Winter Wedding: देखें श्‍लोका मेहता का 'अनकट डायमंड नेकलेस' कलेक्‍शन, अपने लिए भी करवाएं डिजाइन

श्‍लोका मेहता के डिजाइनर डायमंड नेकलेस कलेक्‍शन से आप भी ले सकती हैं अपनी वेडिंग ज्‍वेलरी के लिए आइडिया। 

nita ambani bahu uncut diamond necklaces

अपनी शादी को लेकर हर लड़की के बड़े-बड़े ख्‍वाब होते हैं। शादी के दिन वह दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखे, इसके लिए वह पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती है। इतना ही नहीं, लहंगे से लेकर ज्‍वेलरी तक सभी कुछ देख-परख कर चुनती है। मगर इस विंटर वेडिंग सीजन कोविड-19 संक्रमण से बचाव के कारण ज्‍यादातर ब्राइड्स ऑनलाइन ही शॉपिंग करके काम चला रही हैं। आमतौर पर होने वाली दुल्‍हन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के वेडिंग लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए लहंगे का चुनाव करती हैं। मगर लहंगे के साथ जब तक खूबसूरत ज्‍वेलरी का तालमेल नहीं बैठता, दुल्‍हन का श्रृंगार पूरा नहीं होता है।

वैसे बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के वेडिंग लुक से आप लेटेस्‍ट ज्‍वेलरी डिजाइन के आइडिया ले सकती हैं। मगर यदि आपको अनकट डायमंड ज्‍वेलरी पसंद है तो आपको एक बार देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका अंबानी के ज्‍वेलरी कलेक्‍शन पर गौर फरमाना चाहिए।

श्‍लोका के पास 'अनकट डायमंड नेकलेस' का बेहद खूबसूरत कलेक्‍शन मौजूद है। उन्‍हें कई अवसरों पर अनकट डायमंड नेकपीस की अलग-अलग डिजाइन को कैरी किए हुए देखा गया है। अगर आप भी एक खूबसूरत 'अनकट डायमंड नेकलेस' अपने वेडिंग लुक के लिए तलाश रही हैं तो श्‍लोका के इस कलेक्‍शन से आपको अपने लिए नेकलेस चुनने में बहुत मदद मिल जाएगी। आप चाहें तो किसी अच्‍छे ज्‍वेलरी डिजाइनर से अपने लिए खूबसूरत सा नेकलेस डिजाइन भी करवा सकती हैं।

लेयर्ड अनकट डायमंड हार

यह तस्‍वीर श्‍लोका की शादी की है। अपनी शादी में श्‍लोका ने बेहद खबसूरत अनकट डायमंड हार पहना था। रानी हार के अंदाज में बने श्‍लोका के नेकपीस में 2 लेयर बड़े अनकट डायमंड्स की हैं। इस हार में छोटे आकार के डायमंड का भी काम किया गया है। इतना ही नहीं, हार में ड्रॉप शेप के एमरेल्‍ड का भी काम किया गया है, जो इसकी खूबसूरी को चार गुना बढ़ा रहे हैं।

statement neckpieces

अनकट डायमंड विद एमरेल्‍ड

इस तस्‍वीर में श्‍लोका मेहता ने बेहद खूबसूरत चोकर हार पहना है। यह हार उनकी वेडिंग ज्‍वेलरी का ही हिस्‍सा है। साइज में बड़े और अनकट डायमंड की दो लेयर के साथ ही इस चोकर हार में ड्रॉप शेप के एमरेल्‍ड को लटकन के तौर पर देखा जा सकता है। इस चोकर हार में एक बड़े और ड्रॉप शेप के अनकट डायमंड का पेंडेंट भी है, जो हार की खूबसूरती को दोगुना कर रहा है। अगर आपको यह हार पसंद आया हो तो आप भी इस तरह का हार रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Shloka Mehta Family: नीता अंबानी की बहू श्लोका के दिल के बेहद करीब हैं ये 4 लोग, जानें कौन हैं ये

collection for brides

स्‍मॉल डायमंड्स विद एमरेल्‍ड

इस तस्‍वीर में श्‍लोका मेहता ने फैशन डिजाइन अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ पाउडर पिंक कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ श्‍लोका ने गले से चिपका लाइट वेटेड डायमंड नेकलेस पहना है।

इसमें एमरेल्‍ड का काम किया गया है, जो नेकपीस की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। इस नेकपीस में चौकोर आकार और ड्रॉप शेप के एमरेल्‍ड को बहुत ही एलिगेंट अंदाज में सेट किया गया है।

shloka mehta nita ambani bahu uncut diamond necklaces

जड़ाउ हार

अपनी रोका सेरिमनी में श्‍लोका ने डिजाइनर पिंक लहंगे के साथ जड़ाउ हार पहना था। मल्‍टी लेयर्ड होने के साथ-साथ हार में छोटे-बड़े कई अनकट डयमंड्स की लाजवाब सेटिंग की गई है। आप भी श्‍लोका के डिजाइनर हार को रीक्रिएट करवा सकती हैं। किसी भी अच्छे लोकल ज्‍वेलरी डिजाइनर से आप इस तरह का हार अपनी वेडिंग के लिए बनवा सकती हैं।

अपनी शादी के लिए आप भी श्‍लोका मेहता के इन डायमंड नेकपीसेज की डिजाइंस को देख कर अपने लिए ऐसा ही नेकलेस रीक्रिएट करवा सकती हैं। साथ ही और भी फैशन टिप्‍स एवं आइडियाज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP