कृति सेनन से लेकर सारा अली खान के इन हेयरस्टाइल्स को बनाएं अपने समर लुक का हिस्सा

अगर आप समर में अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल्स से आईडिया ले सकती हैं। 

bollywood actresses summer hairstyles m

जब गर्मियों का मौसम आता है तो लड़कियां सिर्फ अपने आउटफिट को ही चेंज नहीं करतीं, बल्कि वह अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी उतना ही फोकस करती हैं। दरअसल, उमस भरे मौसम में उनकी यह कोशिश होती है कि वह ऐसे हेयरस्टाइल का चयन करें जो ना सिर्फ उन्हें स्टाइलिश दिखाए, बल्कि गर्मी से निजात पाने में भी उन्हें मदद मिले। साथ ही उनका हेयरस्टाइल उन्हें एक डिफरेंट लुक भी दे।

हो सकता है कि आप भी इसी कोशिश में हों, लेकिन आपको यह समझ ना आ रहा हो कि आप समर में अपने बालों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने के तरीके के बारे में समझ ना आ रहा हो। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको कुछ टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप ना सिर्फ अपने लुक को खास बना पाएंगी, बल्कि इन हेयरस्टाइल्स को कॉपी करने से आपके लिए बालों को मैनेज करना भी काफी आसान हो जाएगा-

सारा अली खान

sara ali khan summer hairstyles

अगर आपको ओपन हेयर लुक पसंद है, लेकिन समर में उसे मैनेज करने में आपको परेशानी होती है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा के इस लुक को देखें। इस लुक में सारा ने बालों की मिडिल पार्टिंग करके स्ट्रेटनर की मदद से वेव्स लुक क्रिएट किया है। अपने इस ओपन हेयरस्टाइल में एक्स फैक्टर एड करने के लिए उन्होंने दोनों साइड हेयर पिन्स लगाई हैं।

इसे भी पढ़ें:कुर्ता पहनकर करना है रॉक तो सारा अली खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

आप भी किसी भी सिंपल हेयरस्टाइल को स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर एसेसरीज की मदद ले सकती हैं। सारा का यह हेयरस्टाइल आपको यंग और फेमिनिन लुक देगा। आप इसे इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ आप मेकअप को सॉफ्ट ही रखें।

कृति सेनन

kriti sanon summer hairstyles

अगर इस बार समर्स में आप अपने को लेकर थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के इस हेयरस्टाइल से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में कृति ने टू डच ब्रेड लुक कैरी किया है, जिसे आप वेस्टर्न वियर के साथ कॉलेज, आउटिंग या फिर जिम आदि में कैरी कर सकती हैं।

इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों की सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड बालों में सेक्शन पिन लगाएं और दूसरी साइड के बालों को लेकर डच ब्रेड बनाती जाएं। आखिरी में आप रबर से ब्रेड को फिक्स करें। दूसरी साइड के बालों से भी इसी तरह से डच ब्रेड बनाएं। बस आप तैयार हैं।

श्रद्धा कपूर

shraddha kapoor summer hairstyles

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का यह हेयरस्टाइल किसी भी उम्र की महिला पर अच्छा लगेगा। आप इसे पार्टी में या फिर इंडियन वियर के साथ बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने हाफ ओपन हेयर लुक रखा है।

इसे भी पढ़ें:बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी है नजदीक, तो श्रद्धा कपूर से लें वेडिंग ड्रेस इंस्पिरेशन

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप आगे से बालों का लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और हाफ हेयर्स को पीछे बांध दें। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप पीछे की तरफ पिन आदि लगाएं। वहीं बालों में टेक्सचर एड करने के लिए हेयर लेंथ को लाइट कर्ल करें।

आलिया भट्ट

alia bhatt summer hairstyle

समर में बालों को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है पोनीटेल बनाना। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने भी बालों को लो पोनीटेल लुक में स्टाइल किया है। हालांकि उन्होंने बालों को स्ट्रेट लुक देने की जगह उसमें टेक्सचर एड किया है। आप भी अपने लुक को थोड़ा यूनिक बनाने के लिए बालों को मिडिल पार्टिंग करके पोनीटेल बनाएं। इसके बाद टेक्सचराइजिंग स्प्रे और बैक कॉम्बिंग की मदद से इस लुक को रिक्रिएट करें। आप वेस्टर्न वियर के साथ यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Recommended Video

तो अब आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल को सबसे पहले कॉपी करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP