जब समर्स में खुद को स्टाइल करने की बात आती है तो अक्सर महिलाएं सिर्फ अपने आउटफिट पर ही ध्यान नहीं देतीं, बल्कि वह अपने हेयरस्टाइल पर भी उतना ही फोकस करती हैं। अमूमन समर्स में बालों को सेट करते समय वह एक ऐसा हेयरस्टाइल चाहती हैं, जो बेहद क्विक बन जाए और वह काफी ईजी भी हो ताकि एक बिगनर भी इसे आसानी से बना सके। इतना ही नहीं, वह लीक से थोड़ा हटकर हो, जिससे वह सिर्फ अपने हेयरस्टाइल से एक यूनिक लुक क्रिएट कर सके। अगर आप भी ऐसे ही किसी हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो लूप हेयरस्टाइल बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। आप लूप बन से लेकर लूप पोनीटेल बना सकती हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस लूप हेयरस्टाइल में अपने स्टाइल फ्लॉन्ट कर चुकी हैं और अपने डिफरेंट स्टाइल से सबको हैरान कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ लूप हेयरस्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान लूप हेयरस्टाइलको चुना। उन्होंने रेड कलर की साड़ी के साथ हाफ लूप बन बनाया है। इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद आप ईयर टू ईयर हेयर पार्टिंग करें और फिर उन बालों से पोनीटेल बनाएं। अब आप पोनीटेल हेयर को फोल्ड करते हुए लूप लुक दें और फिर पिन्स की मदद से इसे फिक्स करें। आप बचे हुए बालों को ऐसे ही ओपन लुक दें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
इसे ज़रूर पढ़ें-कृति सेनन से लेकर सारा अली खान के इन हेयरस्टाइल्स को बनाएं अपने समर लुक का हिस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का यह लूप्ड हेयरस्टाइल लुक बेहद ही सिंपल लेकिन चिक है। अगर आप हेयरस्टाइलिंग के मामले में बिगनर हैं, तब भी आप इस हेयरस्टाइल को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब करें और बालों की सेंटर पार्टिंग करें। अगर आप चाहें तो इस हेयरस्टाइल को पार्टिंग किए बिना भी बना सकती हैं। अब आप सारे बालों को रबर की मदद से फिक्स करें और पोनीटेल बनाएं। अब आप पोनीटेल हेयर लेंथ को घुमाते हुए लूप्ड लुक दें और फिर उन लूप्ड हेयर्स को रबर के निचले हिस्से से निकालें। साथ ही आप बालों की थोड़ी लेंथ को यूं ही नीचे रहने दें। इससे आपको एक यूनिक लुक मिलेगा। यह हाफ बन लूप्ड लुक समर्स के लिए यकीनन एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है।
एक्ट्रेस सोनम कपूरको बॉलीवुड की स्टाइल डीवा यूं ही नहीं कहा जाता। वह अपने आउटफिट और हेयरस्टाइल से हमेशा नए फैशन गोल्स सेट करती रहती हैं। इस लुक में भी सोनम ने लूप्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल को एक बेहद ही स्टाइलिश और एलीगेंट तरीके से कैरी किया है। अगर आपके लॉन्ग हेयर्स हैं तो आप सोनम कपूर के इस लूप्ड पोनीटेल लुक को रिक्रिएट करके एक गार्जियस लुक पा सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप सारे बालों की मदद से हाई पोनीटेल बनाएं। अब आप बालों को हल्का सा लूप्ड लुक देते हुए हेयर पिन की मदद से सिक्योर करें। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप फ्रंट पफ या फ्रंट ब्रेड्स भी बना सकती हैं और अपने हेयरस्टाइल में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-समर्स में स्कर्ट को डिफरेंट तरीके से करना है स्टाइल तो सनी लियोनी के इन लुक्स से लें आईडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेने लूप्ड पोनीटेल को अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बनाया है। हालांकि, उनका यह लुक काफी क्यूट है और यंग गर्ल्स सिर्फ केजुअल ही नहीं, बल्कि ऑफिस व आउटिंग के लिए भी क्रिएट कर सकती हैं। अनन्या ने पफ विद लूप्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है। आप अनन्या के इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए सबसे पहले फ्रंट हेयर्स को लेकर पफ बनाएं और फिर उसे रबर की मदद से फिक्स करें। इसके बाद आप हेयर एसेसरीज की मदद से थ्री लूप्ड लुक क्रिएट किए हैं। आखिरी में उन्होंने बालों को रैप करते हुए पोनीटेल बनाएं। बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए आप हेयर लेंथ को वेव्स लुक भी दे सकती हैं। यह आपके हेयरस्टाइल को और भी ज्यादा एलीगेंट बनाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram and Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।