नीना गुप्ता भारत की सबसे चर्चित और दमदार एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। टीवी और फिल्मों दोनों में ही नीना अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवा चुकी हैं। वह 'गांधी', 'The Deceivers', 'मिर्जा गालिब', 'In Custody', 'Cotton Mary' जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पैरेलल सिनेमा में वह 'मंडी', 'रिहाई', 'दृष्टि', 'सूरज का सातवां घोड़ा' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। इन फिल्मों में नीना गुप्ता का अभिनय इतना शानदार रहा है कि वह अपने समय की चर्चित एक्ट्रेसेस रेखा, शबाना आजमी और डिंपल कपाड़िया को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। कुछ वक्त पहले आई उनकी फिल्म 'बधाई हो' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। सामाजिक संदेश देने वाली इस फिल्म ने कई स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा, नीना गुप्ता का इस फिल्म में दिल को छू लेने वाला अभिनय दर्शकों के दिलों में उतर गया। दिलचस्प बात ये है कि नीना गुप्ता जहां भी जाती हैं, अपनी करिश्माई शख्सीयत और अपने स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियों में आ जाती हैं। अगर आपकी उम्र 60 साल के करीब है और आप अपने बेटे की शादी की तैयारियां कर रही हैं तो नीना गुप्ता की तरह वेडिंग फंक्शन्स में आप नजर आ सकती हैं स्टाइलिश।
आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाएं 40 की उम्र के बाद खुद को बुजुर्ग मानने लगती हैं और खुद को मेंटेन रखने में दिलचस्पी नहीं दिखातीं। इस नजरिये को बदलने की जरूरत है क्योंकि अपना खयाल रखने और स्टाइलिश दिखने से महिलाओं का कॉन्फिडेंस कहीं ज्यादा बढ़ जाता है और वे खुश भी रहती हैं। देखिए नीना गुप्ता के ऐसे 5 लुक्स, जिनसे आप ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
येलो साड़ी के साथ मरून ब्लाउज
हल्दी की रस्म में यंग महिलाएं काफी सज-संवरकर आती हैं, वहीं उम्रदराज महिलाएं अपने लुक्स को थोड़ा सिंपल रखना पसंद करती हैं। अगर आप कंफर्टेबल रहते हुए स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो नीना गुप्ता का यह लुक इस लिहाज से परफेक्ट है। यहां नीना ने येलो कलर की रेड प्रिंट वाली साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने वेल्वेट कलर का मरून ब्लाउज पहना है। साथ ही दाएं हाथ में स्टाइलिश वॉच उनके इस लुक को इंप्रेसिव बना रही है।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन
फ्लोरल साड़ी दिखेगी खूबसूरत
फ्लोरल प्रिंट हमेशा ही कूल नजर आते हैं, इसीलिए इस तरह की साड़ी मेहंदी के फंक्शन में आराम से पहनी जा सकती है। नीना गुप्ता ने यहां पेस्टल कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर बने गुलाबी फूल काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस लुक के साथ नीना ने हाथ में सोने का कंगन और कानों में झुमके पहने हैं, जो उनकी सादगी को और भी ज्यादा सुंदर बना रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
कॉकटेल पार्टी में दिखें स्टाइलिश
कॉकटेल पार्टी में लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए नीना गुप्ता के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। नीना ने यहां ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर पिंक बॉर्डर उनके लुक को वाइब्रेंट बना रहा है। इसके साथ ऑरेंज स्ट्रेप वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज नीना को काफी खूबसूरत लुक दे रहा है।
बेटे की सगाई में नीना गुप्ता की इस येलो साड़ी वाले लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। यहां नीना ने येलो साड़ी के साथ कानों में मैचिंग झुमके पहने हैं, मैट लिपस्टिक और माथे पर लगाई है। इस सिंपल से लुक में भी नीना कमाल दिख रही हैं।
शादी में खूबसूरत लगेगी ग्रीन साड़ी
शादी में बेटे के साथ-साथ मां की ड्रेसिंग पर हर किसी का ध्यान जाता है। इस दिन अगर आप आकर्षक अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो नीना गुप्ता की इस ग्रीन कलर की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नीना गुप्ता ने यहां अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में पहना है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज और साड़ी की अलग तरह की ड्रेपिंग नीना गुप्ता को स्टनिंग लुक दे रही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों