पिछले कुछ वक्त में मेकअप ट्रेन्ड्स में काफी बदलाव आया है। खासतौर से, कोरोना संक्रमण के कारण जब से मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है, तब से महिलाएं अपने लिपस्टिक शेड्स में एक्सपेरिमेंट करने की जगह आई मेकअप गेम पर अधिक ध्यान देने लगी हैं। वह अपनी आंखों को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई ट्रेन्ड्स को फॉलो करती हैं। वैसे तो समर्स में मेकअप को बेहद लाइट व नेचुरल ही रखा जाता है, लेकिन अगर आप किसी खास ओकेजन पर अपनी आईज को थोड़ा बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर के आई मेकअप से आईडियाज ले सकती हैं। ब्राइट कलर्स से लेकर फ्लोटिंग आईलाइनर तक खुशी कपूर इन दिनों अपने आई मेकअप में काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। इतना ही नहीं, वह हर बार अपने आई मेकअप लुक्स से अपने फैन्स को हैरान करती हैं और कुछ नए मेकअप गोल्स भी सेट करती हैं। तो चलिए आज हम आपको खुशी कपूर के कुछ डिफरेंट आई मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
फ्लोटिंग आईलाइनर लुक
खुशी कपूर का यह आई मेकअप लुक काफी बेहतरीन है और आप इसे पार्टी में ही नहीं, बल्कि केजुअल्स में भी रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में खुशी ने अपनी आईलिड पर ब्राउन आईशैडो अप्लाई किया और उसके बाद ब्लैक आईलाइनर को विंग्ड स्टाइल में फ्लोटिंग लुक में लगाया, जिससे उनकी आंखें बेहद ही खूबसूरत नजर आने लगीं। उन्होंने लोअर लैशलाइन पर भी स्मज लुक में काजल लगाया। आप अगर ब्लैक आईलाइनर को अगर केजुअल में एक डिफरेंट लुक में लगाना चाहती हैं तो खुशी की तरह फ्लोटिंग विंग्ड आईलाइनर लगाएं। इसमें आप आईशैडो व काजल को स्किप भी कर सकती हैं।
ब्लू ग्लिटर आईलाइनर लुक
खुशी कपूर का यह आई मेकअप लुक उन्हें एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है। खुशी ने इस लुक में ब्राउन आईशैडो अप्लाई करने के बाद हाफ अपर और लोअर लैश लाइन पर ब्लू ग्लिटर आईलाइनर अप्लाई किया है। उन्होंने लाइनर को हल्का विंग्ड लुक दिया है, जो उनकी आंखों को एक डेफिनेशन दे रहा है। आप भी समर्स में ब्लू आईलाइनर के डिफरेंट शेड्सको आसानी से मेकअप में शामिल कर सकती हैं। ब्लू कलर इन दिनों काफी ट्रेन्ड में है।
इसे ज़रूर पढ़ें-बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए
सॉफ्ट स्मोकी आईज
खुशी कपूर का यह आई मेकअप हर लड़की को यकीनन पसंद आएगा। इस लुक में खुशी ने सॉफ्ट स्मोकी आईज लुकक्रिएट किया है, जिसे आप डे टाइम में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए खुशी ने ब्राउन कलर को अपनी आईलिड पर अप्लाई किया है और उसे लोअर लैश लाइन के नीचे हल्का स्मज लुक दिया है। वहीं लोअर लैश लाइन पर खुशी ने बेहद थिन काजल लगाया है और मस्कारा के दो कोट से अपनी लैशेज को डिफाइन किया है। आप डे टाइम में खुशी की तरह सॉफ्ट स्मोकी आईज मेकअप कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप काजल व लाइनर को बेहद थिन ही रखें।
ऑल ब्लू लुक
खुशी कपूर का यह आई मेकअप काफी बोल्ड है और अगर आप अपने मेकअप में बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो खुशी कपूर के इस मेकअप लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में खुशी ने अपनी आईलिड पर ब्लू कलर को बेहद ही खूबसूरती से अप्लाई किया है और लोअर लैश लाइन पर ब्लू काजल लगाया है। उन्होंन ब्लू ग्लिटर से आईशैडो की लाइनिंग या फ्लोटिंग लुक क्रिएट किया है। आप नाइट पार्टी में खुशी कपूर के इस बोल्ड मेकअपको रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अगर आपको यह असहज लगता है तो ऐसे में आप ब्लू कलर को आईलिड पर ना लगाकर ब्लू आईलाइनर भी अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा आई लिड पर आप ब्लू के साथ लाइट कलर आईशैडो भी अप्लाई करके एक इंटरस्टिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- ब्यूटी से जुड़ी 9 समस्याओं को दूर करता है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल
तो आपको खुशी कपूर का कौन सा आई मेकअप लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram and Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों