बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी है नजदीक, तो श्रद्धा कपूर से लें वेडिंग ड्रेस इंस्पिरेशन

विंटर्स में वेडिंग का मजा ही अलग होता है और लड़कियां वेडिंग में सुंदर दिखने के लिए अलग-अलग ड्रेस ट्राई करती हैं। वेडिंग में परफेक्ट दिखने के लिए आप श्रद्धा कपूर से टिप्स ले सकती हैं-

shraddha wedding looks main

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोविंग है, क्योंकि वह आए दिन फैशन और ब्यूटी टिप्स देती रहती हैं। वेडिंग सीजन में हर लड़की परफेक्ट दिखना चाहती है, जिसके लिए ड्रेस, ज्वेलरी और मेकअप पर पूरा ध्यान देती है। अगर आने वाले दिनों में आपकी बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी है, तो उनके हर फंक्शन के लिए आप श्रद्धा कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्रद्धा कपूर के वॉरड्रोब में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी ड्रेस हैं और वह उन्हें बेहद अलग तरीके से कैरी करती हैं।

पीली साड़ी

shraddha wedding looks inside

श्रद्धा कपूर ने पीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें सिल्वर कलर से एंब्रॉयडरी की गई है और बॉर्डर में मिरर वर्क किया गया है। अगर ब्लाउज की बात की जाए, तो श्रद्धा ने पीले रंग का कट स्लीव्स एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। लाइट मेकअप और मांगटीका के साथ श्रद्धा ने वेवी हेयरस्टाइल कैरी किया है। इस तरह की साड़ी आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की हल्दी में पहन सकती हैं।

मल्टी कलर एंब्रॉयडरी लहंगा

shraddha wedding looks inside

संगीत फंक्शन में हर लड़की ग्रीन या मल्टी कलर की ड्रेस कैरी करना पसंद करती है। श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, जिसमें नीचे की ओर मल्टी कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। श्रद्धा कपूर ने मल्टी कलर का एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है, जिसके साथ हैवी चांदबालियां कैरी की हैं। साइड फ्रेंच हेयरस्टाइल के साथ श्रद्धा ने अपने लुक को पूरा किया है।

इसे जरूर पढ़ें: Wedding Fashion: 5 मांग टीका डिजाइन्स जो दुल्हन को देंगे Minimalistic लुक

ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगा

shraddha wedding looks inside

श्रद्धा कपूर के पास ट्रेडिशनल लहंगे एक से एक हैं, जिनसे वेडिंग के लिए आइडिया लिया जा सकता है। इस फोटो में श्रद्धा कपूर ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है, जिसमें सिल्वर कलर की हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल के साथ श्रद्धा ने बालों में सिल्वर हेयरपिन लगाई है। इस तरह का लहंगा आप शादी या सगाई में कैरी कर सकती हैं।

पर्पल बनारसी साड़ी

shraddha wedding looks inside

पर्पल के साथ ग्रीन और गोल्डन एवरग्रीन हैं, यह कॉम्बिनेशन आपको तारीफ दिलाने के लिए काफी है। श्रद्धा कपूर ने पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसके साथ ग्रीन कलर का स्लीव्स वाला ब्लाउज पेयर किया है। अगर आप बनारसी साड़ी स्टाइल करने के बारे में सोच रहगी हैं, तो गोल्डन कलर के झुमकों के साथ हैवी नेकपीस बेहद अच्छे दिखेंगे। ब्लैक स्मोकी आई लुक और न्यूड कलर की लिपस्टिक श्रद्धा को एक परफेक्ट लुक दे रही है।

इसे जरूर पढ़ें:डेड नाइट पर पहनना है कुछ खास तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

व्हाइट चिकनकारी शरारा

shraddha wedding looks inside

शादी के दिन जब दुल्हन पूजा के लिए जाती है, तो उसमें भी आपको एक परफेक्ट लुक कैरी करना होता है। इसके लिए आप श्रद्धा कपूर के चिकनकारी कुर्ती और शरारा से आइडिया ले सकती हैं। श्रद्धा ने इस फोटो में व्हाइट कलर का चिकनकारी एंब्रॉयडरी शरारा और कुर्ती पहने हैं, जो दिखने में एलीगेंट लग रहे हैं। डायमंड इयरिंग और ब्लैक स्मोकी आई लुक श्रद्धा पर बेहद जंच रहे हैं।

रेड ड्रेस

shraddha wedding looks inside

कॉकटेल पार्टी में एंजॉएमेंट की बात ही अलग होती है, इसलिए उसमें सुंदर दिखना भी जरूरी है। श्रद्धा कपूर ने रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहनी है, जिसमें एक तरह फ्लेयर दी गई है। श्रद्धा ने ब्लैक हाईहील्स के साथ सिल्वर स्मोकी आई लुक कैरी किए हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ कर्ली हेयर बेहद खूबसूरत दिखते हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।

रेड और गोल्डन लहंगा

shraddha wedding looks inside

शादी के दिन दुल्हन के बाद ब्राइड मेड्स पर ही सबका ध्यान जाता है, इसलिए आपका परफेक्ट दिखना जरूरी है। अपनी बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में आप रेड कलर का लहंगा पहन सकती हैं, जिसमें हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई हो। श्रद्धा कपूर ने डीप नेक और फुल स्लीव्स का ब्लाउज कैरी किया है, जिसके साथ गोल्डन रेड लहंगा बेहद खूबसूरत दिख रहा है। हैवी नेकपीस और माथापट्टी के साथ श्रद्धा का यह लुक बेहद खास लग रहा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP