सेलिब्रिटीज लुक्‍स देखें और मांग टिक्‍का को सेट करने के टिप्‍स जानें

परफेक्‍ट एथनिक लुक पाने के लिए मांग टिक्‍के की सही सेटिंग है जरूरी। स्‍टाइलिंग टिप्‍स के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

maang  tikka  combo

लहंगे के साथ जब तक जरूरी एक्‍सेसरीज न कैरी की जाएं, लुक अधूरा सा लगता है। इसलिए बाजार में भी एक नहीं अनेक ज्‍वेलरी आइटम आते हैं, जिन्‍हें लहंगे के साथ पेयरअप करके आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इन एक्‍सेसरीज में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय मांग टिक्‍का है। मांग टिक्‍का एक ऐसा ज्‍वेलरी आइटम है, जिसे पहन कर आप कंप्‍लीट एथनिक लुक पा सकती हैं।

बेस्‍ट बात तो यह है कि मांग टिक्‍के में बहुत सारी वैरायटी बाजार में उपलब्‍ध हैं। आप अपने लहंगे की मैचिंग को ध्‍यान में रख कर अपने लिए मांग टिक्‍का चुन सकती हैं। मगर मांग टिक्‍का चुनने के साथ ही बहुत जरूरी है कि आपको यह भी पता हो कि मांग टि‍क्‍के को कैसे सेट करना है।

आजकल मांग टिक्‍के के साथ कई प्रयोग किए जा रहे हैं। मांग टिक्‍के की सेटिंग पर भी आपका लुक बहुत हद तक निर्भर करता है। इसलिए आज हम आपको मांग टिक्‍का कैरी करने और उसे सेट करने के अलग-अलग तरीके दिखाएंगे।

sara jane desai maang tikaa

मांग टिक्‍का लुक- 1

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा जेन दिसाई ने मांग टिक्‍के को अपनी हेयर स्‍टाइल के हिसाब से सेट किया है। इसके लिए उन्‍होंने बालों की साइड पार्टिंग की है। यदि आपको ऐसा लुक चाहिए तो सबसे पहलें बालों में सेंटर पार्टिंग करके मांग टिक्‍के को सेट करें और फिर बालों में साइड पार्टिंग करें। इस तरह से आपको भी सारा जैसा लुक मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: दुल्‍हन की नथ सेट करने के आसान टिप्‍स

mouni roy actress maang tikaa

मांग टिक्‍का लुक -2

अगर आप भी मौनी रॉय की तरह मोटी चेन वाला मांग टिक्‍का पहनना चाहती हैं तो आपको बालों की सेंटर पार्टिंग करनी होगी। ऐसे मांग टिक्‍का पतले और लंबे चेहरे पर ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। इस मांग टिक्‍के के साथ आप बालों को कर्ल करके ओपन रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: देखें श्‍लोका मेहता का 'अनकट डायमंड नेकलेस' कलेक्‍शन, अपने लिए भी करवाएं डिजाइन

hansika motvani maang tikaa

मांग टिक्‍का लुक- 3

आजकल बाजार में हेडबैंड नूमा मांग टिक्‍कों में भी कई डिजाइन देखी जा रही हैं। अगर आपका माथा बहुत अधिक चौड़ा नहीं है तो आप इस तरह के मांग टिक्‍के को कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी ऐसा ही मांग टिक्‍का पहना हुआ है। इस तरह का मांग टिक्‍का लाइट वेट होता है और मेसी हेयर स्‍टाइल पर ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

gauhar khan actress maang tikaa

मांग टिक्‍का लुक-4

अगर आपके चेहरे के आकार एक्‍ट्रेस गौहर खान जैसा ओवल शेप में है और माथा अधिक चौड़ा है तो आप भी हैवी लुक वाला मांग टिक्‍का पहना सकती हैं। गौहर ने शरारा-कुर्ता सेट के साथ यह मांग टिक्‍का पहना, जो उनके लुक को कंप्‍लीट कर रहा है। इस तरह के मांग टिक्‍के को आप बिना चेन के बालों में पफ बना कर पिन की मदद से सेट कर सकती हैं।

hansika motvani actress maang tikaa

मांग टिक्‍का लुक-5

यह तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस हंसिका मोटवानी की है। अगर आपका चेहरा छोटा और गोल है और मांग पट्टी लुक वाला मांग टिक्‍का पहन रही हैं तो उसकी सेटिंग आपको इसी तरह करनी चाहिए जैसी हंसिका मोटवानी की इस तस्‍वीर में नजर आ रही है। इस तरह से मांग टिक्‍के को सेट करने पर चेहरा थोड़ा बड़ा लगता है। इतना ही नहीं इस तरह से मांग टिक्‍का पहनने पर आपका लुक मेसी नहीं लगता है।

मांग टिक्‍का की सेटिंग के वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें-

1. अगर आप हैवी लुक वाला मांग टिक्‍का पहन रही हैं तो आप बिंदी न लगाएं। ऐसा करने पर माथा अधिक भरा हुआ नहीं लगता है।

2. मांग टिक्‍का की चेन को सेट करने के लिए पिन का यूज करें। इसकी चेन को बालों में न फसाएं, इससे आपकी हेयर स्‍टाइल खराब हो सकती है।

3. मांग टिक्‍का हमेशा अन्‍य पहनी गई ज्‍वेलरी की मैचिंग का ही होना चाहिए। खासतौर पर मांग टिक्‍का और आपकी ईयरिंग्‍स यदि मैच करती हैं तो आपको नेकपीस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Recommended Video

यह आर्टिकल अगर आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP