herzindagi
bollywood actresses wearing gold jewellery Main

Jewellery Trends 2019: इस वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के ये हैं 5 टॉप ट्रेंड्स

वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो गोल्ड ज्वैलरी के इन टॉप ट्रेंड्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2019-11-20, 15:19 IST

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस समय में महिलाएं शादी और उससे जुड़े खास फंक्शन्स जैसे कि हल्दी, संगीत, मेहंदी आदि में खूबसूरत दिखने के लिए खास तैयारी करती हैं। साड़ी, लहंगा, सलवार सूट आदि की शॉपिंग महिलाएं खूब उत्साह के साथ करती हैं, लेकिन खास कार्यक्रमों के लिए ज्वैलरी खरीदने के बारे में महिलाएं काफी ज्यादा सोच-विचार करती हैं। और बात जब सोना खरीदने की हो, तो सभी महिलाएं यही सोचती हैं कि ज्वैलरी डिजाइन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें। अगर आप इस बार वेडिंग फंक्शन के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रही हैं तो जान लीजिए इस सीजन में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के 5 टॉप ट्रेंड्स के बारे में-

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

पेंडेंट्स दिखेंगे खूबसूरत

madhuri dixit wearing gold pendant ganesha

छोटे-छोटे डिजाइन वाले पेंडेंट से लेकर बड़े और इंट्रिकेट डिजाइन वाले पेंडेंट इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे पेंडेंट कई तरह की शेप में आ रहे हैं, जैसे कि भगवान की मूर्ति वाले, एल्फाबेट की शेप वाले, राशि के हिसाब से बने पेंडेंट, धार्मिक महत्व के प्रतीकों वाले पेंडेंट, डायमंड स्टडेड पेंडेंट की मांग इन दिनों काफी ज्यादा है। अगर माधुरी दीक्षित के इस लुक की बात करें तो यहां वह पिंक कलर की गोल्डन प्रिंट वाली साड़ी के साथ गणेश जी के पेंडेंट वाली चेन पहने नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। अगर आप घर बैठे बेहद सस्ते दामों पर गोल्डन कलर की ज्वैलरी पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹5,645.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹349.00 में पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

सोने के बैंगल्स

rekha wearing bangles chain choker maang teeka

सोने के बैंगल्स हमेशा से ही महिलाओं को लुभाते रहे हैं। बारीक से लेकर हैवी डिजाइन वाले बैंगल्स महिलाएं अपनी साड़ी या लहंगे के हिसाब से ले सकती हैं। इनमें बीड डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स, सिंगल डायमंड वाले गोल्ड बैंगल्स, फ्लोरल डिजाइन वाले बैंगल्स काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर इस तस्वीर की बात करें तो यहां रेखा ने गोल्डन बैंगल्स को ग्रीन और रेड कलर की चूड़ियों के साथ खूबसूरती से पेयर किया हुआ है।

नोज पिन्स

aishwarya rai wearing gold nose ring mang tika

चाहें नाक में पहनी जाने वाली नथ हो या बाली, लेटेस्ट डिजाइन वाली नोज पिन्स पहनने से एथनिक लुक की शान और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर नाक ना भी छिदी हो तो भी आजकल ऐसी नोज पिन्स आ रही हैं, जो ऊपर से पहनी जा सकती हैं। इन दिनों एनेमल्ड शेप और कलर्स वाली नोज पिन्स काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा पर्ल स्टेडेड नोज पिन्स से भी आप लुक को डिफरेंट बना सकती हैं। पर्ल से लुक को क्लासी बनाने में भी मदद मिलती है। ऐश्वर्या राय के इस जोधा वाले लुक की बात करें तो वह इस तस्वीर में नोज रिंग पहने नजर आ रही हैं, जो उनके ऑन स्क्रीन ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। 

 

गोल्ड रिंग्स

 

 

 

View this post on Instagram

🔥🔥 . . 💄@makeupbylekha 💇🏻‍♀️ @chettiarqueensly 👗@officialswapnilshinde 📸 @mholani 👩🏻‍💻 @minaxijhangiani

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onSep 26, 2019 at 9:34am PDT

 

अपने लिए गोल्ड रिंग्स की खरीदारी के साथ महिलाएं होने वाले वर-वधु के लिए भी शॉपिंग करती हैं। गोल्ड रिंग सिर्फ प्रेम का ही प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये परिवार को एकता के सूत्र में बांधे रखने का भी काम करती है। ऐसे में जब आप रिंग्स की शॉपिंग करें तो आप ऐसे डिजाइन्स को तरजीह दे सकती हैं, जो आपकी पर्सनेलिटी को दर्शाएं और देखने में एलिगेंट भी हों। ओवल कट, रोज गोल्ड, जेम स्टोन वाली अंगूठियां इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। 

लेयर वाली गोल्ड चेन

kareena kapoor wearing layered chains

हालांकि यह कोई नया ट्रेंड नहीं है, लेकिन लेयर वाली चेन पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा प्रचलित रही हैं और बहुत सारे सेलेब्रिटीज इन्हें कैरी करना पसंद करती हैं। इस तस्वीर में करीना कपूर वेस्टर्न ड्रेस के साथ लेयर्ड चेन पहने नजर आ रही हैं, जो काफी कूल दिख रही है। ये लेयर्ड चेन एथनिक वियर के साथ कैजुअल, फॉर्मल और ब्राइडल वियर पर भी खूब जमता है। इसके साथ आप जैसे चाहें, वैसे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, मसलन चार्म्स वाली चेन या फिर मल्टी स्टोन चोकर्स भी आप पहन सकती हैं। 

इसके अलावा आप अपने लिए बेहतरीन डिजाइन वाली इयरिंग्स भी खरीद सकती हैं। लहंगा हो या साड़ी, खूबसूरत गोल्ड डैंगलर्स, हूप्स, टॉप्स और इंट्रिकेट डिजाइन वाले झुमके आपके एथनिक वियर के साथ खूब जंचेंगे। ये इयरिंग्स आप वेडिंग फंक्शन के अलावा घर में होने वाले खास कार्यक्रमों, हवन, पूजा आदि में भी पहन सकती हैं। तो इन लेटेस्ट ट्रेंड वाली ज्वैलरी की शॉपिंग करें और वेडिंग फंक्शन्स में अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करें।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।