समर्स में कृति सेनन से लीजिए यह पांच Fashion Lessons और बनाएं खुद को स्टाइलिश

अगर आप समर्स में अपने वार्डरोब को अधिक कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कृति सेनन के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ Fashion Lessons ले सकती हैं।

main kriti look

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने एक्टिंग स्किल्स की मदद से इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। हालांकि, आज के समय में लड़कियां सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन स्किल्स को भी काफी एप्रिशिएट करती हैं। चाहे रेड कार्पेट लुक हो या फिर केजुअल लुक हो, कृति का लुक यकीनन काफी खास व अलग होता है। कृति के स्टाइल की खास बात यह है कि अपने स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट के साथ भी कोई समझौता नहीं करतीं और यही कारण है कि समर्स में अगर आप अपने वार्डरोब या लुक को अपडेट करना चाहती हैं तो ऐसे में कृति सेनन से कुछ फैशन आईडियाज लिए जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कृति सेनन के इंस्टाग्राम से कुछ Fashion Lesson के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप समर्स में अपने लुक को खास बना सकती हैं-

कंफर्ट से ना करें समझौता

inside  kriti sanon tips

कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकांउट बताता है कि कभी भी स्टाइल के चक्कर में कंफर्ट के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। कृति के स्टाइल की यूएसपी भी यही है। खासतौर से, जब गर्मी का मौसम हो तो यह जरूरी हो जाता है कि आप easy breezy ड्रेसेस ही पहनें। यह आपको स्टाइलिश तो दिखाती हैं ही, साथ ही इन्हें आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक आसानी से पहन सकती हैं।

हर लुक को बना सकती हैं खास

inside  kriti looks

आमतौर पर लड़कियों को जब किसी फंक्शन या पार्टी में शामिल होना होता है, तभी वह अपने लुक्स पर ध्यान देती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने हर लुक को खास बना सकती हैं। मसलन, जिम लुक को अमूमन बोरिंग माना जाता है। लेकिन कृति सेनन का यह लुक आपको बताता है कि अगर आप चाहें तो अपने जिम लुकको खास बना सकती हैं। कृति ने इस लुक में प्रिंटेड ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ लाइट कलर्स प्रिंटेड जॉगर्स को पहना है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। आप भी सिंपल योगा पैंट्स की जगह कलरफुल जॉगर्स को जिम लुक में कैरी करें और खुद को स्टाइलिश बनाएं।

इसे ज़रूर पढ़ें-सेलिब्रिटीज लुक्‍स देखें और मांग टिक्‍का को सेट करने के टिप्‍स जानें

व्हाइट है बेस्ट

inside  fashion looks

वैसे तो समर्स में आप कई लाइट कलर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो व्हाइट कलर को वार्डरोब में जरूर शामिल करें। व्हाइट एक ऐसा कलर है, जो समर्स के लिए बेस्ट माना जाता है। कृति सेनन खुद व्हाइट लहंगे से लेकर शॉर्ट ड्रेस में खुद को स्टाइल कर चुकी हैं। हालांकि आप ऑल व्हाइट लुक के अलावा, अपनी एसेसरीज व फुटवियर कलर की मदद से कलर ब्लॉकिंग भी कर सकती हैं।

केजुअल को क्यूट लुक देंगे हेयरबैंड

inside  tips for women health ]

समर्स में ओपन हेयर को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपको ओपन हेयर रखना पसंद है तो आप हेयरबैंड की मदद से एक क्यूट लुक पा सकती हैं। केजुअल लुकमें कृति सेनन को भी हेयरबैंड कैरी करना काफी पसंद है। ब्रेड से लेकर पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ भी हेयरबैंड या हेयरस्कार्फ आदि की मदद से आप समर्स में अपने लुक में कुछ कलर्स एड कर सकती हैं। साथ ही यह आपके केजुअल लुक को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-कृति सेनन से लेकर विद्या बालन तक लूप हेयरस्टाइल में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट

जरूर पहनें ब्लेजर ड्रेस

inside  bollywood actor

जब समर्स में स्टाइलिंग की बात हो तो ब्लेजर ड्रेस कैरी करना यकीनन एक बेहतर ऑप्शन है। यह एक ऐसा स्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। कृति सेनन भी कई बार ब्लेजर ड्रेस में नजर आ चुकी है। आप ब्लेजर ड्रेस पहनते समय ओकेजन का ख्याल रख सकती हैं। मसलन, ऑफिस पार्टी के लिए आप व्हाइट या पिंक आदि कलर्स में ब्लेजर ड्रेस पहन सकती हैं। वहीं डिस्क पार्टी में सीक्वेंस ब्लेजर ड्रेस पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP