ये सीरम कांच की बॉटल में आता है जिसके ऊपर पुश पंप लगा हुआ है। कांच की बटल में व्हाइट और ब्लू रंग से डिजाइनिंग की हुई है और बॉटल थोड़ी भारी है। ये उतनी ज्यादा ट्रैवल फ्रेंडली तो नहीं कही जा सकती है, लेकिन फिर भी ये काफी अच्छी बॉटल है। एक बार इसे इस्तेमाल करने लगे तो आपको ये अच्छी लगेगी। हां इसे आप बार-बार लुढ़का नहीं सकते क्योंकि इसके लीक करने की संभावनाएं हैं। बहरहाल पैकेजिंग और बेहतर हो सकती थी।
कीमत (Price)-
50ml प्रोडक्ट की कीमत 575 रुपए है। पर एक खास डील के चलते ये आप 540 रुपए में खरीद सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। आप चाहें तो इसका पूरा किट खरीद सकती हैं जिसमें शैम्पू, मास्क और हेयर सीरम तीनों आते हैं। इन्हें खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
फायदे (Pros) -
- बालों को 2 मिनट में सुलझा देता है
- बालों में शाइन लेकर आता है
- बालों के फ्रिजिनेस पर भी थोड़ा बहुत काम करता है
- बालों को थोड़ा सा स्ट्रेट कर देता है
- सुलझे बालों में हेयरफॉल कम होता है
नुकसान (Cons) -
बहुत ज्यादा फ्रिजी बालों पर काम नहीं करेगा
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि-अरहान ही नहीं, बिग बॉस की इन 10 Love Stories को भी कहा जाता है फेक
रिव्यू (My Experience) -
क्योंकि मेरे बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी हैं इसलिए मैं ये तो नहीं कह सकती हूं कि ये बहुत अच्छा सीरम है, लेकिन अगर मैं कहूं कि ये सीरम बिलकुल काम नहीं करता तो ये गलत होगा। ये बालों में शाइन लाता है और ये बहुत अच्छा है। इस सीरम की खासियत ये है कि ये बालों को सुलझा भी देता है और ऐसे में सुलझाते समय हेयर फॉल की समस्या नहीं होती। इसी के साथ, ये बालों को थोड़ा सॉफ्ट भी रखता है।
अगर मैं हेयर स्टाइलिंग करती हूं तो भी मैं इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करती हूं। हेयर स्ट्रेट करने पर तो यकीनन ये काफी फायदेमंद लगा। मैंने बालों को स्ट्रेट करने से पहले भी ये सीरम लगाया और फिर मैंने बालों को स्ट्रेट करने के बाद भी इसे लगाया। इस सीरम की खासियत ये है कि अगर आप हेयर स्टाइलिंग कर रही हैं तो ये बहुत अच्छा सीरम साबित हो सकता है। आप लगातार स्टाइलिंग करती हैं तो इसे लें और स्टाइलिंग से पहले और बाद दोनों समय इस्तेमाल करें। मैं इसे औरों को रिकमेंड करूंगी, हां, जिसके बहुत ज्यादा फ्रिजी हेयर हैं उसे कोई और सीरम लगाना होगा। जल्दी ही मैं ऐसे ही और प्रोडक्ट्स का रिव्यू भी आपको दूंगी।
रेटिंग (Rating) -
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों