herzindagi
hina khan hansika motwani artical imdsadcdage

साउथ की एक्ट्रेसेज पर ये क्या कह दिया हिना खान ने, कि हंसिका मोटवानी ने कहा बकवास

मैंने साउथ की दो मूवी छोड़ी क्योंकि वहां हीरोइन को बल्जिंग होने को कहा जाता है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-26, 19:35 IST

बिग बॉस की विवादित कंटेस्टेंट और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान लगातार कंट्रोवर्सीज़ में घिरते नजर आ रही हैं। आए दिन वो किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आती हैं। लेकिन हाल में हुए साउथ इंडस्ट्री कंट्रोवर्सी उनको काफी भारी पड़ने वाला है। क्योंकि इसे लेकर वो लगातार ट्रोल हो रही हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग में कम हो गई है। 

हाल ही में हिना खान ने बिग बॉस के घरवालों के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपने एक्सपियरेंसेस और राय शेयर किए थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे साउथ की दो फिल्में छोड़ चुकी हैं क्योंकि उन्हें वजन बढ़ाने के लिए बोला गया था।  

ये कहा हिना ने 

वजन बढ़ाने के साथ ही हिना ये भी कहती हैं कि साउथ की एक्ट्रेस थोड़ी मोटी और थुल-थुली होती हैं। एक्ट्रेसेस के साथ साउथ फिल्म मेकर्स के बारे में कहते हुए हिना ने कहा हीरोइन की साड़ी में पेट के पास लटका हुआ फैट उन्हें सही लगता है। हिना ने पूरे एक्शन के साथ इस बात को कही थी जो काफी डर्टी दिख रहा था। जिसके बाद बिग बॉस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।  

हिना का इतना कहना था कि इस वीडियो के साथ वो सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगीं। हिना के इस बयान को लेकर आम लोगों के साथ साउथ एक्ट्रेसेस भी काफी गुस्से में हैं। साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने ट्विटर पर हिना को खूब सुनाया। 

हंसिका ने किए 3 ट्वीट 

हिना को सुनाते हुए हंसिका ने एक के बाद एक 3 ट्वीट किए।

हंसिका ने लिखा, "शायद टीवी की लाडली बहू को नहीं पता कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स साउथ की फिल्मों में काम करते हैं। हमें नीचा दिखाने की कोशिश करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।"

दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा, ''साउथ इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेसस के रूप में मैं कहना चाहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री पर बहुत गर्व महसूस करती हूं।''

तीसरे ट्विट में उन्होंने लिखा, ''जो कुछ हिना खान ने कहा है वह पूरी तरह से बकवास है।''

 

वहीं, श्रीदेवी श्रीधर ने भी 'बिग बॉस' के उस एपिसोड का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए हिना खान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विट किया, "इस टीवी स्टार हिना खान को देखिए जो साउथ इंडियन सिनेमा और यहां की अभिनेत्रियों को भद्दी करार दे रही है।"

 

अब देखिये ये कंट्रोवर्सी कहां तक जाती है लेकिन इतना जरूर है कि हिना खान ने इस कंट्रोवर्सी से अपने फैन्स की संख्या में कमी ही की है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।