समर वेडिंग सीजन के आते ही मार्केट में नए-नए फैशन ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए इस वेडिंग सीजन आउटफिट्स में कई विकल्प मौजूद हैं। डिजाइनर साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के अलावा इस वेडिंग सीजन महिलाएं शरारा कुर्ता भी पहन सकती हैं।
हालांकि, शरारा-कुर्ता का ट्रेंड नया नहीं है, मगर अब इसमें कई वैरायटी, डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी कई लेटेस्ट शरारा लुक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं, जिन्हें देख कर आप स्टाइलिंग टिप्स भी ले सकती हैं।
इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित का भी लेटेस्ट शरारा-कुर्ता लुक नजर आ रहा है। फैशन डिजाइनर तमन्ना पंजाबी कपूर के डिजाइन किए हुए शरारा-कुर्ता सूट में माधुरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पीले रंग के इस शरारा-कुर्ता सूट को आप किसी हल्दी पार्टी में पहन सकती हैं और माधुरी के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। माधुरी ने इस शरारा-कुर्ता के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा कैरी किया है और हैवी चोकर सेट पहन कर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
वैसे माधुरी दीक्षित ही नहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनके शरारा-कुर्ता लुक को देख कर आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। चलिए कुछ लेटेस्ट लुक्स हम आपको दिखाते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्स
इस तस्वीर में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ ने फैशन डिजाइनर नवनीत सिद्धू द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहतरीन शरारा-कुर्ता पहना है। आइवरी और फ्यूशिया पिंक कलर के इस शरारा-कुर्ते पर हैवी एम्ब्रॉयडरी, पर्ल और लेस वर्क किया गया है। इसके साथ आमना ने मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है। इतने हैवी शरारा-कुर्ता को वैडिंग पार्टी में पहना जा सकता है। इस तरह का शरारा-कुर्ता आप भी किसी अच्छे बुटीक डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप- अगर आप हैवी वर्क वाला शरारा-कुर्ता पहन रही हैं तो कोशिश करें कि इसके साथ ज्वेलरी लाइट वेट की ही पहने। यदि आप भारीभरकम ज्वेलरी पहन लेती हैं तो लुक बेहद गॉडी लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: 'केप्स' को अपने आउटफिट के साथ कैसे करें स्टाइल, जानें टिप्स
शरारा-कुर्ता को जरूरी नहीं है कि आप किसी डिजाइनर कुर्ते के साथ ही पेयरअप करें। आप शॉर्ट कुर्ती या फिर क्रॉप टॉप के साथ भी शरारा को क्लब कर सकती हैं। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिजाइनर रिति अरनेजा द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लू शरारा पहना है। इस शरारा पर उन्होंने अंगरखा स्टाइल शॉर्ट कुर्ती पहनी है। इस तरह के आउटफिट को आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप- अपने लुक को इनहैंस करने के लिए आप लाइट वेट की ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह के शरारा कर्ता के साथ आपको दुपट्टे की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस गौहर खान ने फैशन डिजाइनर रेनू टंडन द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत पिस्ता ग्रीन शरारा सेट पहना हुआ है। अगर आप भी गौहर की तरह हैवी शरारा सेट पहन रही हैं तो इस तरह के शरारा सूट के साथ दुपट्टे की ड्रेपिंग इस अंदाज में करें कि आपके शरारा सेट की खूबसूरती छुपे नहीं।
स्टाइलिंग टिप- आपको हैवी शरारा-कुर्ता सूट के साथ हमेशा नेट का दुपट्टा ही कैरी करना चाहिए। नेट के दुपट्टे को कैरी करना भी आसान रहता है और उससे शरारा सेट की खूबसूरती भी झलकती रहती है।
उम्मीद है कि आपको शरारा-कुर्ता की यह स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।