सारा अली खान के इन लहंगा लुक्‍स से लें स्‍टाइलिंग टिप्‍स

गर्मियों के मौसम में शादी में शामिल होने के लिए तलाश रही हैं स्‍टाइलिश लहंगा डिजाइन तो एक बार जरूर देखें सारा अली खान के लेटेस्‍ट लहंगा लुक्‍स। 

sara ali khan latest lehenga

समर वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है और इसी के साथ बाजार में डिजाइनर लहंगों का अच्‍छा कलेक्‍शन देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, कई महिलाएं बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पाने के लिए अपने बुटीक डिजाइनर से मनपसंद लहंगे को डिजाइन भी करवा रही हैं। आपको बता दें कि इस वेडिंग सीजन को खास बनाने के लिए कई फैशन डिजाइनर्स ने लहंगे के लेटेस्‍ट कलेक्‍शन लॉन्‍च किए हैं। इनमें से एक हैं फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा।

लग्‍जरी और मॉडर्न हेरिटेज को ध्‍यान में रख कर मनीष मल्‍होत्रा ने कुछ दिन पहले ही अपने 'नूरानियत' कलेक्‍शन को लॉन्‍च किया है। उनके इस कलेक्‍शन को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान ने शोकेस किया है। इस कलेक्‍शन में रॉयल और माडर्न लुक वाले बेहतरीन लहंगा डिजाइंस देखे जा सकते हैं।

अगर आपको भी इस समर वेडिंग अपने लिए लहंगा डिजाइन करवाना है और आपको लहंगे के लेटेस्‍ट डिजाइंस की तलाश है तो आपको एक बार सारा अली खान के यह लुक्‍स और महनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन किए हुए इन लहंगों पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

icy mint colour lehenga

गर्मियों में इस रंग का लहंगा चुने

इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा पहना है। आइसी मिंट कलर का यह लहंगा गर्मियों के हिसाब से परफेक्‍ट है। इसका लाइट शेड जहां आंखों को ठंडक पहुंचा रहा है वहीं लहंगे पर की गई आइवरी और सिल्‍वर एम्‍ब्रॉयडरी इसे और भी खूबसूरत बना रही है।

ब्‍लाउज- इस लहंगे के साथ सारा अली खान ने बैकलेस ब्‍लाउज पहना है। अगर आप बैकलेस ब्‍लाउज न पहनना चाहें तो डीप बैक नेक ब्‍लाउज भी इस तरह के लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

ज्‍वेलरी- अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हैवी नेकलेस और ईयरिंग्‍स पहने। गर्मियों के मौसम में जितनी कम ज्‍वेलरी पहनेंगी, लुक उतना ही निखर कर सामने आएगा। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने केवल हथफूल पहने हैं। आप चाहें तो हैवी ईयरिंग्‍स पहन कर अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं।

sara ali khan peach lehenga

ट्रेंड में है सीक्‍वेन वर्क

मनीष मल्‍होत्रा का सिग्‍नेचर सीक्‍वेन वर्क काफी समय से ट्रेंड में है। पहले इस वर्क को केवल साड़ी पर देखा जा रहा था। मगर अब लहंगे में भी इस वर्क को देखा जा सकता है। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने भी ऐसा ही एक खूबसूरत सा लहंगा पहना है। इस लहंगे पर मल्‍टी कलर्ड मैटेलिक सीक्‍वेन एम्‍ब्रॉयडरी को साफ देखा जा सकता है। आप चाहें तो किसी अच्‍छे बुटीक डिजाइनर से लहंगे पर अपने पसंद के रंग की सीक्‍वेन एम्‍ब्रॉयडरी करवा कर इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिना दुपट्टे के लहंगे को स्‍टाइल करने के टिप्‍स जानें

ब्‍लाउज- सारा अली खान ने इस लहंगे के साथ बेहद स्‍टाइलिश मैचिंग ब्‍लाउज पहना हुआ है और उनके दुपट्टे पर भी सीक्‍वेन वर्क किया गया है। आप यदि इतना सीक्‍वेन वर्क लहंगे में नहीं चाहती हैं तो रॉव सिल्‍क फैब्रिक की चोली और नेट का दुपट्टा भी इस तरह के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

ज्‍वेलरी- सारा अली खान ने इस तस्‍वीर में ब्रॉड लुक वाली फिंगर रिंग और मांग टिक्‍का के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है।आप चाहें ते ईयरिंक्‍स और लाइट वेट के नेक पीस को भी एड कर सकती हैं।

sara ali khan pink lehenga

लाइट वेट लहंगे का चुनाव इस तरह करें

गर्मियों के मौसम में जाहिर है हैवी वेट के लहंगे पहनना आसान नहीं होता है। अगर आप अपने लिए सुंदर सा लाइटवेट लहंगा तलाश रही हैं तो सारा अली खान का यह लहंगा लुक देखें। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने पीच कलर का लाइट वेट लहंगा पहना हुआ है। इस पर ज्‍योमेट्रिकल सीक्‍वेन एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह का लहंगा आप भी किसी अच्‍छे बुटीक डिजाइनर से रीक्रिएट करवा सकती हैं।

ब्‍लाउज- सारा अली खान ने इस लहंगे के साथ ब्रालेट ब्‍लाउज पहना है। आपको बता दें कि ब्रालेट ब्‍लाउज इस समय काफी ट्रेंड में है। मगर इसे कैरी करने के लिए आपको अपनी दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल पर भी ध्‍यान देना होगा।

ज्‍वेलरी- मिनिमल मेकअप और ज्‍वेलरी के साथ आप सारा अली खान के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्‍स

sara ali khan bridal blue lehenga

हैवी लहंगा डिजाइन

अगर इस समर वेडिंग सीजन आप खुद ही ब्राइड बनने वाली हैं और अपने लिए थोड़े हैवी लुक वाले लहंगे तलाश रही हैं तो सारा अली खान के ये 2 लेहंगा लुक आपको पसंद आ सकते हैं। इन लहंगों पर हैवी एम्‍ब्रॉयडरी के साथ ही डार्क कलर्स का भी इस्‍तेमाल किया गया है। हालांकि, इन्‍हें क्रेप सिल्‍क फैब्रिक पर तैयार किया गया है, इसलिए यह दिखने में हैवी हैं मगर पहनने में लाइट वेट ही रहेंगे।

sara ali khan heavy lehenga

ब्‍लाउज - अगर आप डीप फ्रंट नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान के रेड लहंगा लुक को देखें। इसमें उन्‍होंने प्‍लंजिंग नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहना है।

लहंगा विदाउट दुपट्टा- बिना दुपट्टा के लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो दुपट्टे की जगह श्रग या फिर केप भी कैरी कर सकती हैं।


सारा अली खान के लहंगा लुक्‍स आपको पसंद आए हों तो इन्‍हें रीक्रिएट करवाएं और इस आर्टिकल को शेयर एवं लाइक करें। साथ ही और भी फैशन टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Manish Malhotra World/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP